Friday 30 September 2016

सर्जिकल स्ट्राइक क्या है ? किस किस ने किया था सर्जिकल स्ट्राइक?

सर्जिकल स्ट्राइक क्या है ?

  • दुश्मन के इलाके में घुस कर उन्ही टारगेट पर हमला किया जाना, आतंकियों तथा घुसपैठ करने वालों को धर दबोचा सर्जिकल स्ट्राइक है.
  •  यह युद्ध नहीं है।
  • यह और पिन पॉइंटेड एक्शन है । इसे कमांडो ऑप्स भी कहा जाता है ।
  • यह रिफ्लेक्स एक्शन ता हॉट परस्युत नहीं है । रिफ्लेक्स एक्शन तुरंत ही हमले की प्रतिक्रिया में जो जवाब दिया जाता है उसे कहते हैं । हॉट परस्यूट , हमलावर को खदेड़ते हुए उसका पीछा करके हमला करने या पकड़ने को कहते हैं । पर लगातार पीछा करने में अंतराष्ट्रीय सीमा या एलओसी जब आती है तो वही इस उद्देश्य आड़े भी आ जाती है । यही वह रेखा है जहां सेना को रुकना पड़ता है ।
  • इस कार्यवाही में कोई सैनिक टारगेट नहीं होता है और न ही कोई सिविल आबादी । 
  • अगर सैनिक टारगेट को चुना गया तो वह यह एक प्रकार से युद्ध ही है । 
  • इसी लिए सेना आतंकी आकाओं को सेना के कैंप या सेना के पहरे में रखती है । 


किस किस ने किया था सर्जिकल स्ट्राइक?

  • सर्जिकल ऑप्स इराक युद्ध में भी अमेरिका ने बम गिरा कर किया था।
  • 2003 में बग़दाद पर अमेरिका ने जो सर्जिकल बमबारी हवाई जहाज से की गयी थी वह नाम की तो सर्जिकल थी पर उस से बहुत ही नुकसान हुआ था । 
  • भारत ने पाकिस्तान में किया। 
  • ओसामा का पाकिस्तान में मारना भी एक प्रकार की सर्जिकल स्ट्राइक था 








Sunday 18 September 2016

New WhatsApp GK post in Hindi Image 2016


सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति (Jupiter)
सबसे छोटा ग्रह बुध (Mercury)
पृथ्वी का उपग्रह चन्द्रमा (Moon)
सूर्य से सबसे निकट ग्रह बुध (Mercury)
सूर्य से सबसे दूर स्थित ग्रह वरूण (Neptune)
पृथ्वी के सबसे निकट ग्रह शुक्र (Venus)
सबसे अधिक चमकीला ग्रह शुक्र (Venus)
सबसे अधिक चमकीला तारा साइरस (Dog Star)
सबसे अधिक उपग्रहों वाला ग्रह बृहस्पति (Jupite) व शनि
सबसे अधिक ठण्डा ग्रह वरूण (Neptune)
सबसे अधिक भारी ग्रह बृहस्पति (Jupiter)
रात्री में लाल दिखाई देने वाला ग्रह मंगल (Mars)
सौरमंडल का सबसे बड़ा उपग्रह गैनीमेड (Gannymede)
सौरमंडल का सबसे छोटा उपग्रह डी मोस (Deimos)
नीला ग्रह पृथ्वी (Earth)
भोर का तारा शुक्र (Venus)
साँझ का तारा शुक्र (Venus)
पृथ्वी की बहन शुक्र (Venus)
सौन्दर्य का देवता शुक्र (Venus)
हरा ग्रह वरूण (Neptune)
विशाल लाल धब्बे वाला ग्रह बृहस्पति (Jupiter)





Top 20 Rajasthan special geography and civics Question and Answer

1. बाणमाता कुलदेवी की आराधना होती है?
►-मेवाड़ में

2. राजस्थान की किस देशी रियासत ने स्वतंत्रता से पूर्व हिन्दी भाषा को राजकीय भाषा बनाया?
►-भरतपुर

3. राजस्थान में पशुधन की अधिकता होने के बावजूद दुग्ध व्यवसाय अविकसित अवस्था में है, इसका कारण है?
►-यहाँ अच्छी किस्म के पशुओं की कमी है।

4. राज्य में किस पंचवर्षीय योजना में प्रथम बार औद्योगिक विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई?
►-दूसरी पंचवर्षीय योजना (1956-61)

5. इन्दिरा गांधी नहर परियोजना से किन जिलों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हो रही है?
►-बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर

6. गंगनहर ने किस जिले के शुष्क भागों को फलों के उद्यान व खाद्यान्न भंडार में बदल दिया है?
►-गंगानगर

7. सबसे अधिक संख्या में ऊँट और बकरियाँ किस राज्य में हैं?
►-राजस्थान

8. भारत में सागवान उत्पादन में निरन्तर कमी हो रही है। राजस्थान में सागवान की रोपस्थली के लिए अनुकूल जिले हैं?
►-बांसवाड़ा, डूंगरपुर और उदयपुर

9. राजस्थान में राष्ट्रीयता की संवृद्धि के सर्वप्रथम प्रेरक थे?
►-सूर्यमल्ल मिश्रण के विचार

10. राजस्थान में उप-सरपंच का चुनाव किसके द्वारा किया जाता है?
►-पंचों एवं सरपंच द्वारा

11. औरंगजेब की मृत्यु तक अपने को स्वतंत्र करने का प्रयास करने वाला राजपूत राज्य था?
►-मारवाड़

12. राजस्थान के दक्षिणी-पूर्वी भौगोलिक क्षेत्र को किस नाम से जाना जाता है?
►-हाड़ौती

13. राजस्थान में अरावली पर्वत श्रेणियाँ 'मानसूनी वर्षा' कराने में असफल रहती है, क्योंकि?
►-वे हवाओं की दिशा में समानान्तर है।

14. जयपुर के बाद सबसे अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने वाला राजस्थान का नगर है?
►-उदयपुर

15. किस फसल की खेती हेतु 15 से 24 डिग्री से. तापमान तथा 100 से 200 सेमी. वार्षिक वर्षा की आवश्यकता होती है?
►-गन्ना (राजस्थान में सर्वाधिक उत्पादन बूंदी में होता है।)

16. विश्व का सबसे बड़ा चाँदी का पात्र कहाँ रखा हुआ है?
►-सिटी पैलेस, जयपुर

17. राजस्थान किस ताप कटिबंध में आता है?
►-उष्ण शीतोष्ण कटिबंध में

18. राजस्थान में भूरी दोमट मिट्टी कहां पाई जाती है?
►-बीकानेर व श्रीगंगानगर में

19. राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा वाले जिलों का समूह है?
►-झालावाड़, उदयपुर व सिरोही

20. राजस्थान को दो स्पष्ट प्रदेशों में विभाजित करने वाली सम वर्षा रेखा का नाम क्या है?
►-50 सेमी. सम वर्षा रेखा

Thursday 8 September 2016

Hand Written GK tricks in Hindi

दोस्तों यहाँ आपको मिलेगा हिंदी में हाथ से लिखा हुआ गक का ट्रिक्स जो बहुत सरे प्रतियोगी परिछाओ में पूछा जाता हैं, एक वास्तव में अनोखा हैं मेरे मित्र मुरारी कुमार सुमन को इसका क्रेडिट दिया जाता हैं. वो आईएएस और अन्य परिछाओ के बारे में बहुत ही रोचक रोचक ट्रिक्स हिंदी में हाथ से लिखते हैं.
जितना हो सके आप इस पोस्ट को WhatsAap  GK Group  में फैलाये, हम कहते हैं की सबका भला हो.






Wednesday 7 September 2016

2016 जी -20 देशो के शिखर सम्मेलन

2016 जी -20 देशो के शिखर सम्मेलन



आइये दोस्तों सबसे पहले हम आपको ये बता दे की, G-20 शिखर सम्मेलन हैं क्या ?


  • जी-20 विकसित एवं विकासशील देशों का एक संगठन है. इसका गठन वर्ष 2007 में किया गया था. इसमें G-8 के सदस्य देश-अमेरिका, जापान, जर्मन, फ्रांस, ब्रिटेन, इटली व रूस और चीन, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, भारत, इंडोनेशिया, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, कोरिया गणराज्य, तुर्की व यूरोपीय संघ शामिल हैं.
  • जिसका प्रतिनिधित्व यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष और यूरोपीय केंद्रीय बैंक द्वारा किया है।
  • जी -20 देशो के शिखर सम्मेलन को अंग्रेजी में कहते हैं :- G20 Summit
  • इस बार का शिखर सम्मलेन G20 2016, 11वा शिखर सम्मलेन था जो की चीन  के हंग्ज़्हौ में सम्पन हुआ.
  • जी - 20 को बीस का समूह भी कहा जाता है, जो कि विश्व की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के वित्त मंत्रीयों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर्स का एक संगठन है.
  • उनका मूल स्थापना 1999 में हुआ था. 
  • इनका उदेस्य वैश्विक अर्थव्यवस्था में प्रणालीबद्ध महत्वपूर्ण औद्योगिक और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ लाने के लिए में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना हैं, जो की हर राष्ट्र हित्त में हो. 

और अधिक जानकारी के लिए विकिपीडिया पे जाये
https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%9C%E0%A5%80-20
https://en.wikipedia.org/wiki/G20
https://en.wikipedia.org/wiki/2016_G20_Hangzhou_summit


Tag: Know G20 summit 2016 in Hindi