Thursday, 28 April 2016

Current Affairs Quiz 25 april 2016

Current Affairs Quiz 25 april 2016
1. किस बॉलीवुड अभिनेत्री ने 22 अप्रैल 2015 को ट्रिबेका फिल्म महोत्सव 2016 के अंतरराष्ट्रीय कथा फीचर सम्मान में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता ?
ans. राधिका आप्टे
2. अप्रैल 2016 में राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा के लिए नामांकित 6 सदस्यों में से निम्नांकित में से कौन नहीं है ?
ans. अनुपम खेर
3. पेरिस जलवायु समझौता 2016 से पूर्व 119 देशों द्वारा किस समझौते की पुष्टि की गयी थी ?
ans. लॉ ऑफ सी कन्वेंशन
4. किन सुधारों पर कार्य करने के लिए मुख्यमंत्रियों और उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन का प्रारंभ 24 अप्रैल 2016 को नई दिल्ली में किया गया ?
ans. न्यायिक सुधार
5. किस मलयाली अभिनेता को 22 अप्रैल 2016 को भारत के राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के लिए नामांकित किया गया ?
ans. सुरेश गोपी
6. केंद्र सरकार ने 22 अप्रैल 2016 को कब तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए रूप रेखा तैयार करने हेतु एक अंतर-मंत्रालयी पैनल का गठन किया ?
ans. 2022