Saturday 20 February 2016

New bridge made Kalikho Arunachal CM

कालिखो पुल बने अरुणाचल के नए सीएम

दो महीने तक चले राजनीतिक संकट के बाद बागी कांग्रेस नेता कालिखो पुल ने शुक्रवार रात अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उच्चतम न्यायालय ने राज्य में सरकार गठन का रास्ता साफ कर दिया था और राज्य से राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया था। पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी के नेतृत्व के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करने वाले पुल को राज्यपाल के पी राजखोवा ने राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। पीएम मोदी ने ट्वीट कर नई सरकार को शुभकामनाएं दी।

48 साल के पुल ऐसी सरकार के मुखिया हैं जिसे 19 बागी कांग्रेस विधायकों का समर्थन और बाहर से 11 बीजेपी विधायकों और दो निर्दलीयों का समर्थन हासिल है जो राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में सरकार का हिस्सा हो सकते हैं।