लाला लाजपत राय पर 150 रुपये का स्मृति सिक्का जारी
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. महेश शर्मा ने लाला लाजपत राय पर 150 रुपये का एक स्मृति सिक्का जारी किया है। इसके साथ ही 10 रुपये का इस्तेमाल किया जाने वाला सिक्का भी जारी किया गया है।
150 रुपये का स्मृति सिक्का मिश्रित चतुर्धातु से निर्मित है और इसका व्यास 44 मिमी और वजन 35 ग्राम है|
वहीं 10 रुपये के इस्तेमाल किए जाने वाले सिक्के का वजन 7.71 ग्राम और व्यास 27 मिमी है। यह द्विधात्विक सामग्री (बाई-मेटालिक मैटरियल) से बना है।
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. महेश शर्मा ने लाला लाजपत राय पर 150 रुपये का एक स्मृति सिक्का जारी किया है। इसके साथ ही 10 रुपये का इस्तेमाल किया जाने वाला सिक्का भी जारी किया गया है।
150 रुपये का स्मृति सिक्का मिश्रित चतुर्धातु से निर्मित है और इसका व्यास 44 मिमी और वजन 35 ग्राम है|
वहीं 10 रुपये के इस्तेमाल किए जाने वाले सिक्के का वजन 7.71 ग्राम और व्यास 27 मिमी है। यह द्विधात्विक सामग्री (बाई-मेटालिक मैटरियल) से बना है।