Friday, 9 January 2015

Current Affairs January 2015 in Hindi

दैनिक सामान्य ज्ञान - Daily GK
*** Quiz ***

प्र.1- : किसे "नीति आयोग" के सीईओ (CEO) के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर : सिन्धु श्री खुल्लर

प्र.2- : सरकार ने "नीम लेपित यूरिया" का उत्पादन करने के लिए प्रतिबंध हटा दिया है । भारत में क्रमश: वर्तमान उत्पादन और कुल मांग क्या है ?
उत्तर : 60 लाख मीट्रिक टन और 310 लाख मीट्रिक टन

प्र.3- : "प्रवासी भारतीय दिवस" का कौन सा संस्करण (edition) 8 जनवरी 2015 को मनाया गया ?
उत्तर : 13 वां संस्करण

प्र.4- : किसे संयुक्त राष्ट्र में "क्षेत्र समर्थन विभाग (Department of Field Support)" के अंडर महासचिव के रुप मे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर : अतुल खरे

प्र.5- : हाल ही में, "चार्ली हेब्डो पत्रिका" खबर में है, यह पत्रिका किस देश से संबंधित है ?
उत्तर : फ्रांस

प्र.6- : हार्वर्ड स्मिथसोनियन सेंटर के वैज्ञानिकों ने खगोल भौतिकी से दो पृथ्वी जैसे ग्रहों की खोज की है, उन
ग्रहों को क्या नाम दिया गया है ?
उत्तर : केपलर 438b और केपलर 442b