Wednesday 27 April 2016

Disease caused by viruses and bacteria in humans

विषाणु और जीवाणु द्वारा मनुष्य मे होने वाले रोग 
➡रोग1. निमोनिया, लक्षण: फेफड़ों में संक्रमण,फेफड़ों में जल भर जाना,तीव्र ज्वर,श्वास लेने में पीड़ा, जीवाणु/विषाणु: डिप्लोकोकस न्यूमोनी
➡ रोग 2.टिटेनस, लक्षण: शरीर में झटके लगना,जबड़ा ना खुलना.बेहोशी, जीवाणु/विषाणु: क्लास्ट्रीडियम टिटैनी
➡ रोग 3. हैजा, लक्षण: निर्जलीकरण,वमन,दस्त, जीवाणु/विषाणु: विब्रिओ कॉलेरी
➡ रोग 4. काली खांसी: निरंतर आने वाली तेज़ खांसी,खांसी के साथ वमन, जीवाणु/विषाणु: हिमोफिलस परटूसिस
➡ रोग 5. स्वाइन फ्लू, लक्षण: कंपकपी या बगैर कंपकपी के ज्वर, गले में खरास, साँस लेने में तकलीफ, वामन एवं थकान, जीवाणु/विषाणु: H1 N1 फ्लू विषाणु (अर्थोमिक्सोवायरस)