Friday 26 February 2016

Atmosphere related question answer in Hindi & English

वायुमंडल (वायुमंडल किसे कहते हैं and more Q)

1.वायुमंडल किसे कहते हैं ?
►-धरती के चारों ओर मौजूद गैसीय आवरण को वायुमंडल कहते हैं । वायुमंडल कई तरह के गैसों का मिश्रण है । गैसे के अलावे वायुमंडल में जलवाष्प तथा धूल-कण भी मौजूद हैं ।

3. वायुमंडल में कितना प्रतिशत नाइट्रोजन है ?
►-78.07 प्रतिशत

4.वायुमंडल में कितना ऑर्गन है ?
►-0.93 प्रतिशत

5. वायुमंडल में कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा कितनी है ?
►-0.03 प्रतिशत

6. वायुमंडल की सबसे महत्वपूर्ण गैस कौन-सी है ?
►-कार्बन डाई ऑक्साइड

7. ऑक्सीजन गैस वायुमंडल में कितने किलोमीटर तक फैली है ?
►-64 किलोमीटर

8. किस गैस को जीवनदायिनी मानते हैं ?
►-ऑक्सीजन

9. वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी है ?
►-20.99 प्रतिशत

10. कौन-सी गैस के अभाव में हम ईंधन नहीं जला सकते ?
►-ऑक्सीजन

11. वायुमंडल में नियॉन गैस की मात्रा क्या है ?
►-0.0018 प्रतिशत

12. हीलियम गैस की मात्रा कितनी है ?
►-0.0005 प्रतिशत

13. ओजोन गैस की मात्रा कितनी है ?
►-0.000001 प्रतिशत

14. वायुमंडल में सबसे कम मात्रा में पाई जाने वाली गैस क्या है ?
►-ओजोन

15. सूर्य के पराबैंगनी किरणों को अवशोषित करने वाली गैस का क्या नाम है ?
►-ओजोन

16. पृथ्वी के सतह से 20-50 किलोमीटर की ऊंचाई के बीच कौन-सी गैस पाई जाती है ?
►-ओजोन

17. किन गैसों की वजह से ओजन की परत को क्षति पहुंच रही है ?
►-नाइट्रोजन ऑक्साइड और क्लोरोफ्लोरो कार्बन

18. वायुमंडल की सबसे नीचली परत का क्या नाम है ?
►-क्षोभमंडल

19. विषुवत रेखा पर क्षोभमंडल की ऊंचाई क्या है ?
►-16 किमी

20. ध्रुवों पर क्षोभमंडल कितनी ऊंचाई है ?
►-8 किमी

21. क्षोभमंडल में कितने मीटर की ऊंचाई के बाद 10C तापमान की कमी हो जाती है ?
►-प्रत्येक 165 मीटर

22. ऋतु तथा मौसम संबधी घटनाएं किस मंडल में होती हैं ?
►-क्षोभमंडल

23. क्षोभमंडल को और किस नाम से जाना जाता है ?
►-संवहनमंडल

24. वायुमंडल की किस परत में हवाएं चला करती हैं ?
►-क्षोभमंडल

25. वायुमंडल का 97 प्रतिशत भाग कितने किलोमीटर की ऊंचाई तक पाया जाता है ?
►-29 किलोमीटर

26. वायुमंडल में क्षोभमंडल की सीमा खत्म होने बाद किस परत की सीमा शुरू होती है ?
►-समतापमंडल

27. समतापमंडल की परत कितने किलोमीटर तक फैली है ?
►-18-32 किलोमीटर

28. समतापमंडल के कितने किलोमीटर भाग में तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होता ?
►-20 किलोमीटर

29. वायुयान उड़ाने की आर्दश दशा वायुमंडल के किस परत में पाई जाती है ?
►-समतापमंडल

30. ध्रुवों पर वायुमंडल के किस परत की मोटाई सबसे अधिक होती है ?
►-समतापमंडल

31. मर्दर ऑफ पर्ल क्लाउड (मूलाभ मेघ) किसे कहते हैं ?
►-समतापमंडल में कभी-कभी विशेष प्रकार के मेघों का निर्माण होता है जिन्हें
मूलाभ मेघ (मर्दर ऑफ पर्ल क्लाउड) कहते हैं ।

32. धरातल से 32 से 60 किलोमीटर के बीच वायुमंडल की कौन-सी परत है ?
►-ओजोनमंडल

33. पृथ्वी का सुरक्षा कवच किसे कहते हैं ?
►-ओजोनमंडल

34. ओजोन परत की मोटाई मापने में कौन-सी ईकाई का प्रयोग किया जाता है ?
►-डाबसन ईकाई

35. वायुमंडल में किसकी ऊंचाई 60 किलोमीटर से 640 किलोमीटर तक होती है
►-आयन मंडल

36. रेडियो तरंगे किस परत में पाई जाती हैं ?
►-आयन मंडल

37. टेलीफोन, रेडियो, टेलीविजन और रडार के लिए वायुमंडल की कौन-सी परत जिम्मेदार है ?
►-आयन मंडल

38. वायुमंडल में 640 किलोमीटर से ऊपर के भाग को क्या कहा जाता है ?
►-बाह्या मंडल

39. बाह्यमंडल में किस गैस की प्रधानता होती है ?
►-हाइड्रोजन एवं हीलियम गैस

40. सूर्यातप क्या है ?
►-सूर्य से पृथ्वी तक पहुंचने वाली सौर विकिरण ऊर्जा को सूर्यातप कहते हैं । यह ऊर्जा लघु तरंगदैर्ध्य (SHORT WAVELENGTH) के रुप में सूर्य से पृथ्वी तक पहुंचती है ।

41. वायुमंडल की बाहरी सीमा पर सूर्य से प्रति मिनट प्रति वर्ग सेमी. कितनी उष्मा मिलती है ?
►-प्रतिमिनट प्रति वर्गसेमी 1.94 कैलोरी उष्मा ।

42. एल्बिडो किसे कहते हैं ?
►-किसी भी सतह को प्राप्त होने वाली सूर्यातप की मात्रा और उसी सतह से परावर्तित की जाने वाली सूर्यातप की मात्रा के बीच के अनुपात को एल्बिडो कहते हैं ।

43. तापमान किसे कहते हैं ?
►-भूतल से करीब एक मीटर ऊपर स्थित वायु की गर्मी को उस स्थान का तापमान कहते हैं ।

44. दैनिक तापान्तर क्या है ?
►-किसी स्थान पर किसी एक दिन के अधिकतम या न्यूनतम तापमान के अंतर को वहां का दैनिक तापान्तर कहते हैं । ताप में आए इस अंतर को ताप परिसर कहते हैं ।

45. वार्षिक तापान्तर क्या है ?
►-जैसे दिन और रात के तापमान में अंतर होता है, उसी प्रकार ग्रीष्म तथा शीत ऋतु के तापमान में भी अंतर होता है । किसी स्थान के सबसे ठंडे महीने और सबसे गर्म महीने के मध्यमान तापमान को वार्षिक तापान्तर कहते हैं ।

46. विश्व में सबसे अधिक वार्षिक तापान्तर 65.50C किस जगह का है ?
►-साईबेरिया स्थित बरखोयांस्क नामक स्थान


Atmosphere

1. What is the atmosphere?
►-the gaseous envelope around the earth is called the atmosphere. The atmosphere is a mixture of several gases. Gases other than water vapor and dust particles in the atmosphere are also present.

3 What percentage of the atmosphere is nitrogen?
►-78.07 percent

4 in the atmosphere is much organ?
►-0.93 percent

5 What is the amount of atmospheric carbon dioxide?
►-0.03 percent

6. What is the most important gas in the atmosphere ?
►-carbon dioxide

7 oxygen gas in the atmosphere extends to how many kilometers?
►-64 kms

8 which treats life-saving gas?
►-oxygen

9 What is the amount of oxygen in the atmosphere?
►-20.99 percent

10. In the absence of gas which we can not burn fuel?
►-oxygen

11 What is the volume of gas in the atmosphere Neon?
►-0.0018 percent

12 What is the volume of helium gas?
►-0.0005 percent

13 What is the amount of ozone gas?
►-0.000001 percent

14 found gas in the atmosphere is the lowest amount?
►-ozone

15. to absorb ultraviolet rays of the sun, what is the name of the gas?
►-ozone

16. Between altitudes of 20-50 km from the earth’s surface  which is a gas found?
►-ozone

17. gases which damage is caused by the Ozone layer?
►-nitrogen oxide and chlorofluorocarbons

18. What is the name of the lowest layer of the atmosphere ?
►-troposphere

19 What is the height of the troposphere at the equator?
►-16 km

20 What is the height at the poles, the troposphere?
►-8 km

21 How many meters altitude in the troposphere decreases the temperature is 10C?
►-each 165 m

22 seasons and weather related events which are on the board?
►-troposphere

23.What is known as the troposphere and ?
►-Snvhnmondl

24 Which layer of the atmosphere winds are gone?
►-troposphere

25. How many kilometers of the atmosphere to a height of  found that 97 per cent?
►-29 kms

26 Which layer in the atmosphere after the end of the range limit of the troposphere begins?
►-stratosphere

27. layer of the stratosphere extends to how many kilometers?
►-18-32 km

28. How many kilometers in section  of the stratosphere, the temperature does not change?
►-20 km

29.  Which layer of the atmosphere to fly the aircraft is found in ideal conditions?
►-stratosphere

30.The thickness of the layer of the atmosphere at the poles  which is the highest?
►-stratosphere

31 Mrder of Pearl cloud (cloud Mulab) What?
►-producing clouds in the stratosphere is sometimes also specific types
Mulab cloud (cloud Mrder Pearl) says.

32. Between 32 and 60 kilometers from the surface  Which layer of the atmosphere?
►-Ojonmondl

33 What is the Earth’s protective shield?
►-Ojonmondl

34 to measure the thickness of the ozone layer which is used by plants?
►-Dabsn unit

35 in the atmosphere whose height is 60 kilometers 640 kilometers
►-Ion Board

36 Radio waves are found in what layer?
►-Ion Board

37. telephone, radio, television and radar Which layer is responsible for the atmosphere?
►-Ion Board

38 640 kilometers above the portion of the atmosphere is called?
►-Bahya Board

39 Bahyamndl What is the preponderance of gas?
►-hydrogen and helium gas

40 What is insolation?
►-energy solar radiation reaching the earth from the sun insolation says. The energy short wavelength (SHORT WAVELENGTH) as the sun reaches the earth.

41 on the outer boundary of the atmosphere from the sun per square centimeter per minute. How does heat?
►-Wargsemi 1.94 calories per minute heat.

42 Albido What?
►-the amount of insolation received any surface and be reflected from the surface of the ratio between the amount of insolation Albido says.

43 What is the temperature?
►-ground about a meter above the temperature of the place adds to the warmth of the air.

44 What is the daily Tapantr?
►-day maximum or minimum temperature at a location in one of the daily Tapantr says the difference. The difference adds up to thermal heating premises.

45. What is the annual Tapantr ?
►-like day and night temperature difference is the same in summer and winter temperatures vary. The coldest month and the hottest month of a location, the mean annual temperature Tapantr says.

46 Where is the world’s largest annual Tapantr 65.50C?
►-siberia place called the Brkhoyansk