Sunday 22 February 2015

Knowledge of computer Hindi GK

कंप्यूटर की महत्वपूर्ण जानकारी।
1. सबसे पहला मिनी कंप्यूटर कब बनाया गया था?
उत्तर : 1965

2. ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रमुख उदाहरण क्या है?
उत्तर : लाइनक्स

3. टैब एलाइनमेंट के कितने प्रकार होते हैं?
उत्तर : 5

4. ई-मेल सेवा सर्वप्रथम किस प्रमुख कंपनी ने प्रारंभ की थी?
उत्तर : हॉटमेल

5. BCD की फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर : Binary Coded Decimal

6. PASCAL लैंग्वेज के आविष्कार कौन थे?
उत्तर : Niklaus writh

7. वोलेटाइल मेमरी का एक प्रमुख उदाहरण है?
उत्तर : RAM

8. एमएस वर्ड में करेंट डेट डालने के लिए किन शॉर्टकट ‘कीज’ का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : Alt+Shift+D

9. CGA की फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर : Color Graphics Adapter

10. हेक्साडेसिमल नंबर सिस्टम का बेस क्या होता है?
उत्तर : 16

11. माइक्रोप्रोसेसर का आविष्कार किसने किया था?
उत्तर : Marcian E Huff

12. 1980 में किस कंपनी ने घरेलू उपयोग के लिए पर्सनल कंप्यूटर का निर्माण किया?
उत्तर : IBM

13. MOSAIC किसका उदाहरण है?
उत्तर : वेब ब्राउजर

14. छोटे एप्लीकेशन प्रोग्राम, जो वेबपेज पर चलते हैं या एनिमेशन प्रोवाइड करते हैं, क्या कहलाते हैं?
उत्तर : फ्लैश

15. एमएस वर्ड में लाइन के बीच डबल स्पेसिंग देने के लिए किन शॉर्टकट ‘कीज’ का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : Ctrl+2


Source of Indian Constitution

भारतीय संविधान के स्रोत : सामान्य ज्ञान
● भारतीय संविधान संसदीय प्रणाली किस देश के संविधान से ली गई है
— इंग्लैंड

● भारतीय संविधान का कौन-सा लक्षण आयरिश संविधान से अनुप्रेरित है
— नीति-निर्देशक तत्व

● भारतीय संविधान का सबसे बड़ा एकाकी स्त्रोत कौन-सा है
— गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1935

● भारतीय संविधान की संघीय व्यवस्था किस देश की संघीय व्यवस्था से समानता रखती है
— कनाडा

● संविधान में समवर्ती सूची की प्रेरणा कहाँ से ली गई है
— ऑस्ट्रेलिया

● भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को किस देश से लिया गया है
— रुस के संविधान से

● राज्य में कलेक्टर का पद औपनिवेशिक शासन ने किस देश से उधार लिया था
— इंग्लैंड से

● ‘कानून के समक्ष समान संरक्षण’ वाक्य कहाँ से लिया गया है
— संयुक्त राज्य अमेरिका से

● सर्वोच्च न्यायालय की व्यवस्था भारतीय संविधान ने किस देश के संविधान से ली है
— संयुक्त राज्य अमेरिका

● भारतीय संविधान की संशोधन प्रक्रिया किस देश के संविधान से प्रभावित है
— दक्षिण अफ्रीका

● ‘विधि के समक्ष समता’ कहाँ से ली गई है
— इंग्लैंड से

● वह संवैधानिक दस्तावेज कौन-सा है जिसका भारतीय संविधान तैयार करने में गहरा प्रभाव पड़ा
— भारत सरकार अधिनिमय 1935

● भारत के राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियाँ किस देश से ली गई हैं
— जर्मनी के वीमार संविधान से

● भारत के सविधान में मूल अधिकार किस देश के संविधान से प्रेरित है
— संयुक्त के वीमर संविधान से

● संविधान में ‘कानून द्वारा स्थापित’ शब्दावली किस देश के संविधान से ली गई है
— संयुक्त राज्य अमेरिका

● प्रस्तावना की भाषा किस देश से ली गई है
— ऑस्ट्रेलिया

Give a small Civics GK test on this topic Now

20 mantra of success

सफलता के 20 मँत्र "
1.खुद की कमाई से कम खर्च हो ऐसी जिन्दगी बनाओ..!

2. दिन मेँ कम से कम 3 लोगो की प्रशंसा करो..!

3. खुद की भुल स्वीकारने मेँ कभी भी संकोच मत करो..!

4. किसी के सपनो पर हँसो मत..!

5. आपके पीछे खडे व्यक्ति को भी कभी कभी आगे जाने का मौका दो..!

6. रोज हो सके तो सुरज को उगता हुए देखे..!

7. खुब जरुरी हो तभी कोई चीज उधार लो..!

8. किसी के पास से कुछ जानना हो तो विवेक से दो बार...पुछो..!

9. कर्ज और शत्रु को कभी बडा मत होने दो..!

10. ईश्वर पर पुरा भरोसा रखो..!

11. प्रार्थना करना कभी मत भुलो,प्रार्थना मेँ अपार शक्ति होती है..!


12. अपने काम से मतलब रखो..!

13. समय सबसे ज्यादा कीमती है, इसको फालतु कामो मेँ खर्च मत करो..

14. जो आपके पास है, उसी मेँ खुश रहना सिखो..!

15. बुराई कभी भी किसी कि भी मत करो, क्योकिँ बुराई नाव मेँ छेद समान है,बुराई छोटी हो बडी नाव तो डुबो ही देती है..!

16. हमेशा सकारात्मक सोच रखो..!

17. हर व्यक्ति एक हुनर लेकर पैदा होता है बस उस हुनर को दुनिया के सामने लाओ..!

18. कोई काम छोटा नही होता हर काम बडा होता है जैसे कि सोचो जो काम आप कर रहे हो अगर वह काम आप नही करते हो तो दुनिया पर क्या असर होता..?

19. सफलता उनको ही मिलती है जो कुछ करते है

20. कुछ पाने के लिए कुछ  खोना नही बल्कि कुछ करना पडता ह

Tuesday 17 February 2015

Important Knowlage about India in hindi

भारत का राष्ट्रीय ध्वज - तिरंगा
भारत का राष्ट्रीय गान - जन-गन-मन
भारत का राष्ट्रीय गीत - वन्दे मातरम्
भारत का राष्ट्रीय चिन्ह - अशोक स्तम्भ
भारत का राष्ट्रीय पंचांग - शक संवत
भारत का राष्ट्रीय वाक्य - सत्यमेव जयते
भारत की राष्ट्रीयता - भारतीयता
भारत की राष्ट्र भाषा - हिंदी
भारत की राष्ट्रीय लिपि - देव नागरी
भारत के राष्ट्र पिता - महात्मा गाँधी
भारत का राष्ट्रीय पुरस्कार - भारत रत्न
भारत का राष्ट्रीय सूचना पत्र - श्वेत पत्र
भारत की राष्ट्रीय मुद्रा - रूपया
भारत की राष्ट्रीय नदी - गंगा
भारत का राष्ट्रीय पक्षी - मोर
भारत का राष्ट्रीय पशु - बाघ
भारत का राष्ट्रीय फूल - कमल
भारत का राष्ट्रीय फल - आम
भारत की राष्ट्रीय योजना - पञ्च वर्षीय योजना
भारत का राष्ट्रीय खेल - हॉकी
भारत की राष्ट्रीय मिठाई - जलेबी
भारत के राष्ट्रीय पर्व
२६ जनवरी (गणतंत्र दिवस),
१५ अगस्त (स्वतंत्रता दिवस)

Monday 16 February 2015

Know Space radiation in Hindi

अंतरिक्षीय विकिरण

अंतरिक्षीय विकिरण के रूप में एक महत्वपूर्ण खोज सन् 1964 में विल्सन व पेनजिऑस द्वारा की गई जिसने ब्रह्मïांड को खंगालने की एक नई विधा हमारे हाथ में पकड़ा दी। विकिरण की सर्वव्यापकता व निरंतरता इस बात की गवाह है कि आकाशगंगाओं, इनके झुण्डों और ग्रहों आदि जैसी संरचना निर्मित होने के भी बहुत पहले अतीत काल से ही विकिरण चला आ रहा है। इस सहज प्रवाह के कारण हम विकिरण के गुणों की प्रामाणिक पहचान कर सकते हैं। इस कार्य को ठीक से करने के लिए सन् 1989 में पृथ्वी की कक्षा में एक कॉस्मिक बैकग्राउंड एक्सप्लोरर उपग्रह भेजा गया। यह प्रारंभिक ब्रह्मïांड द्वारा उत्सर्जन का परीक्षण करने में सफल रहा। ब्रह्मांडका लगातार प्रसार हो रहा है और शुरुआती समय की अपेक्षा यह विकिरण सतरंगी पट्टी के सूक्ष्म तरंगीय हिस्से में दिखाई देने वाले तरंगदैध्र्य के परे लाल रंग की तरफ झुका था। विल्सन व पेनजिऑस द्वारा अन्वेषित सूक्ष्म तरंगीय आकाश हमारी अपनी आकाशगंगा के स्तर को छोड़कर पूरी तरह शांत था। लेकिन इस स्तर के ऊपर व नीचे के विकिरण में कोई उतार-चढ़ाव नहीं था। कॉस्मिक बैकग्राउंड एक्सप्लोरर यानि कोबे (ष्टह्रक्चश्व) उपग्रह ने बहुत हल्का उतार-चढ़ाव दर्ज किया है। फिर भी सूक्ष्म तरंगीय विकिरण हलचल मुक्त ही है। यह उतार-चढ़ाव- एक लाख में एक भाग-बिग बैंग के लगभग चार लाख साल बाद प्रारंभिक ब्रह्मïांड के तापमान में हुए बदलाव का प्रभाव है। सन् 2001 में कोबे से 100 गुना अधिक संवेदनशील उपग्रह के सहारे वैज्ञानिकों ने अधिक आँकड़ों को समेटे एक सूक्ष्म तरंगीय आसमान का मानचित्र तैयार किया। इसमें भी बहुत हल्का उतार-चढ़ाव पाया गया, जो नवजात ब्रह्मांडमें पदार्थों के इकट्ठे होने की ओर संकेत करता है। अरबों साल में ये पदार्थ सघन हुए और गुरुत्व बल के प्रभाव से चारों तरफ के अधिकाधिक पदार्थों को अपनी ओर खींचने लगे। यह प्रक्रिया आगे बढ़ते हुए आकाशगंगाओं तक जा पहुँची। नजदीकी आकाशगंगाओं के समूह से अन्तहीन जाल जैसी संरचनाएं बन गई। यह बीज ब्रह्मांडके जन्म के समय ही पड़ा और काल के प्रवाह में अरबों-खरबों आकाशगंगाओं का वटवृक्ष खड़ा हुआ जिन्हें आज हम देख रहे हैं। उपग्रहीय अवलोकन ने कुछ और अज्ञात, अनजाने तथ्यों के साथ-साथ अदृश्य पदार्थ के अस्तित्व को भी प्रमाणित किया।
ब्रह्मांडकाभविष्य
ब्रह्मांडका आने वाले समय में क्या भविष्य क्या है, सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न है? क्या अनंत ब्रह्म्ïाांड अनंतकाल तक विस्तार लेता ही जाएगा? सैद्धांतिक दृष्टिï से इस बारे में तीन तस्वीरें उभरती हैं। सुदूर में अदृश्य व दृश्य पदार्थ के वर्चस्व मे गुरुत्व बल भारी पड़ा और ब्रह्मांडके फैलने की गति धीमी हुई। ब्रह्मांडके बढ़ते आकार में धीरे-धीरे पदार्थों की ताकत घटने लगी और अदृश्य ऊर्जा रूपी विकर्षण शक्ति अपना प्रभाव जमाने लगी। फलत: ब्रह्मांडके फैलने की दर तेज हुई। अगले 100 अरब साल तक यदि यह दर स्थिर भी रहे तो बहुत सी आकाशगंगाओं का अंतिम प्रकाश भी हम तक नहीं पहुँच पाएगा। अदृश्य ऊर्जा का प्रभुत्व बढऩे पर फैलने की दर तेज होती हुई आकाशगंगाओं, सौर परिवार, ग्रहों, हमारी पृथ्वी और इसी क्रम में अणुओं के नाभिक तक को 'नष्टï-भ्रष्टïÓ कर देगी। इसके बाद क्या होगा इसकी कल्पना करना भी मुश्किल है। लेकिन यदि अदृश्य ऊर्जा के पतन से पदार्थों का साम्राज्य पुन: स्थापित होता है यानि पदार्थ सघन होकर गुरुत्वीय प्रभाव को और अधिक बलशाली बना देते हैं तो दूरस्थ आकाशगंगाएँ भी हमें आसानी से नजर आने लगेंगी। यदि अदृश्य ऊर्जा ऋणात्मक हो जाती है तो ब्रह्मïांंड पहले धीरे-धीरे और फिर तेजी से अपने आदिस्वरूप के छोटे बिंदु में सिमटने के लिए विवश होगा। निर्वात भौतिकी या शून्यता ब्रह्मïांंड का भविष्य निश्चित करेगी। अमेरिकी ऊर्जा विभाग और नासा ने मिलकर अंतरिक्ष आधारित एक अति महत्वकांक्षी परियोजना 'ज्वाइंट डार्क एनर्जी मिशनÓ का प्रस्ताव रक्खा है। अगले दशक में पूर्ण होने वाली इस परियोजना में दो मीटर व्यास की एक अंतरिक्षीय दूरबीन स्थापित की जानी है। यूरोपीय स्पेस एजेंसी ने भी 2007 में प्लांक अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित किया है। यह अंतरिक्ष यान प्रारम्भिक अंतरिक्षीय विकिरण का अध्ययन अधिक गहराई और सूक्ष्मता से कर सकता
है।

Know solar system in Hindi

सौरमण्डल
सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने वाले ग्रहों, उपग्रहों, धूमकेतुओं, क्षुद्रग्रहों तथा अन्य अनेक आकाशीय पिण्डों के समूह या परिवार को सौरमण्डल कहते हैं। कोई भी ग्रह एक विशाल, ठंडा खगोलीय पिण्ड होता है जो एकनिश्चित कक्षा में अपने सूर्य की परिक्रमा करता है। सूर्य हमारे सौरमण्डल का केंद्र है, जिसके चारों ओर ग्रह- बुध, शुक्र, मंगल, पृथ्वी, बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेप्च्यून चक्कर लगाते हैं। अधिकतर ग्रहों के उपग्रह भी होते हैं जो अपने ग्रहों की परिक्रमा करते हैं। प्लूटो से ग्रह का दर्जा छीन लिया गया था, जिसकी वजह से अब हमारे सौर मण्डल में मात्र 8 ही ग्रह रह गये हैं। हमारे सौरमण्डल के ग्रहों का विभाजन आंतरिक ग्रहों और बाह्य ग्रहों के रूप में किया गया है। आंतरिक ग्रह (ञ्जद्गह्म्ह्म्द्गह्यह्लद्गह्म्द्बड्डद्य) हैं- बुध, शुक्र, पृथ्वी और मंगल। आंतरिक ग्रहों का निर्माण धात्विक तत्वों एवँ कठोर पाषाणों से हुआ है। इन ग्रहों का घनत्व अत्यन्त उच्च होता है। इसमें पृथ्वी सबसे बड़ा ग्रह है। बाह्य (ह्रह्वह्लद्गह्म्) ग्रह-बृहस्पति, शनि, यूरेनस और नेप्च्यून अत्यन्त विशाल हैं। इनका निर्माण प्राय: हाइड्र्रोजन व हीलियम गैसों से हुआ है। ये सभी ग्रह अत्यन्त द्रुतगति से घूमते हैं।

What is Mercury? Explain in Hindi.

बुध (mercury)
बुध सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह है। यह भी एक तथ्य है कि बुध के तापमान में काफी विविधता रहती है। जहाँ इसके सूर्य प्रकाशित भाग का तापमान 450ष् होता है वहीं अंधेरे भाग का तापमान -1800ष् तक गिर जाता है। बुध, सूर्य की परिक्रमा 88 दिनों में 30 मील/सेकेंड की रफ्तार से करता है। बुध के रात व दिन काफी लम्बे होते हैं। यह अपने अक्ष पर एक परिक्रमण 59 दिनों में पूरा करता है।
शुक्र (Venus)
शुक्रके वायुमंडल के मुख्य अवयव कार्बन डाईऑक्साइड और नाइट्रोजन हैं जो क्रमश: 95 एवं 2.5 प्रतिशत हैं। शुक्र के वायुमंडल का निर्माण घने बादलों से हुआ है। इन बादलों में सल्फ्यूरिक अम्ल एवँ जल के कण पाये जाते हैं। शुक्र के रात-दिन के तापमान में अंतर नहीं होता है। यह ग्रह सूर्य एवं चंद्रमा के बाद सौरमण्डल का सबसे चमकीला खगोलीय पिण्ड है।
यह 224.7 दिनों में सूर्य का एक परिक्रमण करता है। सोवियत अंतरिक्षयान 'बेनेरा 3Ó शुक्र की सतह पर उतरने वाला प्रथम मानव निर्मित उपग्रह बना। सन् 1989 में भेजे गए 'मैगेलानÓ नामक अंतरिक्षयान ने शुक्र पर 1600 ज्वालामुखियों का पता लगाया और यहाँ की ऊंची पहाडिय़ों के भी चित्र लिए।
मंगल (Mars)
मंगल के वायुमंडल में 95 प्रतिशत कार्बन डाईऑक्साइड, 3 प्रतिशत नाइट्रोजन, 2 प्रतिशत ऑर्गन गैस पाई जाती हैं। मिट्टी में आयरन ऑक्साइड होने की वजह से यह ग्रह लाल रंग का दिखाई देता है।मंगल का एक दिन 24 घण्टे 37 मिनट के बराबर होता है। यह पृथ्वी के एक दिन के लगभग बराबर है। किंतु इसका एक वर्ष लगभग 686 दिनों का होता है। मंगल अत्यन्त ठंडा ग्रह है जिसका औसत तापमान -90ष् से -230ष् तक होता है। मंगल का वायुमंडल अत्यन्त विरल है। मंगल पर अक्सर धूल भरी आंधियाँ चलती हैं। मंगल ग्रह का सबसे विस्मयकारी तथ्य है कि यहाँ कभी महासागर स्थित थे और यहां का वायुमंडल काफी घना था। इस वायुमंडल की उपस्थिति का कारण ज्वालामुखियों से निकलने वाली गैसें रही होंगी। इस वायुमण्डल के कारण इसकी सतह पर जल उपस्थित रहा होगा। अंतरिक्षयान 'पाथफाइंडरÓ द्वारा भेजे गए चित्रों से ज्ञात हुआ है कि करोड़ों वर्ष पूर्व मंगल पर जल अत्याधिक मात्रा में पाया जाता था। नासा के 'मार्स ग्लोबल सर्वेयरÓ ने मंगल की विषुवत रेखा के निकट प्राचीन पनतापीय प्रणालव के स्पष्टï प्रमाण प्रस्तुत किए हैं।

What is Jupiter? Explain in Hindi

बृहस्पति (jupiter)

बृहस्पति के वायुमंडल का निर्माण 89 प्रतिशत आणविक हाइड्रोजन और 11 प्रतिशत हीलियम से हुआ है। बृहस्पति सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है। इसका द्रव्यमान सौरमंडल के अन्य सभी ग्रहों के कुल द्रव्यमान से 2.5 गुना अधिक है। इसमें 1300 पृथ्वी समा सकती हैं। यह अपनी धुरी पर एक चक्कर अत्यन्त तीव्र गति से 9 घण्टे 55 मिनट में पूरा करता है। सूर्य की परिक्रमा यह लगभग 12 वर्षों में पूरी करता है। वैज्ञानिकों के अनुसार यह इतना विशाल ग्रह है कि तारा बन सकता था। 'वॉयजर 1Ó नामक अंतरिक्षयान से भेजे गए चित्रों से एक महत्वपूर्ण जानकारी यह प्राप्त हुई कि शनि की भांति बृहस्पति का भी एक छल्ला है जो उसकी सतह से 300,000 किमी. दूरी तक फैला है। वैज्ञानिकों के अनुसार इसके उपग्रह 'यूरोपाÓ की बर्फीली सतह के नीचे मौजूद पानी जीवन का पोषक हो सकता है।हमारे सौरमण्डल में संभवत: सबसे बड़ी संरचना बृहस्पति का चुम्बकीयमंडल । यह अंतरिक्ष का वह क्षेत्र है, जहाँ बृहस्पति का चुम्बकीय क्षेत्र स्थित है। बृहस्पति के अभी तक खोजे गए 61 उपग्रहों में से 21 उपग्रहों की खोज 2003 में की गई। इसके चार मुख्य चंद्रमाओं- इयो, यूरोपा, गैनीमीड और कैलिस्टो की खोज गैलीलियो ने 1610 में की थी।
शनि (Saturn)
शनि सौरमण्डल का छठवाँ एवँ बृहस्पति के पश्चात् सबसे विशाल ग्रह है। बृहस्पति की भांति ही शनि का निर्माण हाइड्रोजन, हीलियम एवँ अन्य गैसों से हुआ है। सौरमण्डल का दूसरा सबसे विशाल ग्रह होने के बावजूद इसका द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान का 95 गुना है और घनत्व 0.70 ग्राम प्रति घन सेमी. है। शनि की उच्च चक्रण गति (प्रत्येक 10 घण्टे, 12 मिनट में एक) उसे सभी ग्रहों में सबसे ज्यादा चपटा बनाते हैं। वॉयजर 1Ó अंतरिक्षयान ने शनि के छल्लों की सँख्या 1,000 निर्धारित की थी। लेकिन अब इसके छल्लों की सँख्या एक लाख निर्धारित की गई है। इन छल्लों का निर्माण बर्फ के कणों से हुआ है। अभी तक शनि के 31 ज्ञात उपग्रह हैं। इसका सबसे बड़ा उपग्रह 'टाइटनÓ है। यह सौरमण्डल का ऐसा अकेला उपग्रह है जिस पर वायुमंडल की उपस्थिति है।
यूरेनस (uranus)
यूरेनस की खोज 1781 ई. में सर विलियम हर्शेल ने की थी। इसकी सूर्य से माध्य दूरी 286.9 करोड़ किमी. है। यह अपनी धुरी पर 970 पर झुका हुआ है और इसके इस अप्रत्याशित झुकाव की वजह से ध्रुवीय क्षेत्रों को एक वर्ष के दौरान अधिक सूर्य की किरणें मिलती हैं। एक यूरेनस वर्ष 84 पृथ्वी वर्षों के बराबर होता है। मीथेन की उपस्थिति की वजह से ग्रह का रंग हल्का हरा है। यह एकमात्र ऐसा ग्रह है जो एक ध्रुव से दूसरे ध्रुव तक अपनी प्रदक्षिणा कक्षा में लगातार सूर्य के सामने रहता है।
नेप्च्यून (neptune)
नेप्च्यून, सूर्य से औसतन 2.8 अरब मील की दूरी पर स्थित है और 165 वर्षों में सूर्य की एक परिक्रमा पूरी करता है। नेप्च्यून सौरमंडल का आठवाँ ग्रह है। इसके वायुमंडल के मुख्य अवयव हाइड्रोजन और हीलियम हैं। वायुमंडल में मीथेन की उपस्थिति की वजह से इसका रंग हल्का नीला है। अभी तक नेप्च्यून के 11 ज्ञात चंद्रमा हैं। ट्राइटन इसका सबसे बड़ा उपग्रह है। ट्राइटन की विशेषता है कि यह नेप्च्यून की दिशा के विपरीत परिक्रमण करता है। 'वॉयजर 2Ó ने नेप्च्यून पर कई काले धब्बे पाए थे।इसमें से सबसे बड़ा धब्बा पृथ्वी के आकार का है।

What is Sun? Explain in Hindi

सूर्य (Sun) What is Sun? Explain in Hindi

सूर्य अन्य तारों की भांति गर्म गैस का गोला है और सौरमण्डल का केंद्र है। यद्यपि सूर्य अन्य तारों की तुलना में औसत आकार का बताया जाता है, किंतु 'मिल्की वेÓ आकाशगंगा के 80 प्रतिशत तारों की तुलना में सूर्य का द्रव्यमान और चमक ज्यादा है। इसके गर्भ में स्थित हाइड्रोजन गैस सदैव हीलियम गैस में परिवर्तित होती रहती है। इस प्रक्रिया की वजह से सूर्य से प्रकाश एवँ ऊर्जा का उत्सर्जन होता है। सूर्य का 95 प्रतिशत हिस्सा हाइड्रोजन से निर्मित है। इसके केंद्र में हीलियम का एक क्रोड स्थित है। इस क्रोड के चारों ओर प्रत्येक सेकेण्ड सूर्य का 40 लाख टन पदार्थ ऊर्जा में परिवर्तित हो जाता है। सूर्य में नाभिकीय संलयन से प्रत्येक सेकेण्ड 60 करोड़ टन हाइड्रोजन हीलियम गैस में परिवर्तित हो जाता है। यह प्रक्रिया अगले 5 अरब वर्षों तक चलती रहेगी। पृथ्वी की भांति सूर्य के भी कई स्तर होते हैं। पृथ्वी से दिखाई देने वाले भाग को सूर्यमण्डल (क्कद्धशह्लशह्यश्चद्धद्गह्म्द्ग) कहते हैं। सूर्यमण्डल का ऊपरी भाग जो गुलाबी गैसों का बना है, को वर्णमण्ड) कहते हैं। यह सदैव एक स्थिर गति में रहता है। अक्सर वर्णमण्डल से 100,000 मील लम्बी सौर अग्नि ्कलती है। वर्णमण्डल के ऊपर एक विशाल आभामंडल होता है, इसे सिर्फ सूर्यग्रहण के समय देखा जा सकता है। इसे परिमंडल कहते हैं।

चंद्रमा (moon)What is Moon? Explain in Hindi

चंद्रमा पृथ्वी का एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह है। इसका व्यास पृथ्वी के व्यास का 1/4 है। (2,160 मील या 3,476 किमी. है)। इसकी गुरूत्वाकर्षण शक्ति पृथ्वी की गुरूत्वाकर्षण शक्ति के छठवें भाग के बराबर है। चंद्रमा द्वारा पृथ्वी का परिक्रमा पथ वृत्ताकार न होकर अंडाकार है। चंद्रमा, पृथ्वी की परिक्रमा 27.3 दिन में पूरी करता है। चंद्रमा पर वायुमंडल की उपस्थिति नहीं है, क्योंकि इसका क्षीण गुरूत्वाकर्षण बल वायुमंडल के निर्माण में असमर्थ है। जनवरी 1998 में प्रक्षेपित किए गए 'लूनर प्रॉस्पेक्टरÓ अंतरिक्षयान द्वारा भेजे गए चित्रों से ज्ञात होता है कि चंद्रमा के ध्रुवों के विशाल गढ्ढों में लगभग 3 अरब मीट्रिक टन बर्फ दबी हुई है। यह जल संभवत: धूमकेतु के चंद्रमा की सतह पर टकराने की वजह से उत्पन्न हुआ होगा।

पृथ्वी (Earth) What is Earth? Explain in Hindi

पृथ्वी के वायुमंडल का निर्माण 79 प्रतिशत नाइट्रोजन, 21 प्रतिशत ऑक्सीजन, 1 प्रतिशत जल एवँ 0.3 प्रतिशत ऑर्गन से हुआ है। पृथ्वी, सूर्य से तीसरा ग्रह है और यह सौरमंडल का अकेला ऐसा ग्रह है, जहां जीवन की उपस्थिति है। अंतरिक्ष से देखने पर पृथ्वी नीले-सफेद रंग के गोले के रूप में दिखाई देती है। पृथ्वी की सूर्य से माध्य दूरी 9.3 करोड़ मील है। यह सूर्य की परिक्रमा 67,000 मील प्रति घण्टे की रफ्तार से करती हुई एक परिक्रमा पूरी करने में 365 दिन, 5 घण्टे, 48 मिनट और 45.51 सेकेण्ड का समय लेती है। अपनी धुरी पर एक परिक्रमण 23 घण्टे, 56 मिनट और 4.09 सेकेण्ड में पूरा करती है। पृथ्वी पूर्णतया गोलाकार नहीं है। इसका विषुवत रेखा पर व्यास 9,727 मील और ध्रुवों पर व्यास इससे कुछ कम है।
इसका अनुमानित द्रव्यमान 6.6 सेक्सटिलियन टन है एवँ औसत घनत्व 5.52 ग्राम प्रति घन सेमी. है। पृथ्वी का क्षेत्रफल 196,949,970 मील है। जिसका 3/4 भाग जल है।
हाल की खोजों में वैज्ञानिकों को ज्ञात हुआ कि पृथ्वी का क्रोड पूर्णतया गोलाकार नहीं है। पृथ्वी के क्रोड के एक्स-रे चित्रों से ज्ञात होता है कि वहाँ 6.7 मील ऊँचे पर्वत एवँ इतनी ही गहरी घाटियाँ मौजूद हैं।

What are Electricity? Explain in Hindi

Electricity ( इलेक्ट्रिसिटी क्या हैं  )
आज से हजारों वर्ष पूर्व करीब 600 ई. पू. में यूनान के वैज्ञानिक थेल्स ने पाया कि जब अम्बर नामक पदार्थ को ऊन के किसी कपड़े से रगड़ा जाता है तो उसमें छोटी-छोटी वस्तुओं को अपनी ओर आकर्षित करने का गुण आ जाता है। वह गुण जिसके कारण पदार्थ विद्युतमय होते हैं, 'विद्युत' (electricty) कहलाता है। जब आवेश किसी तार या चालक पदार्थ में बहता है तो उसे धारा विद्युत (current electricity) कहते हैं। आवेश दो प्रकार के - धनात्मक आवेश (+ve charge) व ऋणात्मक आवेश (-ve charge) होते हैं।
चालक तथा अचालक पदार्थ (Conductors & non- conductors)
जिन पदार्थों से होकर विद्युत आवेश सरलता से प्रवाहित होता है, उन्हें चालक कहते हैं तथा वे पदार्थ जिनसे होकर आवेश का प्रवाह नहीं होता है, अचालक कहलाते हैं। लगभग सभी धातुएं, अम्ल क्षार, लवणों के जलीय विलयन, मानव शरीर आदि विद्युत चालक पदार्थों के उदाहरण हैं तथा लकड़ी, रबड़, कागज, अभ्रक, आदि अचालक पदार्थों के उदाहरण हैं।
विद्युत धारा (Electric current)
आवेश के प्रवाह को विद्युत धारा कहते हैं। ठोस चालकों में आवेश का प्रवाह इलेक्ट्रॉनों के एक स्थान से दूसरे स्थान तक स्थानांतरण के कारण होता है। जबकि द्रवों जैसे- अम्लों, क्षारों व लवणों के जलीय विलयनों तथा गैसों में यह प्रवाह आयनों की गति के कारण होता है। यदि किसी परिपथ में धारा एक ही दिशा में बहती है तो उसे दिष्टï धारा (Direct current) कहते हैं तथा यदि धारा की दिशा लगातार बदलती रहती है तो उसे 'प्रत्यावर्ती धारा' (alternating current) कहते हैं।
विभवान्तर (Potential Difference)
एकांक आवेश द्वारा चालक के एक सिरे से दूसरे सिरे तक प्रवाहित होने में किए गए कार्य को ही दोनों सिरों के मध्य विभवांतर कहते हैं।
v = w/q (जहाँ v= विभवांतर, w= कार्य व q = प्रवाहित आवेश है।
विभवांतर का मात्रक वोल्ट है।
विद्युत सेल (Electric Cell)
विद्युत सेल में विभिन्न रासायनिक क्रियाओं से रासायनिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है। विद्युत सेल में धातु की दो छड़ें होती हैं जिन्हें इलेक्ट्रोड्रद्ग) कहते हैं।
विद्युत सेल मुख्यत: दो प्रकार के होते हैं-
प्राथमिक सेल-इसमें रासायनिक ऊर्जा को सीधे विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है। वोल्टीय सेल, लेक्लांशे सेल, डेनियल सेल, बुनसेन सेल आदि इसके उदाहरण हैं।
द्वितीयक सेल-इसमें पहले विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा, फिर रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है। इसका इस्तेमाल मोटरकारों, ट्रकों इत्यादि को स्टार्ट करने में किया जाता है।
कूलॉम का नियम (Coulumb's Law)
कूलाम के अनुसार दो स्थिर आवेशों के बीच लगने वाला बल, उनकी मात्राओं के गुणनफल के अनुक्रमानुपाती व उनके बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है।
F=k(Q1Q2/R2)
Q1, Q2दो बिंदु आवेश एक दूसरे से Rदूरी पर स्थित है

Intensity of electric field In Hindi Gk Details

विद्युत क्षेत्र की तीव्रता (Intensity of electric field)
वैद्युत क्षेत्र में परीक्षण आवेश पर लगने वाले बल तथा स्वयं परीक्षण आवेश के अनुपात को किसी बिंदु पर क्षेत्र की तीव्रता कहते हैं। यदि परीक्षण आवेश का मान ह्नश व इस पर लगने वाला बल स्न हो तो वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता-
E=F / Q0
खोखले चालक के भीतर वैद्युत क्षेत्र
किसी खोखले आवेशित चालक के भीतर वैद्युत क्षेत्र शून्य होता है तथा इसको दिया गया सम्पूर्ण आवेश, इसके बाहरी पृष्ठï पर ही संचित रहता है।
संधारित्र (capacitor)
संधारित्र में समान आकार की दो प्लेटें होती हैं, जिन पर बराबर व विपरीत आवेश संचित रहता है। इसका प्रयोग आवेश के संचय में किया जाता है।
वैद्युत अपघटन (Electrolysis)
कुछ ऐसे पदार्थ होते हैं कि जब उनमें वैद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तो वे अपघटित हो जाते हैं। इन्हें वैद्युत अपघट्य (electrolyte) कहते हैं। उदाहरण- अम्लीय जल, नमक का जल इत्यादि।
फैराडे के वैद्युत अपघटन सम्बंधी नियम
प्रथम नियम- वैद्युत अपघटन की क्रिया में किसी इलेक्ट्रोड पर मुक्त हुए पदार्थ की मात्रा, सम्पूर्ण प्रवाहित आवेश के अनुक्रमानुपाती होती है। यदि i एम्पियर की धारा t समय तक प्रवाहित करने पर मुक्त हुए पदार्थ का द्रव्यमान m हो तो,
m= Zit (जर्हाँ Z एक नियतांक है, जिसे मुक्त हुए तत्व का वैद्युत रासायनिक तुल्यांक कहते हैं।
दूसरा नियम- यदि विभिन्न वैद्युत अपघट्यों में समान धारा, समान समय तक प्रवाहित की जाए तो मुक्त हुए तत्वों के द्रव्यमान उनके रासायनिक तुल्यांकों के अनुक्रमानुपाती होते हैं। यदि मुक्त हुए तत्वों के द्रव्यमान m1 व m2 तथा उनके रासायनिक तुल्यांक W1 व W2 हों तो,
फैराडे संख्या (faradey number)
फैराडे संख्या आवेश की वह मात्रा है जो किसी तत्व के एक किग्रा. तुल्यांक को वैद्युत अपघटन द्वारा मुक्त करती है। इसका मान 9.65&107 कूलाम प्रति किग्रा. तुल्यांक होता है।
प्रतिरोध
जब किसी चालक में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तो चालक में गतिशील इलेक्ट्रॉन अपने मार्ग में आने वाले परमाणुओं से निरंतर टकराते हैं। इस व्यवधान को ही चालक का प्रतिरोध करते हैं। इसका मात्रक 'ओम' होता है।
ओम का नियम (Ohm's law)
यदि किसी चालक की भौतिक अवस्था (ताप इत्यादि) में कोई परिवर्तन न हो तो चालक के सिरों पर लगाया गया विभवांतर उसमें प्रवाहित धारा के अनुक्रमानुपाती होता है।
v =IR (जहाँ v = वोल्ट, i = प्रवाहित धारा व R = चालक का प्रतिरोध)
प्रतिरोधों का संयोजन (Combination of resistance)
सामान्यतया प्रतिरोध को परिपथ में दो प्रकार से संयोजित किया जा सकता है-
श्रेणी क्रम (Series Combination) - इस क्रम में जोड़े गए प्रतिरोधों में सामान धारा प्रवाहित होती है तथा भिन्न-भिन्न प्रतिरोधों के बीच भिन्न-भिन्न विभवांतर होता है। बिंदुओं A व B के बीच तुल्य प्रतिरोध (Resultant resistance) की गणना निम्न सूत्र से की जाती है।
R = r1 + R2 + R3 + - -
समान्तर क्रम (Parallel resistence)- इस प्रकार के संयोजन में सभी प्रतिरोधों के बीच विभवांतर तो समान रहता है, लेकिन धारा की मात्रा भिन्न-भिन्न प्रतिरोधों में भिन्न-भिन्न रहती है।

The chemical basis of life notes hi Hindi GK

जीवन का रासायनिक आधार


जीवन के सभी आधारभूत रसायन (प्रोटीन, न्यूक्लिक अम्ल, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन, हार्मोन इत्यादि) कुछ गिने-चुने मूल तत्वों से बने होते हैं जैसे कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, सल्फर एवं फॉस्फोरस। इनमें सबसे प्रमुख कार्बन है। शरीर के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्बनिक यौगिक कार्बोहाइड्रेट, वसा एवं प्रोटीन हैं।
स्टार्च व शुगर में सभी प्रकार के कार्बोहाइड्रेट होते हैं जो सजीवों में ऊर्जा के प्राथमिक स्रोत हैं। प्रोटीन से संयोजी ऊतकों, मांसपेशियों और त्वचा का निर्माण होता है। रक्त में पाया जाने वाला ऑक्सीजन वाहक अणु हीमोग्लोबिन है जो एक प्रकार का प्रोटीन है। हीमोग्लोबिन में प्रतिपिंड होते हैं जो रोगों के प्रति रक्षा कवच का कार्य करते हैं। सभी प्रोटीनों में सबसे महत्वपूर्ण प्रोटीन एन्जाइम होता है। यह शरीर में होने वाले सभी रासायनिक परिवर्तनों का कारक एवं निर्देशक होता है। एन्जाइम से भोजन के पचने में मदद मिलती है।
सोडियम, पौटैशियम, मैग्नीशियम एवं कैल्शियम की जैववैज्ञानिक भूमिका
सोडियम, कैल्शियम, लोहा और फॉस्फोरस के अतिरिक्त लगभग 27 ऐसे तत्व हैं जो जैवरासायनिक अभिक्रिया में अतिआवश्यक हैं। पोटैशियम एक महत्वपूर्ण एन्जाइम सक्रियक है और तंत्रिका तथा ह्दय प्रकार्य में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। पोटैशियम कोशिकाओं में ग्लूकोज के उपापचय एवं प्रोटीन संश्लेषण में आवश्यक होता है। मैग्नीशियम सभी जीवों के लिए अत्आवश्यक होता है। यदि भोजन में फास्फोरस की मात्रा अधिक हो तो मैग्नीशियम, मैग्नीशियम फास्फेट बनकर अवक्षेपित हो जाता है। कैल्शियम भी सभी जीवों के लिए महत्वपूर्ण तत्व है। इससे मजबूत कंकाल तंत्र का निर्माण होता है। यह मांसपेशियों के संकुचन और हार्मोन स्रावित होने की क्रिया को पे्ररित करता है। शरीर में कैल्शियम की अधिक मात्रा होने से किडनी व गाल ब्लैडर में पथरी हो जाती है।

What is biotechnology ? Hindi GK

बायोटेक्नोलॉजी को जाने , क्या हैं ये 

बायोटेक्नोलॉजी का अर्थ है जीव विज्ञान के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का विस्तार। मुख्यत: यह जीवाणुओं, प्राणियों या पेड़-पौधों की कोशिकाओं या एन्जाइम के प्रयोग के द्वारा कुछ पदार्र्थों के संश्लेषण या भंजन या रूपांतरण से संबंधित है। यह एक अंत: विषयी विज्ञान है जिसमें विज्ञान की अनेक विधाएं जैसे जैव रसायन, सूक्ष्म जीवविज्ञान, रसायन अभियांत्रिकी आदि का समन्वय है।
बायोटेक्नोलॉजी के अनुप्रयोग
(1) इंसुलिन का उत्पादन-यह एक प्रोटीन है जो अग्नाशय द्वारा स्रावित होती है तथा रक्त में शुगर की मात्रा को नियंत्रित करता है। आज बायोटेक्नोलॉजी की प्रगति से यह संभव है कि एक इंसुलिन उत्पादन के लिए उत्तरदायी संश्लेषित जीन को कृत्रिम रूप से बनाकर ई. कोलाई जीवाणु के प्लाजमिड से जोड़ दिया जाये। अब इंसुलिन मरीजों के लिए आसानी से कम कीमत में उपलब्ध होने लगा है।
(2) इंटेरफेरॉन का उत्पादन-पॉलिपेप्टाइडो के उस समूह को इंटरफेरॉन कहते हैं जिनमें विषाणुओं के संदमन की क्षमता है। इंटरफेरॉन रक्त में विद्यमान घातक पारिसंचारी कोशिकाओं को क्रियाशील बनाते हैं जिससे वे विषाणुओं पर आक्रमण करके उन्हें नष्ट करना शुरू कर देते हैं। इनके पाश्र्व प्रभाव नहीं होते हैं और ये जुकाम, फ्लू, यकृतशोथ और हर्पीज के इलाज के लिए उपयुक्त हैं। 1980 में दो अमेरिकी वैज्ञानिकों- गिलबर्ट और वाइजमान ने बायोटेक्नोलॉजी से इंटरफेरान जीन को कोलॉन बैसिली नामक बैक्टीरिया में क्लोन किया।
(3) हार्मोन का उत्पादन- हार्मोन वे यौगिक हैं जो अन्त:स्रावी ग्रन्थियों द्वारा स्रावित किए जाते हैं। इनका मुख्य कार्य लक्ष्य कोशिकाओं या अंगों के साथ पारस्परिक क्रियाओं द्वारा शरीर के महत्वपूर्ण प्रकार्र्यों को नियंत्रित करना है। कई बीमारियां जो इन हार्मोनों की कमी से होती हैं उनको ठीक करने के लिए हार्मोन को बाहर से दिए जाने की जरूरत होती है। बायोटेक्नोलॉजी की तकनीक, रिकॉम्बीनेंट डीएनए टेक्नोलॉजी व जीन क्लोनिंग से इनका उत्पादन संभव हो सका है। इस तकनीक से सोमाटोस्टेटिन हार्मोन और सोमेटोट्रॉपिन सफलतापूर्वक बनाए गए हैं।
एन्जाइम टेक्नोलॉजी-एन्जाइम जीवित कोशिकाओं में पाए जाने वाले जैव अणु हैं। वे सभी जैव रासायनिक अभिक्रियाओं के लिए उत्प्रेरक का काम करते हैं। इनके बिना जीवन का अस्तित्व संभव नहीं है।
एन्जाइम का उपयोग सदियों से कई औद्योगिक प्रक्रियाओं जैसे बेकिंग, निसवन, किण्वन, खाद्य परिरक्षण आदि में होता रहा है। आज एन्जाइम प्रौद्योगिकी कम खर्च में, अधिक दक्षता से और अधिक शुद्ध अवस्था में दवाओं और कृषि रसायनों का उत्पादन करने में सक्षम है। परंपरागत रूप से एन्जाइमों का पृथ्थकरण प्राणी और पौधों से किया जाता रहा है। लेकिन अब सूक्ष्मजीवों से पृथ्थकृत एन्जाइमों का उपयोग दिनों-दिन लोकप्रिय हो रहा है। सुअर के अग्नाशयी लाइपेज, घोड़े का यकृत ऐल्कोहल डिहाइड्रोजेनेज, काइमोट्रिप्सिन और ट्रिप्सिन व्यापारिक रूप से उपलब्ध एन्जाइमों के कुछ उदाहरण हैं।
किण्वन बायोटेक्नोलॉजी-किण्वन टेक्नोलॉजी की एक ऐसी तकनीक है जिससे एन्जाइमों या पूर्ण जीवित कोशिकाओं द्वारा कम उपयोगी कार्बनिक पदार्र्थों से अधिक उपयोगी कार्बनिक पदार्थ बनाए जाते हैं। सभी कोशिकाओं में ग्लूकोज को पाइरुवेट में परिवर्तित करने की क्षमता होती है जिससे वायुवीय परिस्थितियों में प्रति ग्लूकोज अणु दो एटीपी अणु बनते हैं। ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में पाइरुविक एसिड से लेक्टिक एसिड या एथिल अल्कोहल बनता है। सूक्ष्मजीवों की इसी क्षमता का उपयोग किण्वन क्रिया में किया जाता है।
किण्वन उद्योग में कई तरह के जीवों का उपयोग किया जाता है। इनमें खमीर, बैक्टीरिया और फफूंदी मुख्य हैं। ये तेजी से बढऩे में और एक ही प्रकार की एन्जाइम बनाने में बिल्कुल समान हैं। किण्वन बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में शराब, बियर, पनीर, सिरका आदि की सबसे ज्यादा मांगहै।

Indian constitution hierarchy Hindi GK Civics

पद - शपथ - त्यागपत्र
1. राष्ट्रपति - मुख्य न्यायाधीश - उपराष्ट्रपति
2. उपराष्ट्रपति - राष्ट्रपति - राष्ट्रपति
3. राज्यपाल - राज्य उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश - राष्ट्रपति
4. मुख्य न्यायाधीश - राष्ट्रपति - राष्ट्रपति
5. प्रधानमंत्री - राष्ट्रपति- राष्ट्रपति
6. लोकसभा अध्यक्ष- शपथ नहीँ होती है - लोक सभा उपाध्यक्ष को त्यागपत्र देता है।


कौन किसको त्याग पत्र देता हैं, शपथ दिलाता हैं Online Test

What is Waves ? लहरें क्या है ?

तरंग (Waves)
प्रकाश व ध्वनि दोनों ही तरंग रूप में गमन करते हैं। पदार्थ के अंतरण के बिना ही ऊर्जा के अंतरण (गमन) को तरंग गति कहते हैं। तरंग के इस रूप को जिसमें कणों की गति तरंग गति के लम्बवत् हो अनुप्रस्थ तरंग (Transverse wave) कहलाते हैं,। प्रकाश की तरंग अनुप्रस्थ तरंग होती है। जब किसी माध्यम में यांत्रिक तरंगें इस प्रकार चलती हैं कि माध्यम के कण तरंग के संचरण की दिशा में समांतर कंपन करते हैं तो ऐसी तरंगों को अनुदैध्र्य (longitudinal) तरंगें कहते हैं।
तरंग के उच्चतम व निम्नतम भागों को क्रमश: शीर्ष (crest) व गर्त (trough) कहते हैं। 'A' दूरी तरंग का आयाम (amplitude) होता है।
तरंग दैध्र्य (λ) तरंगों की अनुप्रस्थ तरंग के मामले में निकटवर्ती दो शीर्षों (अथवा गर्तों) के मध्य की दूरी अथवा अनुदैध्र्य तरंग के मामले में निकटवर्ती दो संपीडनों में (अथवा विरलनों) के मध्य की दूरी को व्यक्त करती है।
तरंग की आवृत्ति V (frequency) उन तरंगों की संख्या है जो किसी बिंदु से प्रति सेकेण्ड गुजरती हैं। आवृत्ति का मात्रक कंपन/सेकेण्ड अथवा हटज (Hz) है।
सभी प्रकार की तरंगों की गति के लिए समीकरण -
V = vλ(तरंग की आवृत्ति 1 तथा तरंग दैध्र्य द्य है)

Nuclear energy in india Hindi GK

भारत में परमाणु ऊर्जा


परमाणु ऊर्जा का शांतिपूर्वक ढंग से उपयोग में लाने हेतु नीतियों को बनाने के लिए 1948 ई. में परमाणु ऊर्जा कमीशन की स्थापना की गई। इन नीतियों को निष्पादित करने के लिए 1954 ई. में परमाणु ऊर्जा विभाग (DAE) की स्थापना की गई।
परमाणु ऊर्जा विभाग के परिवार में पाँच अनुसंधान केंद्र हैं-
(i) भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (BARC)- मुंबई, महाराष्ट्र।
(ii) इंदिरा गाँधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (IGCAR)- कलपक्कम, तमिलनाडु।
(iii) उन्नत तकनीकी केंद्र (CAT) - इंदौर।
(iv) वेरिएबल एनर्जी साइक्लोट्रॉन केंद्र (VECC) - कोलकाता।
(v) परमाणु पदार्थ अन्वेषण और अनुसंधान निदेशालय (AMD)- हैदराबाद।

परमाणु ऊर्जा विभाग सात राष्ट्रीय स्वायत्त संस्थानों को भी आर्थिक सहायता देता है, वे हैं-
(i) टाटा फंडामेंटल अनुसंधान संस्थान (TIFR)- मुम्बई।
(ii) टाटा स्मारक केंद्र (TMC) - मुंबई।
(iii) साहा नाभिकीय भौतिकी संस्थान (SINP)- कोलकाता।
(iv) भौतिकी सँस्थान (IOP)- भुवनेश्वर।
(v) हरिश्चंद्र अनुसंधान संस्थान (HRI)- इलाहाबाद।
(vi) गणितीय विज्ञान संस्थान (IMSs) - चेन्नई और
(vii) प्लाज़्मा अनुसंधान संस्थान (IPR)- अहमदाबाद।

नाभिकीय ऊर्जा कार्यक्रम (Nuclear Power Programme)-1940 ई. के दौरान देश के यूरेनियम और बड़ी मात्रा में उपलब्ध थोरियम संसाधनों के प्रयोग के लिए तीन चरण वाले परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम का गठन किया गया। कार्यक्रम के चल रहे पहले चरण में बिजली के उत्पादन के लिए प्राकृतिक यूरेनियम ईंधन वाले भारी दबाव युक्त पानी रिएक्टर (Pressurised Heavy water reactors) का इस्तेमाल किया जा रहा है। उपयोग में लाए गए ईंधन को जब दुबारा संसाधित किया जाता है तो उससे प्लूटोनियम उत्पन्न होता है जिसका प्रयोग दूसरे चरण में द्रुत ब्रीडर रिएक्टर में विच्छेदित यूरेनियम के साथ ईंधन के रूप में किया जाता है। दूसरे चरण में उपयोग में लाए ईंधन को दुबारा संसाधित करने पर अधिक प्लूटोनियम और यूरोनियम-233 उत्पादित होता है, जब थोरियम का उपयोग आवरण के रूप में किया जाता है। तीसरे चरण के रिएक्टर यूरेनियम-233 का इस्तेमाल करेंगे। 

Nuclear Power Stations In India Hindi GK

नाभिकीय ऊर्जा केंद्र (Nuclear Power Stations)-अभी देश में 17 परिचालित नाभिकीय ऊर्जा रिएक्टर (दो क्वथन जलयुक्त रिएक्टर - Boiling water reactors और 15 पी एच डब्लू आर एस) हैं, जिनकी कुल उत्पादन क्षमता 4120 मेगावाट इकाई है। भारत में नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र की रूपरेखा, निर्माण और संचालन की क्षमता पूरी तरह तब प्रतिष्ठित हुई जब चेन्नई के पास कालपक्कम में 1984 और 1986 में दो स्वदेशी पी एच डब्ल्यू आर एस की स्थापना की गई।
तारापुर परमाणु विद्युत परियोजना-3 एवं 4 की 540 मेगावाट की इकाई-4 को 5 वर्षों से कम समय में ही मार्च 2005 को क्रांतिक (Critical) किया गया।
तमिलनाडु के कंदुनकुलम में परमाणु ऊर्जा केंद्र की स्थापना करने के लिए भारत ने रूस से समझौता किया। इस केंद्र में दो दबावयुक्त जल रिएक्टर (हर एक की क्षमता 1000 मेगावाट) होंगे।
भारी जल उत्पादन (Heavy Water Production) -भारी जल का इस्तेमाल पी एच डब्ल्यू आर में परिमार्णक और शीतलक के रूप में किया जाता है। भारी जल उत्पादन संयंत्रों की स्थापना निम्नलिखित जगहों पर की गई है-

1. नांगल (पंजाब), देश का पहला भारी जल संयंत्र जिसकी स्थापना 1962 में की गई
2. वडोदरा (गुजरात);
3. तालचेर (उड़ीसा)
 4. तूतीकोरिन (तमिलनाडु)
 5. थाल (महाराष्ट्र)
 6. हज़ीरा (गुजरात)
 7. रावतभाटा (गुजरात)
 8. मानुगुरू (आंध्र प्रदेश)

नाभिकीय ईंधन उत्पादन (Nuclear Fuel Production) - हैदराबाद का नाभिकीय ईंधन कॉम्पलेक्स दबावयुक्त जल रिएक्टर के लिए आवश्यक ईंधन के तत्वों को तैयार करता है। यह तारापुर के क्वथन जल (boiling water) रिएक्टर के लिए आयात यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड से संवर्धित यूरेनियम ईंधन के तत्वों का भी उत्पादन करता है।


Indian Atomic Research Center in Hindi GK

प्रमुख परमाणु अनुसंधान केंद्र (Main Atomic Research Center)
1. भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (Bhabha Atomic Research Center) -इसको मुंबई के निकट ट्राम्बे में परमाणु ऊर्जा प्रतिष्ठान के रूप में 1957 ई. में स्थापित किया गया और 1967 ई. में इसका नाम बदलकर इसके संस्थापक डा. होमी जहाँगीर भाभा की याद में 'भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर, बार्क' रख दिया गया। नाभिकीय ऊर्जा और उससे जुड़े अन्य विषयों पर अनुसंधान और विकास कार्य करने के लिए यह प्रमुख राष्ट्रीय केंद्र है।

2. इंदिरा गाँधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (Indira Gandhi Atomic Research Center- IGCAR ) -1971 ई. में फास्ट ब्रीडर टेक्नोलॉजी के अनुसंधान और विकास के लिए चेन्नई के कालपक्कम में इसकी स्थापना की गई। आई जी सी ए आर ने फास्ट ब्रीडर रिएक्टर एफ बी टी आर को अभिकल्पित किया जो प्लूटोनियम और प्राकृतिक यूरेनियम मूलांश के साथ देशी मिश्रित ईंधन का इस्तेमाल करता है। इससे भारत को अपने प्रचुर थोरियम संसाधनों से परमाणु ऊर्जा उत्पन्न करने में सहायता मिलेगी। इस अनुसंधान केंद्र ने देश का पहला न्यूट्रॉन रिएक्टर 'कामिनी' को भी विकसित किया। ध्रुव, अप्सरा और साइरस का इस्तेमाल रेडियो आइसोटोप तैयार करने के साथ-साथ परमाणु प्रौद्योगिकियों व पदार्थों में शोध, मूल और व्यावहारिक शोध तथा प्रशिक्षण में किया जाता है। भारत आज विश्व का सातवाँ तथा प्रथम विकासशील देश है जिसके पास उत्कृष्ट फास्ट ब्रीडर प्रजनक प्रौद्योगिकी मौजूद है।

Saturday 14 February 2015

Khilji dynasty (Khilji vans)

Top 20 History General knowledge Question  and answer related with Khilji dynasty.
खिलजी वंश, अगर आप इससे परिचित नहीं है तो कोई बात नहीं, जान जाइये अमीर खुसरो का सम्बन्ध इसी वंश से हैं

खिलजी वंश **
---------------------
1. जलालुद्दीन फिरोज खिलजी के शासन का समय रहा है ?
►-(1290-96) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी
2. जलालुद्दीन फिरोज खिलजी दिल्ली की गद्दी पर कब बैठा ?
►-1290 ई.
3. सुल्तान बनने से पहले जलालुद्दीन क्या था ?
►-बुलंदशहर का इफ्तादार
4. नवीन मुसलमान किसे कहा गया ?
►-दिल्ली में बसने वाले मंगोलों को ।
5. किसने जलालुद्दीन फिरोज खिलजी की हत्या कर दिल्ली की गद्दी हासिल की
►-अलाउद्दीन खिलजी (1296 ई. में)
6. अलाउद्दीन खिलजी के शासन का समय रहा है ?
►-(1296-1316 ई.) अलाउद्दीन खिलजी
7. जलालुउद्दीन खिलजी के शासन में अलाउद्दीन क्या था ?
►-कड़ा-मानिकपुर का सुबेदार
8. उसने देवगिरी पर कब आक्रमण किया ?
►-1296 ई.
9. सिकंदर-ए- सानी की उपाधि किसने ग्रहण की ?
►-अलाउद्दीन
10. अलाउद्दीन के समय किसने दिल्ली में विद्रोह किया था ?
►-हाजियों ने ।
11. हाजियों के विद्रोह को किसने खत्म किया ?
►-हमीदुद्दीन
12.अलाउद्दीन ने कौन- सा सिद्धांत चलाया था ?
►-दैवी अधिकार
13. अलाउद्दीन खिलजी ने सेना में कौन-सी प्रथा शुरू की ?
►-हुलिया रखने की प्रथा ।
14. खिलजी वंश में घोड़ों को दागने की पद्धति किसने शुरू की ?
►-अलाउद्दीन खिलजी ।
15. भू-राजस्व व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के लिए अलाउद्दीन खिलजी ने किसकी स्थापना की ?
►-दीवान-ए-मुस्तखराज
16. अलाउद्दीन का प्रसिद्ध सेनापति कौन था जिसने दक्षिण भारत अभियान का नेतृत्व किया था ?
►-मलिक काफूर
17. अलाउद्दीन के दरबारी कवि कौन थे ?
►-अमीर खुसरो
18. सितार एवं तबले के अविष्कार का श्रेय किन्हें जाता है ?
►-अमीर खुसरो
19. इब्नबतूता की पुस्तक रेहला में किस शासक की घटनाओं का वर्णन है ?
►-मुहम्मद तुगलक
20. अलाउद्दीन की मृत्यु के बाद दिल्ली का सुल्तान कौन बना ?
►-कुतुबुद्दीन मुबारक । इसने खलीफा की उपाधि ग्रहण की ।

Quick GK revise Common Questions

प्रश्न-01 शारदा एक्ट , जो हरविलाश शारदा द्वारा प्रस्तावित किया , किससे सम्बन्धित है ?
उत्तर- बल विवाह रोक से

प्रश्न- 02 प्रेशर कुकर में खाना जल्दी क्यों पकता है ?
उत्तर- दाब अधिक होने से पानी अधिक ताप पर उबलता है

प्रश्न- 03 गर्मियो में सफ़ेद कपडे पहनना अधिक आरामदायक क्यों रहता है ?
उत्तर- आपतित सारी ऊष्मा को परावर्तित करने के कारण

प्रश्न- 04 विश्व में कोनसा तत्व सर्वाधिक पाया जाता है ?
उतर नाइट्रोजन

प्रश्न- 05 मूत्रालयों के पास नाक को चुभने वाली गंध का क्या कारण होता है ?
उत्तर- अमोनिया सम्बंधित है ?

प्रश्न-07 विक्टोरिया जल प्रपात किस नदी पर है ?
उत्त्तर जेम्बेजी

प्रश्न- 08 वी शताव्दी में भारत में प्रारंभ हुआ प्रथम सुधारबादी आन्दोलन कोनसा था ?
उत्तर- ब्रह्म समाज (कलकत्ता )

प्रश्न- 09 भारत के प्रथम गृह मन्त्री कौन थे?
उत्तर- सरदार पटेल

प्रश्न- 10 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं?
उत्तर- एन्नी बेसेंट

प्रश्न- 11 सौरमण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?
उत्तर- वृहस्पति

प्रश्न- 12 भारत का कौन राज्य है जिसकी सीमा भारत के सिर्फ एक ही राज्य को छूती है?
उत्तर- सिक्किम

प्रश्न- 13 अंडमान और निकोबार द्वीप समुदाय  की राजधानी का क्या नाम है?
उत्तर- पोर्ट ब्लेयर

Friday 13 February 2015

Latest_Appointments

Latest_Appointments
==================
1. Chief Economic Advisor - Arvind Subramanium
2. Chief Election Commissionor - Harishankar Brahma
3. RBI - Raghu Ram Rajan
4. RAW - Rajinder Khanna
5. SBI - Arundhyuti Bhattyacharya
6. SEBI - U.K. Sinha
7. IB - Dineshwar Sharma
8. IBPS - Mr.Anup Sankar Bhattacharya
9. IRDA - T.S.Vijayan
10. ISRO - AS Kiran Kumar
11. NABARD - Dr. Harsh Kumar Bhanwala
12. NASSCOM - R. Chandrasekhar
13. SSC - Amitava Bhattacharyya
14. TRAI - Rahul Khullar
15. UGC - Ved Prakash
16. UPSC - Deepak Gupta
17. DRDO - Avinash Chander (Sacked)
18. FICCI - Jyotsana Suri
19. ASSOCHAM - Rana Kapoor
20. CAG - Shashi Kant Sharma
21. CBDT - Anita Kapur
22. CBI - Anil Kumar Sinha
23. CCI - Ashok Chawla
24. National Commission for women - Lalitha Kumar Mangalam
25. National Innovation Commission - Sam Pitroda
26. National Security Advisor - Ajit Kumar Doval
27. Press Trust of India - K N Shanth Kumar
28. Attorney General of India - Mukul Rohatgi
29. Bombay Stock Exchange - Ashish Kr. Chauhan
29. National Stock Exchange - Chitra Ramkrishna
30. Press Council of India - C K prasad

2014-15 current affairs question and answers

1. भारत में सामाजिक मुद्दोँ से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए उच्चतम न्यायालय ने दिसंबर 2014 में किस पीठ का गठन किया है। - सामाजिक न्यायपीठ

2. भारत ने किस संचार उपग्रह को फ्रेंच गुयाना से दिसम्बर 2014 में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया ? –जी सैट -16 (GSAT -16)

3. भारतीय डाक व्यवस्था में परिवर्तन के लिए सुझाव देने के लिए किस समिति ने अपनी रिपोर्ट सरकार को दिसम्बर 2014 में प्रस्तुत की है ?- टी एस आर सुब्रमण्यम समिति

4. ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त किस महिला साहित्यकार को कलिंगा रत्न अवार्ड से दिसम्बर 2014 में सम्मानित किया गया ? -प्रतिभा राय

5. भारत के अंतरिक्ष अनुसन्धान संगठन (इसरो) ने 18 दिसम्बर 2014 को किस सबसे भारी राकेट का सफल परीक्षण किया ? -GSLV Mark III

6. भारत सरकार द्वारा वर्ष 2014 में ‘सुशासन दिवस ‘ किस दिनांक को मनाया गया ? -25 दिसंबर

7. 13 वां प्रवासी भारतीय दिवस जनवरी 2015 में किस राज्य में मनाया जा रहा है ? –गुजरात

8. हिंदी की किस फिल्म ने लगातार 1000 सप्ताह तक एक ही सिनेमा हॉल में दिखाए जाने का रिकॉर्ड दिसंबर 2014 में बनाया ? –दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ )

9. भारत में आयोजित पहले फुटबॉल इंडियन सुपरलीग टूर्नामेंट में कौनसी टीम विजयी रही ? –एटलेटिको डी कोलकाता

10. भारत सरकार ने दिसंबर 2014 में किन दो व्यक्तियों को सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की है ? – अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय

Know Dilip Vengsarkar


  • Dilip Vengsarkar is also known by the nickname ‘Colonel’.
  • He was a member of the Indian team that won the World Cup in 1983 and the World Championship of Cricket in 1985. He had led India in ten Tests in 1987-89.
  • He was Chairman of the BCCI’s Talent Research Development Committee for three years, and the Chairman of the All-India Senior Selection Committee for the period, 2006-08.
  • For Test matches played in India, he has one of the highest batting averages.

Facts about Mahendra Singh Dhoni’s Cricket career

Some facts about Mahendra Singh Dhoni’s Cricket career

  • He was captain for 60 test matches out of total 90 he had played.
  • He also holds best record of most Test matches wins as India captain i.e. 27 wins, beating Sourav Ganguly’s earlier 21 test matches wins record.
  • He had started his Test career in 2005 as wicket-keeper against Sri Lanka and for the first time he became captain of Indian Test Cricket team in 2008.
  • He also hold record for stumping around 134 players in all the three match formats of cricket by surpassing Sri Lanka’s Kumar Sangakkara.
  • In his Test career, he has scored 4876 runs in 144 innings and his highest Test score is 224 runs.
  • He also is first Indian batsman to complete 10,000 runs or more as captain in international cricket, joining Ricky Ponting (15440), Graeme Smith (14878), Stephen Fleming (11561) and Allan Border (11062).
  • He also had led India in two unprecedented ICC World Cup titles (2007-Twenty20 World Championships and the 2011-ODI World Cup).


Tuesday 10 February 2015

Important Battles in the Indian History

1. 1st battle of Tarain (1191)  Prithviraj Chauhan defeated Mohammed Ghori

2. 2nd battle of Tarain (1192 )Mohammad Ghori defeated Prithviraj Chauhan

3. 1st battle of Panipat (1526 )Babar defeated Ibrahim Lodi

4. Battle of Khanwa--1527-- Babur defeated Rana Sunga further strengthening his foothold in India.

5. Battle of Ghaghra--1529--Babur defeated Mahmud Lodi and Sultan Nusrat Shah thus establishing Mughal rule in India.

6. 2nd battle of Panipat--1556--Akbar defeated Hemu

7. 3rd battle of Panipat--1761 Ahmed Shah Abdali defeated the Marathas

8. Battle of Talikota--1565--Deccan Sultanates defeated the glorious Vijayanagar empire

9. Battle of Haldighati--1576--Undecisive battle between Raja Man Singh of Mughal Army and Rana  Pratap of Mewar.

10. Battle of Plassey--1757--British defeated Siraj-ud-duala with the help of Mir Zafar. This battle laid the foundation of British empire in India.

11. Battle of Wandiwash--1760--British decisively defeated the French in India. The Seven years war (1756 - 1763) between the British and the French in Europe ran parallel to this war. 3 Carnatic wars were fought between the British and the French and this battle was a part of the 3rd Carnatic War.

12. Battle of Buxar--1764--British defeated the combined forces of Mir Qasim, Shuja-ud-duala (Nawab of Oudh) and Shah Alam II(Mughal emperor). This completed the work began by the battle
of Plassey.

13. Battle of Samugarh--1658--Aurangzeb defeated Dara Shikoh.

14. Battle of Karnal--1739--Nadir Shah defeated Mughal Emperor Muhammad Shah

February Current Affairs GK in Hindi

*: संगोष्ठी(Symposium ) " एशिया में शून्य अवैध शिकार की ओर" किस जगह आयोजित की गई ?
Answer: काठमांडू

*: ज्ञानपीठ पुरस्कार 2014 के लिए किसे चुना गया है ?
Answer: बाल चन्द्र नेमदे

*: 2014 ज्ञानपीठ पुरस्कार के विजेता" बाल चन्द्र नेमदे " किस भाषा के लेखक है ?
Answer: मराठी

*: कौनसा मेट्रो शहर भारत का पहला वाईफ़ाई सक्षम शहर बन गया है
Answer: कोलकाता

* अंतर्राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा एजेंसी की 5 वीं महासभा (IRENA) किस शहर में आयोजित की गई है ?
Answer: आबू धाबी

*: अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने व्यापार नीति और वार्ता के लिए सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
Answer: अजय बंगा

*: वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद के नए महानिदेशक ( CSIR) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Answer: म. ओ. गर्ग

*: भारतीय तटरक्षक बल द्वारा उच्च गति गश्त जहाज में से किसे शामिल किया गया है ?
Answer: अमोघ(Amogh )

*: हाल ही में,तेजस सुर्खियों में रहा है , तेजस एक है ?
Answer: हल्के लड़ाकू विमान

*: किस राज्य में भारतीय दुर्लभ पृथ्वी लिमिटेड(ईndian Rare Earth Limited) ने दुर्लभ पृथ्वी खनिजों के लिए खनिज जुदाई संयंत्र(mineral seperation plant ) की स्थापना की है ?
Answer: ओडिशा

*: संयुक्त राष्ट्र द्वारा मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया के लिए विशेष समन्वयक(special coordinator) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Answer: निक्कोलय मलादेनोव

*: नये "ग्रीस राष्ट्रपति" के रूप में किसे निर्वाचित किया गया है ?
Answer: जोए कोन्स्तन्तोपौलौ

*: अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण(International Holocaust Rememberance) दिवस कब मनाया जाता है ?
Answer: 27 जनवरी

*: नए केंद्रीय गृह सचिव( union home secretary) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Answer:एल सी गोयल

*: "विश्व कैंसर दिवस " दुनिया भर में कब मनाया जाता है ?
Answer: 4 फ़रवरी

*: 2014 गाजा संघर्ष पर UNHRC के स्वतंत्र आयोग के जांच के लिए नए प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Answer: मैरी मैक गोवन डेविस

*: GIPC के अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान दिया गया है ?
Answer: 29

*: ओडिशा के चिट फंड घोटाले की जांच के आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Answer: न्यायमूर्ति मदन मोहन दास

*: ग्लोबल ई -कॉमर्स कंपनी ई -बे के साथ किस राज्य के हथकरघा निगम ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
Answer: गुजरात

Monday 9 February 2015

Country got freedom date in Hindi GK

When these country got freedom
कौन सा देश कब आज़ाद हुआ महत्वपूर्ण जानकारी

  •  भारत → 15 अगस्त
  •  पाकिस्तान → 14 अगस्त
  •  अमेरिका → 4 जुलाई
  •  बांग्लादेश → 16 दिसम्बर
  •  अफगानिस्तान → 27 मई
  •  इंडोनेशिया → 17 अगस्त
  •  फिनलैंड → 6 दिसम्बर
  •  सोमालिया → 1 जुलाई
  •  केन्या → 12 दिसम्बर
  •  फिलीपिंस → 4 जुलाई
  •  सूडान → 1 जनवरी
  •  वियतनाम → 2 सितम्बर
  •  मैक्सिको → 16 दिसम्बर
  •  बर्मा (म्यांमार) → 4 जनवरी
  •  मलेशिया → 31 अगस्त

Founder of cities ( Pramukh nagro ke sansthapak ) Hindi GK

प्रमुख नगरों के संस्थापक
1.श्रीगंगानगर - गंगासिंह
2. बीकानेर -राव जोधा के 5वें पुत्र राव बिका
3. चुरू - चूहड़ा जाट
4. झुंझुनू - झुन्झ जाट
5. जैसलमेर - भाटी राजपूत जैसलसिंह
6. जोधपुर - राव जोधा
7. सीकर - राव दौलतसिंह
8. अलवर - राव प्रताप सिंह कछवाहा*
9. बाड़मेर - बाग भट्ट
10. अजमेर - अजयपाल चौहान
11. जयपुर - सवाई जयसिंह द्वितीय
12. भरतपुर - सूरजमल जाट*
13. धौलपुर - तोमरवंश के राजा धवलदेव
14. करौली - यदुवंशी राजा अर्जुनपाल*
15. टोंक - अमीर खान पिंडारी
16. बूंदी - राव देशराज।*
17. बारां - सोलंकी राजपूत*
18. कोटा - महाराव माधोसिंह*
19. झालावाड़ - झाला जालिमसिंह
20. चित्तोड़गढ़ - चित्रांगद मोर्य (चित्रकूट नाम से)
21. प्रतापगढ़ - महारावल प्रतापसिंह
22. बाँसवाड़ा - जगमाल सिंह*
23. डूंगरपुर - डूंगरसिंह
24. उदयपुर - महाराव उदयसिंह
25. सिरोही - सहसमल*
26. राजसमन्द - महाराणा राजसिंह
27. मण्डोर - हरिश्चन्द्र प्रतिहार*
28. सवाई माधोपुर - सवाई माधोसिंह
29. हनुमानगढ़ - महाराजा सूरतसिंह।

Top 20 Hindi GK question answer for competitive exams

Q.1 टीपू सुल्तान की राजधानी थी -
Ans. श्रीरंगम (श्रीरंगपट्टनम्)


Q.2 सन् 1905 में किस क्रान्तिकारी ने "भवानी मन्दिर" नामक पुस्तक लिखी थी?
Ans. बारीन्द्र कुमार घोष

Q.3 सागौन का सर्वाधिक उत्पादन किस क्षेत्र में होता है?
Ans. मध्य भारत

Q.4 कौन सा वर्तमान राज्य प्राचीनकाल में "दक्षिण कोसल" के नाम से प्रसिद्ध था?
Ans. छत्तीसगढ़

Q.5 सौर मण्डल का सबसे अधिक गर्म ग्रह है -
Ans. शुक्र

Q.6 चालुक्य वंश का सबसे महान शासक कौन था?
Ans. पुलकेशिन द्वितीय

Q.7 निम्न में से अवध के स्वायत्त राज्य के संस्थापक कौन थे?
Ans. साद्त खान बरहन-उल-मुल्क

Q.8 संसार का सबसे बड़ा मरुस्थल है -
Ans. सहारा

Q.9 विक्टोरिया जलप्रपात किस नदी से सम्बन्धित है?
Ans. जैम्बेंजी

Q.10 डेटम रेखा -?
Ans. एक क्षैतिज रेखा है जिसके द्वारा ऊँचाई तथा गहराई की पैमाइश की जाती है

Q.11 भारत के संविधान के 340वें अनुच्छेद में निम्न में से किनकी दशा के अन्वेषण के लिए आयोग
की नियुक्ति का उपबन्ध है?
Ans. अनुसूचित जातियाँ और अनुसूचित जनजातियाँ


Q.12 निम्न में से उस स्थिति में कौन सी बात सही नहीं, जब अर्थ व्यवस्था में ब्याज दर ऊँची हो जाती है?
Ans. उधार देना कम हो जाता है


Q.13 अग्निशमन (fire extinguisher) में कौन में कौन सी गैस काम आती है?
Ans. कार्बन डाइऑक्साइड


Q.14 भाप से हाथ अधिक जलता है अपेक्षाकृत उबलते जल से क्योंकि -
Ans. भाप में गुप्त ऊष्मा होती है


Q.15 क्रिकेट में बल्ले की अधिकतम अनुमानतः लम्बाई निम्न में से कितनी होती है?
Ans. 32"

Q.16 विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है?
Ans. वाशिंगटन डी.सी.

Q.17 निम्न में से कौन सा कर केन्द्र सरकार नहीं लगाती है?
Ans. मनोरंजन कर

Q.18 बैंक दर का तात्पर्य उस ब्याज दर से है -
Ans. जो वाणिज्यिक बैंकों के निक्षेपों पर भारतीय रिजर्व बैंक देता है

Q.19 "घी के दिये जलाना" मुहावरा किस अर्थ में प्रयुक्त होता है?
Ans. प्रसन्नता व्यक्त करना

Q.20 रामायण के अनुसार ब्राह्मणत्व की प्राप्ति के पूर्व विश्वामित्र थे -
Ans. क्षत्रिय

Top 20 GK Question Answer in Hindi

1. भारत सरकार की ओर से घोषित 'ए बी सी' सूचकांक का संबंध किससे है?
जवाब: स्वास्थ्य से

2. प्रसार भारती के नए अध्यक्ष कौन हैं?
जवाब: ए सूर्यप्रकाश

3. लंदन शेयर बाजार के शेयर बाजार सूचकांक का क्या नाम है?
जवाब: फूट्सी

4. रंगास्वामी कप किस खेल से संबंधित है?
जवाब: हॉकी

5. विश्व ब्रेल दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब: 4 जनवरी

6. आमेर का किला किस राज्य में स्थित हैं?
जवाब: राजस्थान

7. गिर नेशनल पार्क कहां स्थित है?
जवाब: जूनागढ़, गुजरात में

8. हमारे राष्ट्रगान में कितने पद्यांश है?
जवाब: दो

9. दिलवारा मंदिर भारत के किस राज्य में स्थित है?
जवाब: राजस्थान

10. भारत छोड़ो आंदोलन को इंडियन नेशनल कांग्रेस ने कहां अपनाया था?
जवाब: बम्बई में

11. मोहनजोदड़ों का स्थानीय अर्थ है?
जवाब: मृतकों का टीला

12. कंप्यूटर की गति किसमें मापते हैं?
जवाब: बिट्स में

13. उत्तर-पश्चिम रेलवे का मुख्यालय कहां है?
जवाब: जयपुर में

14. बैंकिंग क्षेत्र में प्रयुक्त 'KYC' का पूर्ण रूप क्या है?
जवाब: know your Customer

15. निजी बचत खाता किसमें नहीं खोला जा सकता है?
जवाब: भारतीय रिजर्व बैंक में

16. यू.आर.एल का विस्तारित नाम क्या है?
जवाब: यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर

17. महिलाओं के सेल्फ हैल्प ग्रुप्स (SHGs) को कितने फीसदी ब्याज दर पर जवाब: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको की ओर से ऋण दिया जाता है?
जवाब: 9 फीसदी

18. भारत में साख रेटिंग एजेंसी को कौन विनयमित करता है?
जवाब: SEBI

19. भारतीय रिजर्व बैंक ने रूस के किस बैंक को भारत में पहली बार नई दिल्ली में अपनी शाखा खोलने के लिए लाइसेंस प्रदान किया?
जवाब:मास्को बैंक

20. बैंकिंग लेन-देन में ईसीएल का पूर्णरूप क्या है?
जवाब: इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरिंग स्टैंडर्ड

2014-15 LIST OF CABINET MINISTRY

New Minister Appointed:
*******************************
1. Manohar Parrikar – Defence Minister
2. Suresh Prabhu - Railway Minister
3. D V Sadananda Gowda - Law and Justice Minister
4. Ravi Shankar Prasad: Communications and Information Technology
5. Jagat Prakash Nadda: Health & Family Welfare
6. Birender Singh - Minister for Rural Development, Panchayati Raj and Drinking
Water and Sanitation
7. Dr. Harsh Vardhan: Science and Technology, Earth Sciences


LIST OF CABINET MINISTRY
************************************
Rajnath Singh: Home Minster
Sushma Swaraj: External Affairs & Overseas Indian Affairs
Arun Jaitley: Finance Corporate Affairs
M. Venkaiah Naidu: Urban Development Housing and Urban Poverty Alleviation & Parliamentary Affairs
Nitin Jairam Gadkari: Road Transport and Highways Shipping.
Uma Bharati: Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation
Dr. Najma A. Heptulla: Minority Affairs
Ramvilas Paswan: Consumer Affairs, Food and Public Distribution
Kalraj Mishra: Micro, Small and Medium Enterprises
Maneka Gandhi: Women and Child Development
Ananthkumar: Chemicals and Fertilizers
Ashok Gajapathi Raju: Civil Aviation
Anant Geete: Heavy Industries and Public Enterprises
Harsimrat Kaur Badal: Food Processing Industries
Narendra Singh Tomar: Mines & Steel Labour and Employment
Jual Oram: Tribal Affairs
Radha Mohan Singh: Agriculture
Thaawar Chand Gehlot: Social Justice and Empowerment
Smriti Zubin Irani: Human Resource Development

Top 20 GD Topics for SBI Associates PO Interview

Top 20 GD Topics for SBI Associates PO Interview

1. Impact of LED & solar Project in India
2. Swachch Bharat Campaign
3. The Rise of ISIS (Sydney Siege + Charlie Hebdo)
4. Is India a Secular or Religious or Biased country?
5. India needs more MOM projects
6. E-Governance in India
7. Government should monitor Advertisements in Television
8. Women Safety in India
9. Rapid Industrialization Damaged the Global Climate
10. Bullet Trains in India
11. NITI AYOG
12. Make In India or Invented in India?
13. The Rise of E-Commerce - Good or Bad?
14. Electronic Transactions in Banking - A Success or Failure?
15. Merit & Demerit of Global Banking & green banking
16. Nuclear deal (India & USA)
17. Linking of Indian rivers
18. DBT Scheme
19. Gold investments in banking sector
20. Impact of Chinese product in Indian economy

20 frequently asked questions in competitive exams GK

FREQUENTLY ASKED QUESTIONS IN COMPETITIVE EXAMS

1) Who is India's first Woman Grand Master in Chess ?- Koneru Humpy
2) During the Mughal period, which one of the following were the first to come to India as traders ?- Portuguese
3) Who among the following Delhi Sultans is known for introducing market control mechanism ?- Alauddin Khalji
4) Which one of the following mountain peaks of the Himalayas is NOT in India ?- Annapurna
5) The creator of Sherlock Holmes' was- Arthur Conan Doyle
6) The Parliament of Afghanistan is- Shora
7) India first took part of the Olympic Games in the year- 1920
8) The largest coal producing state in India is- Jharkhand
9) Days and Nights are equal throughout the globe when the sun is above- Equator
10) Which one of the following was an associated state of India before becoming a full fledged state ? - Sikkim
11) Railway is a subject on the- Union list
12) How many times the President of India can seek re-election to his post ? - Any number of times
14) Which of the following gases is used for refrigeration ? - Ammonia
15) Who is called the Flying Sikh of India ? - Milkha Singh
16) Nobel Prizes are distributed annually at- Stockholm
17) The first satellite to be sent into space was- Sputnik
18) The book 'A wounded civilisation' was written by- V. S. Naipaul
19) Ajanta paintings depict scenes from the- Jatakas
20) The President rule of a state can be continued for a maximum period of- 6 month

Important Indian national movements & years Gk

 IMPORTANT INDIAN NATIONAL MOVEMENTS & YEARS

• Government of India Act 1858
• Indian National Congress (1885)
• Partition of Bengal (1905)
• Muslim League (1906)
• Swadeshi Movement (1905)
• Morley-Minto Reforms (1909)
• Lucknow Pact (1916)
• Home Rule Movement (1916-­1920)
• The Gandhian Era (1917-1947)
• Khilafat Movement (1920)
• The Rowlatt Act (1919)
• Jallianwalla Bagh Massacre (1919)
• Non-Cooperation Movement (1920)
• Chauri Chaura Incident (1922)
• Swaraj Party (1923)
• Simon Commission (1927)
• Dandi March (1930)
• Gandhi-Irwin Pact (1931)
• The Government of India Act, 1935
• Quit India Movement (1942)
• Cabinet Mission Plan (1946)
• Interim Government (1946)
• Formation of Constituent Assembly (1946)
• Mountbatten Plan (1947)
• The Indian Independence Act, 1947
• Partition of India (1947)

Cricket World Cup History GK

The ICC Cricket World Cup event takes place every four years, with 50-50 over match format.

Facts about World Cup Cricket

  • One of the world’s largest international sports tournaments
  • Engaging one fifth of the world’s population
  • Expected television audience of more than a billion people
  • More than 400 accredited players and officials

Winner History of Cricket World Cup

YearTeams Winner Man of the Series
2015- - -
2011INDIA vs SRI LANKA India Yuvraj Singh
2007AUSTRALIA vs SRI LANKA Australia Glenn McGrath
2003AUSTRALIA vs INDIA Australia Sachin Tendulkar
1999AUSTRALIA vs PAKISTAN Australia Lance Klusener
1996SRI LANKA vs AUSTRALIA Sri Lanka Sanath Jayasuriya
1992PAKISTAN vs ENGLAND Pakistan Martin Crowe
1987AUSTRALIA vs ENGLAND Australia David Boon
1983INDIA vs WEST INDIES India -
1979WEST INDIES vs ENGLAND West Indies -
1975WEST INDIES vs AUSTRALIA West Indies -


Eight wonders of cricket GK

Eight wonders of cricket !

1. Don Bradman (Average of 99.94)

2. Sachin Tendulker (100 Centuries)

3. Mark Boucher (999 Dismissals)

4. Brian Lara (400 runs in an innings)

5. Muttiah Muralitharan (800 Wickets in TEST and 534 wickets in ODI with a total of 1334 wickets)

6. Shahid Afridi (100 of just 37 balls)

7. Jim Laker (10+9=19 Wickets in a test match.

8. virender sehwag's 219 highest individual by any in ODI.

Century in ODI Cricket Gk

Most Number of CENTURY in ODI Cricket :

49 - Sachin Tendulkar in 453 innings
30 - Ricky Ponting in 365 innings
28 - Sanath Jayasuriya in 433 innings
22 - Sourav Ganguly in 300 innings
21 - Chris Gayle in 250 innings
21 - Herschelle Gibbs in 240 innings
20 - Saeed Anwar in 244 innings
19 - Brian Lara in 289 innings
18 - Mark Waugh in 236 innings
18 - VIRAT KOHLI in 126 innings

Sunday 8 February 2015

India's first GK collection in Hindi

1. भारत में पहली कोयले की खान-
►-रानीगंज (1820)

2. भारत की पहली ट्रेन-
►-मुम्बई से ठाणे (1853)

3. भारत का पहला राकेट-
►-रोहणी (1967)

4. भारत का पहला उपग्रह-
►-आर्यभट् (1975)

5. भारत की पहली इस्पात फैक्ट्री-
►-टाटा जमशेदपुर (1907)

6. भारत का पहला कृषि विश्व विद्यालय-
►-पंतनगर विश्वविद्यालय (1960)

7. भारत का पहला नेशनल पार्क-
►-जिम कार्बेट (1935)

8.भारत की पहली हवाई उड़ान-
►-इलाहाबाद से नैनी (1911)

9. भारत का पहला जूट कारखाना-
►-रिसरा (कलकत्ता में 1855)

10. भारत की पहली सीमेण्ट फैक्ट्री-
►-चेन्नई (1904)

11. भारत की पहली रबड़ की फैक्टी-
►-बरेंली (1955)

Minerals in India ( भारत में खनिज ) Hindi GK Knowledge

** भारत में खनिज **
--------------- -----------
1. भारत में खनिजों के सर्वेक्षण एवं विकास की जिम्मेदारी किस संस्था के पास है ?
उत्तर – जीओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया और भारतीय खान ब्यूरो
2. जीओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया का मुख्यालय कहां है ?
उत्तर – कोलकाता
3. भारतीय खान ब्यूरो का मुख्यालय कहां है ?
उत्तर – नागपुर
4. देश का 75 प्रतिशत लोहा किन राज्यों से प्राप्त किया जाता है ?
उत्तर – झारखंड और उड़ीसा
5. भारत में सर्वाधिक लौह अयस्क का उत्पादन कहां होता है ?
उत्तर – उड़ीसा
6. मैगनीज उत्पादन में भारत का विश्व में कौन- सा स्थान है ?
उत्तर – तीसरा
7. देश में सबसे ज्यादा मैंगनीज उत्पादन करने वाला राज्य कौन है ?
उत्तर – उड़ीसा
8. कोयले के उत्पादन में भारत का स्थान विश्व में कौन- सा है ?
उत्तर – तीसरा
9. सबसे उत्तम किस्म के कोयला का क्या नाम है ?
उत्तर – एंथ्रेसाइट
10. भारत में कोयले के उत्पादन में प्रथम तीन राज्य क्रमश: कौन हैं ?
उत्तर – झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा ।
11. भारत में तांबा के उत्पादन में प्रथम तीन राज्य क्रमश: कौन हैं ?
उत्तर – मध्यप्रदेश, राजस्थान और झारखंड ।
12. भारत में बॉक्साइट का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है ?
उत्तर – उड़ीसा (कुल उत्पादन का 50 प्रतिशत)
13. अभ्रक के उत्पादन में विश्व में पहला स्थान किस देश का है ?
उत्तर – भारत
14. देश में कुल सोने के उत्पादन का 98 प्रतिशत भाग कहां से प्राप्त होता है ?
उत्तर – कर्नाटक
15. जस्ता के लिए कौन- सा खान प्रसिद्ध है ?
उत्तर – जवार खान (राजस्थान)
16. भारत में यूरेनियम कहां पाया जाता है ?
उत्तर – झारखंड (रांची, हजारीबाग, सिंहभूम)
17. यूरेनियम के उत्पादन में देश का पहला राज्य कौन है ?
उत्तर – झारखंड
18. मैग्नेजाइट का सबसे अधिक भंडार किस राज्य में है ?
उत्तर – उत्तराखंड (68 प्रतिशत भंडार)
19. विश्व का सबसे बड़ा थोरियम निर्माता देश कौन-सा है ?
उत्तर – भारत {राजस्थान के पाली, भीलवाड़ा में प्रचूर मात्रा में थोरियम पाया जाता है}
20. क्रोमाइट के उत्पादन में पहला स्थान किस राज्य का है ?
उत्तर – उड़ीसा (क्रोमाइट का उत्पादन झारखंड में भी होता है)
21. टंगस्टन का भंडार कहां ज्यादा है ?
उत्तर – देगाना (राजस्थान)
22. हीरे की खान देश में कहां है ?
उत्तर – पन्ना (मध्यप्रदेश)
23. लिग्नाइट का सबसे अधिक भंडार किस राज्य में है ?
उत्तर – तमिलनाड

8 countries longitude line passing through Antarktika Gk geography tricks in Hindi

शून्य डिग्री (0°) देशांतर रेखा अन्टार्कटिका के अतिरिक्त जिन 8 देशों से गुजरती है वो देश निम्न हैं:-
Trick:-"GAT ME BSF"
G- घाना
A- अल्जीरिया
T- टोगो
M- माली
E- इंग्लैंड
B- बर्किन्फासो
S- स्पेन
F- फ्रांस

First World War date, country and impact In Hindi GK

1. प्रथम विश्वयुद्ध की शुरुआत कब हुई ?
 -28 जुलाई 1914 ई.

2. प्रथम विश्वयुद्ध कितने वर्षों तक चला ?
►-4 वर्ष

3. कितने देशों ने प्रथम विश्वयुद्ध में भाग लिया ?
►-37

4. प्रथम विश्वयुद्ध का तात्कालिक कारण क्या था ?
►-ऑस्ट्रिया के राजकुमार फर्डिनेंड की हत्या

5. ऑस्ट्रिया के राजकुमार की हत्या कहां हुई ?
►-बोस्निया की राजधानी सेराजेवो में ।

6. किन दो खेमों में प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान दुनिया बंट गई ?
►-मित्र राष्ट्र और धुरी राष्ट्र

7. धुरी राष्ट्रों का नेतृत्व किसने किया ?
►-जर्मनी । इसके अलावे ऑस्ट्रिया, हंगरी और  इटली आदि देशों ने भी नेतृत्व किया ।

8. मित्र राष्ट्रों में कौन से देश शामिल थे ?
►-इंगलैंड, जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस तथा फ्रांस

9. गुप्त संधियों की प्रणाली का जनक कौन था ?
►-बिस्मार्क

10. ऑस्ट्रिया, जर्मनी एवं इटली के बीच त्रिगुट का निर्माण कब हुआ ?
►-1882 ई. 11. सर्बिया की गुप्त क्रांतिकारी संस्था कौन- सी थी ?

12. रूस-जापान के बीच युद्ध कब तक चला ?
►-1904-1905 ई.

13. रूस-जापान युद्ध का अंत किसकी मध्यस्थता से हुआ ?
►-अमेरिकी राष्ट्रपति रूजवेल्ट

14. मोरक्को संकट कब सामने आया ?
►-1906 ई.

15. प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान जर्मनी ने रूस पर आक्रमण कब किया ?
►-1 अगस्त 1914 ई.

16. जर्मनी ने फ्रांस पर हमला कब किया ?
►-3 अगस्त 1914 ई.

17. इंगलैंड प्रथम विश्वयुद्ध में कब शामिल हुआ ?
►-8 अगस्त 1914 ई.

18. प्रथम विश्वयुद्ध के समय अमेरिका के राष्ट्रपति कौन थे ?
►-वुडरो विल्सन

19. किस घटना के बाद अमेरिका प्रथम विश्वयुद्ध में शामिल हुआ ?
►-जर्मनी के यू बोट द्वारा इंगलैंड लूसीतानिया नामक जहाज को डुबोने के बाद अमेरिका प्रथम विश्वयुद्ध में शामिल हुआ । क्योंकि लूसीतानिया जहाज पर मरने वाले 1153 लोगों में 128 व्यक्ति अमेरिकी थे ।

20. इटली मित्र राष्ट्र की तरफ से प्रथम विश्वयुद्ध में कब शामिल हुआ ?
►-26 अप्रैल 1915 ई.

21. प्रथम विश्वयुद्ध कब खत्म हुआ ?
►-11 नवंबर 1918 ई.

22. पेरिस शांति सम्मेलन कब हुआ ?
►-18 जून 1919 ई.

23. पेरिस शांति सम्मेलन में कितने देशों ने भाग लिया ?
►-27 देश

24. वरसाय की संधि कब और किसके बीच हुई ?
►-जर्मनी और मित्र राष्ट्रों के बीच (28 जून 1919 ई. में) ।

25. युद्ध के हर्जाने के रूप मे जर्मनी से कितनी राशि की मांग की गई थी ?
►-6 अरब 50 करोड़

Indian Economy Imortant notes in Hindi GK

भारतीय अर्थव्यवस्था  Very 2 Important topic for BPSC Exam
=============================================

● भारत की अर्थव्यवस्था कैसी है— मिश्रित अर्थव्यवस्था

● मिश्रित अर्थव्यवस्था का क्या अर्थ है— सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र का साथ-साथ होना

● आर्थिक दृष्टि से भारत कैसा देश है— विकासशील

● भारतीय अर्थव्यवस्था में कौन-से क्षेत्र की हिस्सेदारी सकल राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक है— तृतीयक क्षेत्र

● क्रयशक्ति समता (Purchasing Power Parity-PPP) के आधार पर विश्व में भारतीय अर्थव्यवस्था का कौन-सा स्थान है— तीसरा

● भारत की कुल श्रमशक्ति का कितना भाग कृषि में लगा है— 52%

● भारत में बेरोजगारी के आंकड़े कौन एकत्रित व प्रकाशित करता है— राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन
(एनएसएसओ)

● राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ स्थित है— हैदराबाद

● संरचनात्मक बेरोजगारी का प्रमुख कारण क्या है— अपर्याप्त उत्पादन क्षमता

● योजना आयोग किसके सवेक्षण के आधार पर गरीबी की रेखा से नीचे के लोगों का आकलन करता है—
राष्ट्रीय नमुना सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ)

● अंतोदय कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है— गरीबों में से अधिक गरीब की मदद करना

● कुटीर ज्योति योजना क्या है— ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को
निःशुल्क विद्युत सुविधा देना

● वर्ल्ड डवलपमेंट रिपोर्ट किसका वार्षिक प्रकाशन है— विश्व बैंक

● बंद अर्थव्यवस्था का अर्थ क्या है— आयत-निर्यात बंद

● भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी सामान्यतः कहाँ दिखाई पड़ती है— कृषि में

● भारत में निर्धनता के स्तर का आकलन किससे किया जाता है— परिवार के उपभोग व्यय के आधार पर

● हरित सूचकांक किसके द्वारा विकतिस किया गया था— संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम

● भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसे माना जाता है— डॉ. मनमोहन सिंह

● अर्थव्यवस्था में क्षेत्रों को सार्वजनिक और निजी में किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है— उद्यमों के
स्वामित्व के आधार पर

● भारतीय में सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय का अनुमान किसने लगाया था— दादाभाई नौरोजी ने

● भारत राष्ट्रीय आय की गणना कौन करता है— केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन

● ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी के आकलन के लिए किस सूचकांक को आधार माना गया है— कृषि श्रमिकों का
उपभोक्त मूल्य सूचकांक

● ‘सर्वोदय योजना’ के संस्थापक कौन थे— जय प्रकाश नारायण

● ‘वैट’ किस प्रकार का कर है— अप्रत्यक्ष कर

● भारत में वैट कर कब लागू हुआ— 1 अप्रैल, 2005

● करेंसी नोट प्रेस कहाँ है— नासिक

● नरसिंहम समिति का संबंध किससे है— बैंकिंग सुधार

● ‘बुल एंड बीयर’ शब्द किससे संबंधित है— शेयर बाजार से

● मुद्रा की मात्रा में कमी क्या कहलाती है— मुद्रा का संकुचन

● जिस नीति को देश का केंद्रीय बैंक परिणात्मक व गुणात्मक उपकरणों के माध्य से लागू करता है, उसे क्या
कहते हैं— मौद्रिक नीति

● जब सरकार की आय कम तथा व्यय ज्यादा होता है, उस अर्थव्यवस्था को क्या कहा जाता है— घाटे की
अर्थव्यवस्था

● जब किसी आवश्यकता को कीमत, समय, स्थान से प्रस्तुत किया जाता है तो उसे क्या कहते है— माँग

● जब किसी देश की जनसंख्या की जन्म दर में पर्याप्त कमी ना हो तो उसे क्या कहा जाता है— जनसंख्या विस्फोट

● आर्थिक वृद्धि का आधार क्या है— उत्पादन

Newly formed state Telangana related GK in Hindi

नवगठित राज्य तेलंगाना
• भारत का नवगठित राज्य तेलंगाना भारत का 29वां राज्य ह।

• तेलंगाना राज्य ऐसा राज्य है जो भाषा के आधार पर गठित नही हुआ है।

तेलंगाना से सम्बन्धित जानकारी।
• यह राज्य दो महत्वपूर्ण नदियों कृष्णा और गोदावरी के बीच स्थित है।

• पड़ोसी राज्य: तेलंगाना की सीमा दक्षिण और पूर्व में आंध्र प्रदेश से, उत्तर और उत्तर पश्चिम में महाराष्र्् से,
पश्चिम में कर्नाटक और छत्तीसगढ़ और उत्तर पूर्व में ओडिशा से जुड़ी हुई है।

• जनसंख्या-लगभग 3.52 करोड जनसंख्या वाला तेलंगाना भारत का 12वां बड़ा राज्य है।

• इसकी जनसंख्या भी कनाडा के लगभग बराबर है।

• क्षेत्रफल: क्षेत्रफल की दृष्टि से भी तेलंगाना भारत का 12वां बड़ा राज्य है।

• यह राज्य करीब 114, 840 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।

• विधानसभा और विधान परिषद: विधानसभा में 119 सीट जबकि विधान परिषद में 40 सीटें हैं।

• विधान सभा में पार्टियों की स्थिति: तेलंगाना राष्ट्रीय समिति-63, कांग्रेस-21, तेलुगु देशम-15, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहाद मुस्लिमिन-7, भारतीय जनता पार्टी-5 और अन्य-8

• लोकसभा में प्रतिनिधित्व: 17 सीटें

• पहले मुख्यमंत्री: कालवाकुंटला चंद्रशेखर राव।

• पहले राज्यपाल: एक्काडु श्रीनिवासन लक्ष्मीनरसिम्हा।

• राजधानी: हैदराबाद (10 सालों तक यह आंध्र प्रदेश की राजधानी भी रहेगा)।

• धर्म: हिंदू 86 प्रतिशत, मुस्लिम-12.4 प्रतिशत, ईसाई- 1.2 प्रतिशत।

• भाषा- तेलुगू राज्य की मुख्य भाषा है। 76 प्रतिशत लोग इस भाषा का उपयोग करते हैं। उर्दू-12 प्रतिशत और
अन्य 12 प्रतिशत।

• साक्षरता: पुरुष-75.6 प्रतिशत, महिला साक्षरता- 58.77 प्रतिशत। राज्य की कुल साक्षरता 67.2 प्रतिशत है।

Quick Revise 10 GK Question and answer in Hindi

कुछ जानकारियाँ
===========
1. रेड इंडियन कहां के निवासी थे।
Ans. अमेरिका

2. किस एक्ट में लड़की के लिए विवाह की उम्र 18 वर्ष निर्धारित की गई।
Ans. शारदा एक्ट (1930)

3. राजा राम मोहन राय को राजा की उपाधि किसने प्रदान की।
Ans. अकबर द्वितीय

4. मोहम्मद अली जिन्ना को कायदे आजम की उपाधी किसने प्रदान की।
Ans. महात्मा गांधी

5. कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में है।
Ans. उत्तराखंड

6. महलों का शहर के नाम से कौनसा शहर जाना जाता है।
Ans. कोलकाता

7. गंगासागर परियोजना किस नदी पर स्थित है।
Ans. चंबल (मध्यप्रदेश)

8. अखबारी कागज बनाने का सरकारी कारखाना कहां पर है।
Ans. नेपानगर (मध्य प्रदेश)

9. भारत में कागज बनाने का पहला कारखाना कहां पर खोला गया।
Ans. ट्रंकवार में (1716)

10. किसके वेतन पर आयकर नहीं लगता है।
Ans. राष्ट्रपति

Country helped us in Iron steel factory Hot GK trick in Hindi

भारत के लौह स्पात कारखाने व देश जिनकी सहायता से वो स्थापित हुए
Trick – {वो भीरु राज दुबे है} 

वो भीरु
(वो)बोकारो स्टील प्लांट –रुस(रु)
(भी)भिलाई स्टील प्लांट –रुस(रु)

राज
(रा)राउरकेरा –जर्मनी(ज)

दुबे
(दु)दुर्गापुर - ब्रिटेन(बे)

Tulsidas books hot tricks in Hindi GK

तुलसीदास जी की रचनाऐं
Trick – {दो कवि राह में गीत गाते है}

दो - दोहावली
कवि- कवितावली
रा - रामचरित मानस
ह - हनुमान चालीसा
गीत –गीतावली

Maithili sharan gupt books hot tricks in Hindi GK

मैथलीशरण गुप्त की रचनाऐं
Trick – {जय भाषा}
ज –जयद्रथ वध
य –यशोधरा
भा –भारत भारती
सा –साकेत

Indian river Hot tricks Gk in Hindi

भारतीय नदियोंकी ऐसी Trick जोएकनहीं, दोनहींबल्कितीन-तीनजगहकरेगीकाम..!!
Tick Word: "समानता".
स= साबरमती नदी
मा= माहीनदी
न= नर्मदा नदी
ता= ताप्ती नदी
अबइस Trick केकार्य (Use) -
(1) दोस्तोंयहीवोभारतीय नदियाँहैं जो पश्चिम कीओर बहतीहैं, बाकिसब पूरब कीतरफबहतीहै।
(2) यही वो नदियाँहैं जो खम्बातकी खाड़ी मेंगिरतीहैं।
(3) और दोस्तों बादकी केवल दो नदियां,नर्मदा और ताप्ती हीवोनदियांहै जो डेल्टानहीबनातीहै, बाकिसब नदीडेल्टाबनातीहै।

Saturday 7 February 2015

Five Pandavas and the Kauravas hundred names

पाँच पाण्डव तथा सौ कौरवों के नाम ये थे :–
पाण्डव पाँच भाई थे जिनके नाम हैं -
1. युधिष्ठिर
2. भीम
3. अर्जुन
4. नकुल
5. सहदेव
( इन पांचों के अलावा , महाबली कर्ण भी कुंती के ही पुत्र थे , परन्तु उनकी गिनती पांडवों में नहीं की जाती है )

यहाँ ध्यान रखें कि  पाण्डु के उपरोक्त पाँचों पुत्रों में से युधिष्ठिर, भीम और अर्जुन की माता कुन्ती थीं तथा , नकुल और सहदेव की माता माद्री थी । वहीँ धृतराष्ट्र और गांधारी के सौ पुत्र कौरव कहलाए जिनके नाम हैं -
1. दुर्योधन
2. दुःशासन
3. दुःसह
4. दुःशल
5. जलसंघ
6. सम
7. सह
8. विंद
9. अनुविंद
10. दुर्धर्ष
11. सुबाहु
12. दुषप्रधर्षण
13. दुर्मर्षण
14. दुर्मुख
15. दुष्कर्ण
16. विकर्ण
17. शल
18. सत्वान
19. सुलोचन
20. चित्र
21. उपचित्र
22. चित्राक्ष
23. चारुचित्र
24. शरासन
25. दुर्मद
26. दुर्विगाह
27. विवित्सु
28. विकटानन्द
29. ऊर्णनाभ
30. सुनाभ
31. नन्द
32. उपनन्द
33. चित्रबाण
34. चित्रवर्मा
35. सुवर्मा
36. दुर्विमोचन
37. अयोबाहु
38. महाबाहु
39. चित्रांग
40. चित्रकुण्डल
41. भीमवेग
42. भीमबल
43. बालाकि
44. बलवर्धन
45. उग्रायुध
46. सुषेण
47. कुण्डधर
48. महोदर
49. चित्रायुध
50. निषंगी
51. पाशी
52. वृन्दारक
53. दृढ़वर्मा
54. दृढ़क्षत्र
55. सोमकीर्ति
56. अनूदर
57. दढ़संघ
58. जरासंघ
59. सत्यसंघ
60. सद्सुवाक
61. उग्रश्रवा
62. उग्रसेन
63. सेनानी
64. दुष्पराजय
65. अपराजित
66. कुण्डशायी
67. विशालाक्ष
68. दुराधर
69. दृढ़हस्त
70. सुहस्त
71. वातवेग
72. सुवर्च
73. आदित्यकेतु
74. बह्वाशी
75. नागदत्त
76. उग्रशायी
77. कवचि
78. क्रथन
79. कुण्डी
80. भीमविक्र
81. धनुर्धर
82. वीरबाहु
83. अलोलुप
84. अभय
85. दृढ़कर्मा
86. दृढ़रथाश्रय
87. अनाधृष्य
88. कुण्डभेदी
89. विरवि
90. चित्रकुण्डल
91. प्रधम
92. अमाप्रमाथि
93. दीर्घरोमा
94. सुवीर्यवान
95. दीर्घबाहु
96. सुजात
97. कनकध्वज
98. कुण्डाशी
99. विरज
100. युयुत्सु
( इन 100 भाइयों के अलावा कौरवों की एक बहन भी थी जिसका नाम "दुशाला" था, जिसका वाह "जयद्रथ" से हुआ था )

Badminton Trophies name sport Gk trick in hindi

बैडमिंटन की ट्रॉफियां
Trick "थाउ सुरच"

1. था - थॉमस कप
2. उ - उबेर कप
3. सु - सुदीरमन कप
4. र - रहमतुल्ला कप
5. च - चड्डा कप.

ABCDEK vitamin deficiency diseases hot trick GK biology

विटामिन ABCDEK की कमी से होने वाले रोग
Trick "रवे सारे वर"

1. A - र - रतोंधी
2. B - वे - वेरी वेरी
3. C - सा - स्कर्वी
4. D - रे - रिकेट्स
5. E - व - वाझपन
6. K - र - रक्त का थक्का न बनना.

Parasites protozoa borne disease Hindi Gk trick in biology

परजीवी (प्रोटोज़ोआ) द्वारा होने वाले रोग
Trick " सोने का पेम (पेन) पाया"

1. सोने ---- सोने की बीमारी
2. का-------काला-जार
3. पे--------पेचिस
4. म-------मलेरिआ
5. पाया---पायरेिया.

Bacteria diseases name in Hindi Gk trick

जीवाणु (बैक्टीरिया) से होने वाले कुछ रोग
Trick "गोटि ने निम्मो को क्षटा (छटा-6) सिडी प्ले करने को कहा"

1. गो ------गोनोरिअा
2. टी -------टिटनेस
3. निम्मो --निमोनिआ
4. को ------कोढ़
5. क्ष -------क्षय रोग
6. टा -------टायफायड
7. सि -------सिफलिस
8. डि --------डिप्थीरिआ
9. प्ले -------प्लेग
करने को-----(साइलेंट)
10. क-------काली खांसी
11. हा--------हैजा.

Virus occurring diseases name trick in Hindi GK

विषाणु (वायरस) से होने वाली बीमारियां
Trick "रेखा हमें हिट करके पोएचे (पीछे) छोड़ गई"

1. रे --------रेबीज
2. खा ------खसरा
3. ह --------हर्पिस
4. में -------मेनिनजाइटिस
5. हि -------हिपैटाइटिस
6. ट --------ट्रैकोमा
करके -------(साइलेंट)
7. पो -------पोलियो
8. ए --------एड्स
9. चे --------चेचक
10. छो -----छोटी माता
11. ड -------डेंगू ज्वर
12. ग ------गलसोध
13. ई -------इन्फ्लुएंजा

Tricks to remember Direct Taxes and Indirect Taxes

Useful Tricks to remember Direct Taxes and Indirect Taxes
Direct taxes------ we-pro.co.in
We---wealth tax
Pro---property tax
Co----corporate tax
In-----income tax


Indirect taxes---------excuse me
Ex------excise tax
Cu-------custom tax
Se-------service tax
M-------market tax/vat
E--------entertainment tax

Nobel Prize GK Hot Tricks

Prizes for outstanding work in physics, chemistry, physiology or medicine, literature, economics (since 1969), and the promotion of peace.The Nobel Prize, first awarded in 1901, were established by the will of Alfred Nobel and are traditionally awarded on December 10, the anniversary of his death.
पहले 1901 में सम्मानित किया नोबेल पुरस्कार, अल्फ्रेड नोबेल की वसीयत के द्वारा स्थापित किए गए थे और परंपरागत रूप से 10 दिसंबर, उसकी मौत की सालगिरह पर सम्मानित किया जाता है।


नोबल पुरस्कार विजेता
Trick "RAVINDRA C.V. or HARGOVIND Mere Sabse Acche Vidhyarti hai"

R - Ravindra nath tagor (1913)
C - C.V.raman (1930)
or - (silent)
H - Hargovind khurana (1968)
M - Mother teresa (1979)
S - Subramyam chandrashekhar (1983)
A - Amartya sen (1998)
V - Vankatraman ramkrishna (2009).


दो बार नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाले व्यक्ति
Trick "मैडम और जॉन फ्रेंड ली है"

मैडम----मैडम क्यूरी
और-----(साइलेंट)
जॉन-----जॉन बारडिन
फ्रेंड------फ्रेडरिक सेंगर
ली-------लीनस पोलिंग
है--------(साइलेंट).

G 8 members nation hot trick in GK

Members of G-8 group
Trick: "J. J. FABRIC"

J-------Jermoney
J-------Japan
F------France
A------America
B------Britain
R------Russia (eliminated)
I-------Italy
C------Canada.

Genetic diseases name hot trick in biology Gk hindi

कुछ अानुवांशिक रोग
Trick: "वही क्लीप वही डॉट"

1. व-----वर्णांधता
2. ही-----हीमोफीलिआ
3. क्ली---क्लीनेफ़ेल्टर
4. प-----पटाउ सिंड्रोम
5. वही---(साइलेंट)
6. डा-----डाउन्स सिंड्रोम
7. ट------टर्नर सिंड्रोम.

Rivers falls in Arabian Sea geography hot Gk trick in Hindi

यह Trick उन सब मुख्य 9 नदियोँ की है जो "अरब सागर" मेँ गिरती है
Trick:- "सालू की माँ भानमती सो जा"

1. सा---साबरमती
2. लू----लूनी
की------(silent)
3. माँ---माँडवी, 4.माही
5. भा---भारतपुझा या पोन्नानी
6. न----नर्मदा
मती----(silent word)
7. सो --सोम
8. जा---जाखम, 9.जवाई.

Date of formation of new states Gk trick in hindi

नए राज्यों के गठन की तारीख
Trick : "1 छतरी, 9 उस्तरे, 15 झाड़ू नवम्बर 2000 में ख़रीदे "

1.---नवम्बर------छत्तीसगढ़
9.---नवम्बर------उत्तराखंड
15.--नवम्बर-----झारखण्ड.
में ख़रीदे (silent).

Species and their genes biology GK hindi trick

जीव/जाति व उनके गुणसूत्र
Trick:
266 ----मेम
1424---मटर 
3848---बच्चे 
4080---चीकू 
4220---गेम 
4464---खरघोस 
4848---आंत



26-----मेंढक
6------मच्छर
14-----मटर
24-----टमाटर
38-----बिल्ली
48-----चिम्पांजी
40-----चूहे
80-----कबूतर
42-----गेहू
20-----मक्का
44-----खरगोश
64-----घोड़े
48-----आलू
48-----तम्बाकू.

Classification of organism biology GK trick in hindi


जीवधारियों का पांच जगत वर्गीकरण (Five-kingdom Classification of organism).
Trick:  "पा का जाली प्रोमो"
1. पा------पादप
2. का-----कवक
3. जा-----जंतु
ली--------(साइलेंट)
4. प्रो-----प्रॉटिस्टा
5. मो-----मोनेरा.

Thursday 5 February 2015

India's western coastal ports name geography hot trick on hindi gk

**भारत के पश्चिमी तट के बंदरगाह India's western coastal ports**
Trick:  "MAMU KO KAM (कम) NAHAO"

1. MA--------------------Marmagoa------(GOA)
2. MU--------------------Mumbai---------(MUMBAI)
3. KO--------------------Kocchi-----------(KERALA)
4. KA--------------------Kandla-----------(GUJRAT)
5. M---------------------Mangalor--------(KARNATAKA)
6. NAHAO--------------Nahanshewa----(MAHARASHTRA).



***भारके पूर्वी तट के बंदरगाह India's eastern coastal ports*****
Trick: "AaP Ka CcTV"

1. A-----Annor---------------(TAMILNADU)
2. P-----Paradwip-----------(ODDISA)
3. K-----Kolkata-------------(KOLKATA)
4. C-----Chennai------------(TAMILNADU)
5. T-----Tuticorin------------(TAMILNADU)
6. V-----Vishakhapatnam---(ANDHRA PRADESH)


Pancreatic juice biology hot tricks

***अग्नाशय रस (Pancreatic juice) से निकलने वाले एन्जाइम***
Trick:  "TALL"

1. T-----Trypsin
2. A-----Amylase
3. LL----Lipase.

Small intestine's enzyme name biology hot tricks

****छोटी आंत (Small Intestine) से निकलने वाले एन्जाइम****
Trick: "SMELL"

1.  S--------Sucrase
2.  M--------Maltase
3.  E--------Erepsin
4.  L---------Lactase
5.  L---------Lipase.

Important days of january hindi gk tricks

जनवरी के प्रमुख दिवस

Trick: "ब्रेल से हंसकर (12 युवक ) थल सेना मे पर्यटक बने ओर शहीद हो गये"

5 10 (12 ) 15 25 30
5 जनवरी = ब्रेल दिवस
10 जनवरी = हास्य दिवस
12 जनवरी = युवा दिवस
15 जनवरी = थल सेना दिवस
25 जनवरी = पर्यटक दिवस
30 जनवरी = शहीद दिवस.

Rajstahan ke district jo antrastiya sima me nahi hain Trick

राज.के वे जिले जो अन्तराष्ट्रीय व अन्तराजिया सीमा नही बनाते है -8 जिले

Trick: "अजयराज ने दो बूटो को नाजो से पाला"

1. अजय-------अजमेर
2. राज---------राजसमन्द
3. दो-----------दोसा
4. बू -----------बून्दी
5. टो-----------टोक
6. ना-----------नागोर
7. जो-----------जोधपुर
8. पाला---------पाली.



राज. की अन्तराज्जिय सिमा पर सटे राज्य - 5
Trick : "पगु के मध्य हरी उतर गया"
1. प---------पंजाब
2. गु---------गुजरात
3. मध्य------मध्यप्रदेस
4. हरी--------हरीयाणा
5. उतर-------उतरप्रदेश.

Kark rekha kon si rajyo se gujarti hain hindi gk geography hot tricks

कर्क रेखा भारत के इन राज्यों से गुजरती है 8 राज्य

Trick: "मेंरा मित्र राँझा पर छा गया"
1. मध्य प्रदेश
2. मिजोरम
3. त्रिपुरा
4. राजस्थान
5. झारखण्ड
6. पाश्चिम बंगाल
7. छत्तीसगढ़
8. गुजरात. 

Buddhist in the time ruler, position, president History hot tricks in hindi

बौद्ध संगीतिया किन के समय मे हुई शासक, स्थान, अध्यक्ष
Tricks:अकाअक, रावेपाक, महान काम के तीस मित्र,

शासक स्थान अध्यक्ष समय
अजातशत्रु = राजगृह = महाकश्यप = 483 ई पू
कालाशोक = वैशाली = सबकामी = 383 ई पू
अशोक = पाटलिपुत्र = मोग्लिपुत्त तिष्य = 250 ई पू
कनिष्क = कश्मीर = वसुमित्र = 72 ई पू 

Human rights and article Civics GK hot tricks

********मूल अधिकार ओर उनसे सम्बन्धित अनुच्छेद*******

अनुच्छेद
14 = == 14 ( समान) = समानता का अधिकार रखो और
15 = = भेदभाव मत करो क्युकी सभी को
16 = सामान अवसर मिलेंगे
17 पर छुआछूत का खतरा ( 17 ) = अस्पृश्यता
21 बार जीवनदान मिला = = जीने के अधिकार
19 की उम्र में स्वंतंत्रता मिली = स्वंतंत्रता का अधिकार
20 में 420 नहीं हु इसलिए अपराधी या दोषी नही हू = दोष सिद्धि का संरक्षण
24 = 14 = 14 वर्ष से कम उम्र बालक श्रम निषेध
25 मेरे 25 धर्म है = धर्म कि स्वंतंत्रता
28 = शिक्षा में धर्म नहीं
32 = में संविधान के उपचार का अधिकार मिला 

Akbar Navratna GK history Hot trick

अकबर के नवरत्न
"TAB TAB MDH"

T----------Tansen
A----------Abul fajal
B----------Birbal
T----------Todarmal
A----------Abdul rahim khane khana
B----------Bhagvandas
M----------Manshingh
D----------Mulla do pyaja
H----------Hakim hukam.

Iinternational headquarters Vienna GK Trick in Hindi

अन्तराष्ट्रीय संग़ठन जिनका मुख्यालय "विएना" में है

"विएना" मे पेट्रोल और परमाणु ऊर्जा से उद्योंगों का विकास होता है.
1. अंतराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA)

2. संयुक्त राष्ट्र औधोगिक विकास सन्गठन (UNIDO)

3. पेट्रोलियम उत्पादक देशो का सँगठन (OPEC).

Wednesday 4 February 2015

Latest february 2015 Gk in Hindi

• "क्रिकेट विश्व कप 2015 " में कौन सा देश पहली बार भाग ले रहा है ?
[ अफ़ग़ानिस्तान ]

• "बेटी बचाओ , बेटी पढाओ आंदोलन" किस लक्ष्य के लिए स्थापित किया गया है ?
[ बच्चों के लिंग अनुपात को गिरने से रोकने के लिए ]

• "The Dramatic Decade: The Indira Gandhi Years" पुस्तक के लेखक कौन है ?
[ प्रणब मुखर्जी ]

• 'हौसा' जनजाति पायी जाती है ?
[ उत्तरी नाइजीरिया में ]

• किसने "मिस यूनिवर्सल शांति और मानवता पुरस्कार 2014" जीता है ?
[ रुही सिंह ]

• डीआरडीओ (DRDO) द्वारा विकसित तोप, जो बोफोर्स तोप के समान दिखती है, का क्या नाम है?
[ धनुष ]

• कैनियन (दर्रा ) का निर्माण होता हैं ?
[ नदी द्वारा ]

• प्रकाश वर्ष क्या होता हैं ?
[ प्रकाश द्वारा एक वर्ष में तय दूरी ]

• जम्मू कश्मीर में निम्मो बाज़्गो जलविद्युत परियोजना किस नदी पर है ?
[ सिंधु नदी ]

• " सशस्त्र सेना झंडा दिवस (Armed forces flag day)" क्यों मनाया जाता है ?
[ सेना के झंडे को दे कर दान एकत्र करने और सेना के कल्याण के लिए कोष जुटाने के लिए]

Planets & Their Colors Hot Gk Tricks in HIndi

Planets & Their Colors

Trick:
हम है नीले, पति है पीले और शुक्र बहन चमकीली है।
शनि है काला, लाल है मंगल और अरुण पर हरियाली है।।
–––––––––––––––––––––––––
•हम(पृथ्वी) = नीली (जल के कारण)
•(बृहस्पति) = पीला (SO2के कारण)
•(शुक्र) = चमकीला (गर्म ग्रह)
•शनि = काला (N2 के कारण)
•मंगल = लाल (Iron Oxide)
•अरुण = हरा (मीथेन के कारण)

Important book and writer hot GK trick in hindi

प्रमुख पुस्तके और उनके लेखक

लेखक पुस्तके

प्रेम से गोदान कर, फिर भूमि को रंग = प्रेमचंद गोदान और रंगभूमि
बाण चला हर्ष का = बाणभट्ट हर्षचरित
अश्व ( घोड़े ) की बुद्धि = अश्वघोस बुद्धचरित
कुटिया का अर्थ = कौटिलीय अर्थशास्त्र
पतन महान भाषा का = पतंजलि महाभास्य
पाणी के आठ आदेश = पाणीनि अष्टाधायी
प्लेट में पब्लिक बैठी है = प्लेटो रिपब्लिक
सेखर कपूर = राजशेखर कपूरमंजरी
विष्णु जी के पांच तंत्र = विष्णु शर्मा पंचतंत्र
माघ का शिशु = माघ शिशुपाल
नयन हमारे = नयनचंद्र हम्मीर महाकाव्य
कल्हण की तरंग = कल्हण तरंगिनी
अकबर का फज़ल = अकबरनामा अबुलफजल
हुमायु की बेगम = हुमायूँनामा गुलबदन बेगम
जहॉ गिरी जहॉ गिरी = जहॉगिरनामा जहॉगिर
जय हो गीत गोविन्द की = जयदेव गीतगोविन्द
चन्दन तू पृथ्वी पर रास कर = चंदबरदाई पृथ्वीराज रासो

Geography Agriculture hot tricks in Hindi GK

सेरीकल्चर---------------रेशमकीट पालन == सिर मे रेशम के कीट घूम रहे है
एपिकल्चर---------------मधुमक्खी पालन == एप्पल मे मुझे मधुमक्खी मिली
पिसीकल्चर---------------मत्स्य पालन == पीस पीस के मछली खाऐ
फ्लोरीकल्चर---------------फूलों का उत्पादन == फ्लो मे बह गये फूल
विटीकल्चर---------------अंगूर की खेती == मीठी मीठी अंगूर
वर्मीकल्चर---------------केंचुआ पालन == वर मे कैंची से लड़ाई हो रही थी
पोमोकल्चर---------------फलों का उत्पादन == पोमा बाबा मुझे फळ दे दे
ओलेरीकल्चर---------------सब्जियों का उत्पादन == आयल देकर सब्जी ले लो
हॉर्टीकल्चर---------------बागवानी == हाति बाग मे घूम रहे है
एरोपोर्टिक---------------हवा में पौधे को उगाना == एयरोप्लेन हवा में पौधे उगा रहा है
हाइड्रोपोनिक्स---------------पानी में पौधों को उगाना == हडियो को पानी में डालकर पौधों को उगाओ