Thursday 18 February 2016

Volcano related important question answer in hindi

** ज्वालामुखी **
---------------------
1. ज्वालामुखी क्या है ?
►- जब पृथ्वी का पिघला हुआ पदार्थ-लावा,राख, जलवाष्प, ठोस पदार्थ तथा अन्य गैसें किसी छिद्र या दरार से बाहर निकलती है तो से ज्वालामुखी कहते हैं
2. प्रकृति का सुरक्षा वाल्व किसे कहा जाता है ?
►-ज्वालामुखी
3. ज्वालामुखी में जलवाष्प की मात्रा कितनी होती है ?
►-80-90 प्रतिशत
4. ज्वालामुखी में जलवाष्प के अलावा कौन-सी गैसे होती हैं ?
►-कार्बन-डाई-ऑक्साइड, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन ।
5. धरती के नीचे ज्वालामुखी के तरल पदार्थ को क्या कहते हैं ?
►-मैग्मा
6. धरती के ऊपर आने के बाद ज्वालामुखी तरल पदार्थ को क्या कहते हैं ?
►-लावा
7. सिंडर किसे कहते हैं ?
►-हवा में उड़ा हुआ लावा जब ठंडा होकर छोटे ठोस टुकड़ों में बदल जाता है तो उसे सिंडर कहते हैं ।
8. ज्वालामुखी कितने प्रकार के होते हैं ?
►-उदगार अवधि के अनुसार ज्वालामुखी तीन प्रकार के होते हैं-
1. सक्रिय ज्वालामुखी,
2. प्रसुप्त ज्वालामुखी और
3. मृत या शांत ज्वालामुखी ।
9. सक्रिय ज्वालामुखी का अर्थ क्या है ?
►-ऐसे ज्वालामुखी जिनके मुख से हमेशा धूल, धुआं, वाष्प, गैस, राख लावा इत्यादि पदार्थ बाहर निकलते रहते हैं ।
10. वर्तमान में सक्रिय ज्वालामुखी की संख्या कितनी है ?
►-500 से ज्यादा
11. विश्व का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी कौन-सा है ?
►-हवाई द्वीप का किलायू
12. सक्रिय ज्वालामुखी बैरन द्वीप किस जगह है ?
►-अंडमान-निकोबार
13. प्रसुप्त ज्वालामुखी किसे कहते हैं ?
►-ऐसे ज्वालामुखी जिसमें लंबे समय से उद्गार नहीं हुआ है । लेकिन कभी भी ये सक्रिय हो सकता है ।
14. अंडमान-निकोबर का नारकोडम्म द्वीप कौन सा ज्वालामुखी है ?
►-प्रसुप्त ज्वालामुखी
15. मृत या शांत ज्वालामुखी किसे कहते हैं ?
►-ऐसे ज्वालामुखी जिसमें ऐतिहासिकाल में कोई उद्गार नहीं हुआ है और न ही दोबारा सक्रिय होने की संभावना नजर आती है ।
16. सक्रिय ज्वालामुखी अधिकांश कहां पाया जाता है ?
►-प्रशांत महासागर के तटीय भाग में ।
17. अग्निवलय किसे कहते हैं ?
►-प्रशांत के परिमेखला को ।
18. किन महादेशों के तटीय भागों में सबसे अधिक सक्रिय ज्वालामुखी पाये जाते हैं ?
►-अमेरिका और एशिया
19. कौन-से महाद्वीप में एक भी ज्वालामुखी नहीं है ?
►-ऑस्ट्रेलिया
20. ज्वालामुखी से निकलने वाले ठोस चट्टानों के टुकड़ों को क्या कहते हैं ?
►-पायरोक्लास्ट
21. चने के दाने समान छोटे खंड क्या कहलाते हैं ?
►-स्कोरिया
22. लावा के झाग से बने हल्के और छिद्रयुक्त शिलाखंड क्या कहलाते हैं ?
►-प्यूमिस
23. धूलकणों और राख के संगठित टुकड़े क्या कहलाते हैं ?
►-टफ
24. स्कोरिया के संगठित कोणीय टुकड़े क्या कहलाते हैं ?
►-ब्रेसिया
25. ज्वालामुखी पर्वत का निर्माण कैसे होता है ?
►-ज्वालामुखी क्षेत्र के चारों तरफ लावा के अधिक मात्रा में जमाव होने पर
ज्वालमुखी पर्वत का निर्माण होता है ।
26. कैल्डेरा किसे कहा जाता है ?
►-पुराने ज्वालामुखी के ऊपरी सिरे पर बने क्रेटर को ।
27. किन पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकांश सक्रिय ज्वालामुखी पाए जाते हैं ?
►-नवीन मोड़दार पर्वतीय क्षेत्र
28. फोसा मैग्ना क्या है ?
►-ज्वालामुखी पर्वतों की श्रृखंला
29. एयर बस ज्वालामुखी कहां स्थित है ?
►-आंटार्कटिका महाद्वीप
30. एल मिस्टी ज्वालामुखी कहां है ?
►-पेरू
31. विश्व का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी वाला देश कौन सा है ?
►-फिलीपाइन द्वीप समूह
32. गेसर का संबंध किससे है ?
►-गेसर गर्म जलस्त्रोत होते हैं । इसका संबंध ज्वालामुखी क्रिया से है ।
33. घुंआरे (fumaroles) क्या है ?
►-ऐसे छिद्र जिसके सहारे गैस तथा वाष्प निकला करती हैं।
34. सोल्फतारा का क्या मतलब है ?
►-ऐसे घुंआरे जिनसे अधिक मात्रा में गंधक का धुंआ निकलता है ।
35. अलास्का की ‘दस सहस्त्र धूम्र घाटी’ का संबंध किससे है ?
►-धुंआरों से ।
36. कॉल्डेरा का अर्थ क्या है ?
►-इसका निर्माण क्रेटर के धंसाव या ज्वालामुखी के विस्फोटक उद्भेदन से होता है ।
37. जापान का आसो का संबंध किससे है ?
►-कॉल्डेरा
38. विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी पर्वत कौन-सा है ?
►-कोटोपैक्सी (इक्वेडोर)
39. विश्व का सबसे ऊंचाई पर स्थित सक्रिय ज्वालामुखी कौन-सा है ?
►-ओजस डेल सालाडो
40. ओजस डेल सालाडो कहां स्थित है ?
►-एंडीज पर्वतमाला में । (अर्जेंटीना-चीली देश की सीमा पर)
41. संसार में सबसे ऊंचाई पर स्थित शांत ज्वालामुखी कौन-सा है ?
►-एकांकागुआ (एंडीज पर्वतमाला)
42. ‘पेले के बाल’ का संबंध किससे है ?
►-हवाई तुल्य ज्वालामुखी से ।
43. किस ज्वालामुखी की आकृति गोभी के फूल जैसी होती है ?
►-वल्केनियन