Tuesday 23 February 2016

Civics related question answer in hindi

राज्यसभा
राज्यसभा सदस्य जो प्रधानमंत्री बने-
Trick-”इचगार्ड”
(1) इ- इंदिरा गांधी
(2) च- एच. डी. देवगोड़ा
(3) गा- इंद्र कुमार गुजराल
(4) र्ड- डा. मनमोहन सिंह

● वर्तमान में राज्यसभा सदस्यों की संख्या कितनी है— 245

● राज्यसभा के लिए प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधियों का चुनाव कौन करता है— विधानसभा के निर्वाचित सदस्य

● राज्यसभा में राज्यों का प्रतिनिधित्व किस पर निर्भर करता है— राज्य की जनसंख्या पर

● राज्यसभा में किस राज्य के प्रतिनिधियों की संख्या सर्वाधिक है— उत्तर प्रदेश

● राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल कितना होता है— 6 वर्ष

● राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए— 30 वर्ष

● किस सदन को भंग नहीं किया जा सकता है— राज्यसभा

● लोकसभा व राज्यसभा में गणपूर्ति संख्या क्या है— कुल सदस्य संख्या का 1/10 भाग

● वह कौन-सा सदन है जिसका अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता है— राज्यसभा

● लोकसभा द्वारा पारित धन विधेयक राज्यसभा को प्राप्त होने के कितने दिन बाद तक लोकसभा को लौटाया जा सकता है— 14 दिन

● राज्यसभा एक स्थायी सदन है क्यों— क्योंकि यह कभी भंग नहीं होता और इसके एक तिहाई सदस्य प्रति दो वर्ष बाद सेवानिवृत्त हो जाते हैं

● राज्यस्भा के सदस्यों को नामित करने का अधिकार किसको है— राष्ट्रपति को

● राज्यसभा की प्रथम महिला सचिव कौन थी— वी. एस. रमादेवी

● राज्यसभा का पहली बार गठन कब हुआ— 3 अप्रैल, 1952 ई.

● राज्यसभा की प्रथम बैठक कब हुई— 13 मई, 1952 ई.

● भारत में किसकी स्वीकृति के बिना कोई भी सरकारी खर्चा नहीं किया जा सकता है— संसद

● राज्यसभा के सभापति की अनुपस्थिति में राज्यसभा का संचालन कौन करता है— उपसभापति

● राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों को अधिसूचना कौन जारी करता है— निर्वाचन आयोग

● केंद्रीय संसद राष्ट्रहित में राज्य सूची के विषयों पर कानून कब बना सकती है— राज्यसभा में उपस्थित सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत पर

● राज्यसभा की दो बैठकों के मध्य समायांतराल कितना होना चाहिए— अधिकतम 6 माह

● किन राज्यों का राज्यसभा में प्रतिनिधित्व नहीं हैं— अंडमान-निकोबार, चंडीगढ, दादरा-नगर हवेली, लक्षद्वीप एवं दमन-दीव

● राज्यसभा के प्रति उत्तरदायी कौन नहीं होता है— मंत्रीपरिषद

● भारत के कौन-से प्रधानमंत्री राज्यसभा के सदस्य रहे हैं— श्रीमति इंदिरा गाँधी व मनमोहन सिंह