Thursday 25 February 2016

About Tide (jwar bhata) question answer in hindi

ज्वार भाटा
1. ज्वारा भाटा की उत्पत्ति के संबंध में प्रगामी तरंग सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया ?
►-विलियम वेवेल

2. ज्वार भाटा किसे कहते हैं ?
►-समुद्री का पानी दिन में दो बार निश्चित समयांतराल पर ऊपर उठता है और नीचे गिरता है । इसे ज्वार भाटा कहते हैं ।

3.ज्वार भाटा की उत्तपत्ति किस शक्ति के कारण होती है ?
►-सूर्य तथा चंद्रमा की गुरुत्वाकर्षण शक्ति के कारण ।

4. दो ज्वार भाटा के बीच कितने समय का अंतराल होता है ?
►-12 घंटे 26 मिनट

5. दीर्ध ज्वार की उत्पत्ति किस दिन होती है ?
►-पूर्णिमा एवं अमावस्या

6. पूर्णिमा और अमावस्या के दिन ही दीर्घ ज्वार क्यों उत्पन्न होता है ?
►-इस दिन सूर्य चंद्रमा और पृथ्वी तीनों एक सीध में होते हैं ।

7. विश्व में सबसे ऊंचा ज्वार कहां आता है ?
►-फंडी की खाड़ी

8. लघु ज्वार (Neap tides)
►-कृष्ण और शुक्ल पक्ष की अष्टमी को । इस दिन सूर्य तथा चंद्रमा पृथ्वी के साथ समकोण बनाते हैं ।