Friday 19 February 2016

About India's soil question answer in hindi

भारत की मिट्टियाँ
============
किसी देश की कृषि का मुख्य आधार क्या होता है — उस देश की मिट्टी

भारत में कितने प्रकार की मिट्टी पायी जाती हैं — 8

भारत की सबसे महत्वपूर्ण मिट्टी कौन- सी है — जलोढ़ मिट्टी

नवीन जलोढ़ मिट्टी को अन्य किस नाम से जाना जाता है — खादर मिट्टी

किस मिट्टी में पोटाश की मात्रा सबसे अधिक होती है — जलोढ़ मिट्टी में

काली मिट्टी का दूसरा नाम क्या है — रेगुर मिट्टी

काली मिट्टी किस फसल के लिए सबसे अधिक उपयोगी है — कपास

लाल मिट्टी का ‘लाल रंग’ किसके कारण होता है — लौह ऑक्साइड के कारण

किस मिट्टी में आयरन व सिलिका सबसे अधिक पाया जाता है — लैटराइट मिट्टी

चाय की खेती के लिए सबसे उपयुक्त मिट्टी कौन-सी है — लैटराइट मिट्टी

भारत के समस्त स्थल भाग के कितने % भाग में जलोढ़ मिट्टी है — 24%

लावा के प्रवाह से किस मिट्टी का निर्माण होता है — काली मिट्टी

कौन-सी मिट्टी जैव पदार्थों से भरपूर होती है — काली मिट्टी

किस मिट्टी का निर्माण बैसाल्ट चट्टानों के विखंडन से होता हैं — काली मिट्टी

किस मिट्टी में कृषि के लिए सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती हैं — काली मिट्टी

भारत में लाला मिट्टी का विस्तार सबसे अधिक कहाँ है — आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु

किस मिट्टी में लोहे और एल्युमीनियम के कण पाये जाते है — लैटराइट मिट्टी में

धान की खेती के लिए कौन-सी मिट्टी उपयुक्त होती है — दोमट मिट्टी

मृदा अपरदन को कैसे रोका जा सकता है — वन रोपण द्वारा रेगुड़ मिट्टी सबसे अधिक किस राज्य में पायी
जाती है — महाराष्ट्र में

किस प्रकार की मिट्टी में जिप्सम का प्रयोग करके उसे उपजाऊ बनाया जाता है — अम्लीय मिट्टी को

किस प्रकार की म्टिटी में कार्बनिक पदार्थों की अधिकता होती है — काली मिट्टी में

भारत के किस राज्य में अंतर्देशीय  लवणीय आर्द्र भूमि है — राजस्थान में

लैटराइट मिट्टी को अन्य किस नाम से जानते हैं — मुखरैला मिट्टी

काली कपासी मिट्टी को किस नाम से जाना जाता है — रेगुड़ मिट्टी

लैटराइट मिट्टी सबसे अधिक कहाँ पायी जाती है — मालाबार तटीय प्रदेशों में

ग्रेनाइट और नाइस चट्टानों के द्वारा किस मिट्टी का निर्माण होता है — लाल मिट्टी का

किस प्रकार की मिट्टी में सबसे कम उर्वरक की आवश्यकता होती है — जलोढ़ मिट्टी में

भारत के उत्तरी मैदानों में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है — जलोढ़ मिट्टी

किस मिट्टी का प्रायद्वीपीय भारत में सर्वाधिक क्षेत्र है — कालीमिट्टी

पुरानी जलोढ़ मिट्टी को अन्य किस नाम से जाना जाता है — बांगर

गंगा में जलोढ़ मिट्टी भूमि की सतह से कितने नीचे तक पाई जाती है — 600 मीटर

लैटराइट मिट्टी के निर्माण में उत्तरदायी कौन है — अप क्षालन एवं केशिका क्रिया

कौन-सी मिट्टी सूख जाने पर कठोर एवं गीली होने पर दही की तरह लिपलिपी हो जाती है — लैटराइट मिट्टी

मिट्टी के अध्ययन को क्या कहा जाता है — मृदा विज्ञान

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् ने मिट्टी को कितने वर्गों में बाँटा है — 8 वर्गों में