Saturday 20 February 2016

About Hill question answer in hindi


* पर्वत **
---------------
1. पृथ्वी के कितने प्रतिशत भाग पर पर्वत का विस्तार है ?
►-27 प्रतिशत
2. पर्वतों की ऊंचाई कम से कम कितनी तय की गई है ?
►-600 मीटर
3. पर्वत किसे कहते हैं ?
►-वह भू-क्षेत्र जो अपने आस-पास के क्षेत्र से ऊंचा होता है । जिसकी चोटी होती है तथा जिसकी ऊंचाई 600 मीटर से अधिक होती है ।
4. आयु के आधार पर पर्वतों को कितने भागों में बांटा गया है ?
►-दो भाग- 1. प्राचीन पर्वत और 2. नूतन पर्वत
5. प्राचीन पर्वत किसे कहते हैं ?
►-जिन पर्वतों का निर्माण तीन करोड़ वर्ष पूर्व माहद्विपीय विस्थापन युग से पहले हुआ उसे प्राचीन पर्वत कहते हैं । जैसे- पेनाइन (यूरोप), अप्लेशियन ( अमेरिका), अरावली ( भारत)
6. भारत का सबसे प्राचीन पर्वत कौन-सा है ?
►-अरावली
7. नूतन पर्वत किसे कहते हैं ?
►-जो पर्वत सेनोजोइक युग में प्लेटों के अभिसरण से निर्मित हुए । जैसे- हिमालय, रॉकी, एंडीज, आल्पस ।
8. उत्पत्ति के आधार पर पर्वत कितने प्रकार के होते हैं ?
►-चार प्रकार-
1. वलित या मोड़दार पर्वत
2. अवरोधी या खंड या ब्लॉक पर्वत
3. ज्वालामुखी पर्वत और
4. अवशिष्ट पर्वत
9. विश्व की सबसे बड़ी पर्वत श्रृखंला कौन-सी है ?
►-एंडीज पर्वत श्रृंखला
10. रिफ्ट घाटी किसे कहते हैं ?
►-धरातलीय भागों में दरारें पड़ने पर धरातल का कुछ भाग ऊपर उठता है और कुछ नीचे धंस जाता है । धंसे हुए भाग को रिफ्ट घाटी कहते हैं ।
11.धरातलीय भागों में दरारें पड़ने पर धरातल का कुछ भाग ऊपर उठता है । इस ऊपर उठे भाग को क्या कहते हैं ?
►-ब्लॉक पर्वत
12. भारत में ब्लॉक पर्वत का उदाहरण कहां मिलता है ?
►-विंध्याचल और सतपुड़ा में ।
13. ब्लॉक पर्वतों की चोटी समान्यत: कैसी होती है ?
►-समतल
14. सबसे बड़ी भ्रंश घाटी कहां है ?
►-अफ्रीका
15. विश्व का सर्वाधिक विस्तृत ब्लॉक पर्वत कहां है ?
►-कैलिफोर्निया का सियरा नेवादा
16. पर्वत श्रृखंलाओं की लंबाई अवरोही क्रम में किस तरह है ?
►-एंडीज > रॉकी > हिमालय > ग्रेट डिवाइडिंग रेंज
17. ज्वालामुखी पर्वत का निर्माण कैसे होता है ?
►-ज्वालामुखी के उद्गार से निकले पदार्थों के जमाव से ।
18. ज्वालामुखी पर्वत की आकृति किस प्रकार की होती है ?
►-शंकुनुमा
19. ज्वालामुखी पर्वत के सबसे ऊपरी भाग को क्या कहते हैं ?
►-क्रेटर
20.जब दो पर्वतों के किनारों के भाग यथावत रहें और बीच का भाग ऊपर उठ जाए तो इसे क्या कहते हैं ?
►-हॉर्स्ट पर्वत । जैसे- जर्मनी का हार्ज पर्वत ।
21. अवशिष्ट पर्वत किसे कहते हैं ?
►-अपक्षयन तथा अपरदन के कारकों जैसे- नदी, पवन आदि द्वारा अपघटित पर्वतों को अवशिष्ट पर्वत कहते हैं । जैसे- विंध्याचल, अरावली, सतपुड़ा, नीलगिरी आदि ।