Sunday 10 January 2016

Railway's candidate special guideline

Railway के परीक्षार्थियों के लिए निर्देश
Online प्रश्न पत्र के संदर्भ में
..........................................
● कम्प्युटर स्क्रीन पर एक समय पर सिर्फ एक ही प्रश्न प्रदर्शित होगा।
● प्रत्येक प्रश्न के ४ विकल्प होंगे। प्रत्येक प्रश्न के अंक प्रश्न के दाहिनी ओर ऊपर की तरफ प्रदर्शित होंगे।
● परीक्षार्थी अपनी इच्छानुसार किसी भी क्रम में प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं।
● परीक्षा पटल प्रश्न पत्र के दाहिनी ओर ऊपर की तरफ शेष समय लगातार प्रदर्शित करता रहेगा।
● ऐसे परीक्षार्थी, जिन्होंने SCRIBE श्रेणी के तहत आवेदन किया है, उन्हें परीक्षा के प्रति ३० मिनट का"प्रतिपूरक समय" स्वीकृत किया जाएगा।
● परीक्षा आरम्भ होने के पूर्व परीक्षार्थी अपने किसी भी प्रश्न या शंका का समाधान परीक्षा निरीक्षक से कर सकते हैं। परीक्षा आरम्भ होने के पश्चात किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जाएगा।
● परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को कच्चे काम (Rough Work) के लिए कागज़ प्रदान किया जाएगा। किसी भी तरह का कच्चा काम (Rough Work) केवल कच्चे कागज़ (Rough Sheet) पर ही किया जाना चाहिये। परीक्षार्थियों को कच्चे कागज़ (Rough Sheet) पर अपना अनुक्रमांक लिखना होगा एवं परीक्षा कक्ष से जाने से पूर्व उसे परीक्षा निरीक्षक को वापस लौटा देना होगा।
● परीक्षा में ०.३३ नकारात्मक अंकन है।
◆ प्रश्नों का उत्तर देने के संदर्भ में:
............................................
● किसी प्रश्न का उत्तर देने के लिए आपको आपके अनुसार उचित/सही विकल्प के सामने की इस तरह की बटन को क्लिक करना है। विकल्प चुनने के लिए क्लिक की गई इस तरह की बटन रोशन हो जाएगी और उसे ही आप द्वारा दिया उक्त प्रश्न के लिए दिया गया उत्तर माना जाएगा।
● यदि आप किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहते तो आप उस प्रश्न के लिए दिये गए किसी भी विकल्प को उत्तर के रूप मे न क्लिक करें। आप सीधे "Next" बटन क्लिक कर सकते हैं।
पहले से चुने गए किसी विकल्प को निरस्त करने के लिए परीक्षार्थी को "Clear Response" बटन पर क्लिक करना है।
● आप प्रश्न पत्र जमा करने के पहले प्रश्नों का पुनर्विलोकन करने के लिए उन्हे "Bookmark" कर सकते हैं।
● वर्णनात्मक प्रश्नों को हल करते समय परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में दिये गए Text Box में उत्तर लिखने के लिए कीबोर्ड का उपयोग करना है।
● आप प्रश्न पत्र में आगे या पीछे जाने के लिए 'Previous' / 'Next' को क्लिक कर सकते हैं या फिर सीधे प्रश्न पत्र अनुसार सारांश पटल में प्रदर्शित प्रश्न क्रमांक को क्लिक कर सकते हैं।
● प्रश्न पत्र का पूर्व दर्शन एवं जमा करने के संदर्भ में:
● जब भी परीक्षार्थी प्रश्न पत्र का संचालन करते हैं, उदा. Next / Previous बटन पर क्लिक करके, उत्तर संचित हो जाता है।
परीक्षार्थी अपने द्वारा चुने गए किसी भी विकल्प को केवल "Submit" बटन क्लिक करने के पहले तक बदल सकते हैं।
परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के प्रश्न पत्र पटल पर निम्न विकल्प उपलब्ध रहेंगे :
● ➢ View QP- सम्पूर्ण प्रश्नपत्र के सभी प्रश्नों को क्रमानुसार देखने के लिए इस विकल्प को क्लिक करें। यह विकल्प विशिष्ट प्रश्नपत्र (खंड) के प्रश्नों को देखने के लिए प्रत्येक प्रश्नपत्र (खंड) के सारांश पटल पर भी उपलब्ध है।
.
टिप्पणी: यहाँ पर विकल्प / उत्तर के बिना सिर्फ प्रश्न ही प्रदर्शित होंगे।
● ➢ View Instructions- परीक्षा आरम्भ होने के पूर्व दिखाई देने वाले निर्देशों को पुनः देखने के लिए इस विकल्प को क्लिक करें।
● यदि परीक्षार्थी अपना प्रश्नपत्र जमा करना चाहते हैं तो उन्हें "Done" बटन पर क्लिक करना होगा।
● "Done"बटन पर क्लिक करने पर ३ चेतावनी पटल प्रदर्शित होंगे जो इस प्रकार है : Warning 1, Warning 2 एवं Final Warning
● किसी कारणवश यदि परीक्षार्थी प्रश्नपत्र पर पुनः लौटना चाहता/चाहती है तो वह "Go to Test" पर क्लिक कर सकते हैं अथवा प्रश्न पत्र जमा करने के लिए "Finish" पर क्लिक कर सकते हैं।
● परीक्षा अवधि की समाप्ति के पश्चात परीक्षार्थी कोई भी प्रश्न हल नहीं कर पाएंगे या अपने उत्तर नहीं जांच पाएंगे। यदि परीक्षार्थी ने "Finish" बटन नहीं क्लिक किया है तो भी परीक्षार्थियों के उत्तर कम्प्युटर द्वारा अपने आप संचित कर लिए जाएंगे।
● "Finish" पर क्लिक करने पर कम्प्युटर पटल पर एक प्रतिपुष्टि सर्वेक्षण पृष्ठ दिखाई देगा जिसे भरना परीक्षार्थियों के लिए अनिवा र्य नहीं है।
प्रतिपुष्टि सर्वेक्षण पृष्ठ जमा होने के बाद कम्प्युटर पटल पर एक "Thank You" संदेश दिखाई देगा।
.