Monday 18 April 2016

Important questions and answers related to competitive examinations

प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर

● ओलमिपक खेलों में सर्वाधिक पदक जीतने का रिकार्ड किसके नाम है?— माइकल फेल्प्स ( अमेरिकी तैराक )
,
● उसेन बोल्ट ( जमैका ) का सम्बन्ध किस खेल सेहैं?— एथलेटिक्स ( दौड़ )
,
● लियोनेल मैसी किस देश के फुटबाल खिलाड़ी हैं?— अर्जेन्टीना
,
● सचिन तेंदुलकर का वन-डे क्रिकेट में कितनेरनों, शतकों व अर्धशतकों का विश्व रिकार्ड हैं?— 18,426 रनों, 49 शतकों व 96 अर्ध-शतकों का रिकार्ड
,
● दादरा और नगर हवेली भारत में शामिल करने से पूर्व किसके उपनिवेश थे?— पुर्तगाल
,
● विदेशी नागरिकों को भारत की नागरिकता प्रदान करने की आवश्यक शर्त क्या हैं?— दस वर्ष तक भारत में निवास
,
● मौलिक अधिकार कितने हैं?— 6
,
● संविधान में कितने मूल कर्तव्यों का उल्लेख किया गया है?— 11.
,
● संघीय कार्यपालिका की शक्ति किसमें निहितहैं?— राष्ट्रपति
,
● राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव संबंधी विवाद कौन सुलझाता हैं?— सर्वोच्च न्यायालय
,
● राष्ट्रपति के चुनाव में कौन भाग लेता है?— संसद और राज्य विधान सभाओं के सदस्य
,
● संसद की स्वीकृति के पश्चात राष्ट्रपति शासन कितने दिन प्रभावी रहता हैं?— छ: माह
,
● ‘सार्वजनिक धन’ का संरक्षक किसे कहा जाता है?— नियंत्रक-महालेखा परीक्षक को
,
● सर्वप्रथम पंचायती राजव्यवस्था को किस राज्य में लागू किया गया?— राजस्थान ( नागौर, 2 अक्टूबर, 1959 को )
,
● जनहित याचिका किस न्यायालय में दायर की जासकती है?— उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय दोनों में
,
● भारत का पहला आम बजट 1952 में किसने प्रस्तुत किया था?— पी. के. सन्मूखम शेटटी
,
● भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद को संविधान की आत्मा के नाम से जाना जाता है?— अनुच्छेद-32 को
,
● प्रधानमंत्री का सचिवालय किसके अधीन होताहै?— गृह मंत्रालय के
,
● भारत का मैग्ना कार्टा ( Magna Carta ) संविधान के किस भाग को कहा जाता है?— भाग III को
,
● जब भारत स्वतंत्र हुआ, उस समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे और किस पार्टी की सरकार थी?— क्लीमेण्ट एटली, लेबर पार्टी
,
● संसद के तीन सत्र कौन-कौन से होते हैं?— बजट सत्र, मानसून सत्र,शीतकालीन सत्र
,
● दो बार राष्ट्रपति निर्वाचित होने वाले भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?— डॉ. राजेद्र प्रसाद
,
● भारतीय संविधान किस दिन लागू हुआ?— 26 जनवरी, 1950 को
,
● राष्ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है?— केन्द्रीय मंत्रिमंडल