दीमापुर नागालैंड में स्थित प्राकृतिक रूप से बहुत ख़ूबसूरत होने के साथ-साथ एक ऐतिहासिक शहर भी है।
दीमापुर की गिनती नागालैंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में की जाती है।
दीमापुर तीन शब्दों दी, मा और पुर से मिलकर बना है।
कचारी भाषा के अनुसार दी का अर्थ 'नदी', मा का अर्थ 'महान' और पुर का अर्थ 'शहर' होता है। प्राचीन समय में दीमापुर में कचारी आदिवासियों का राज था। दीमापुर में कचारी शासनकाल में बने मन्दिर, तालाब और क़िले देखने लायक़ हैं।
मन्दिर, तालाब और क़िले आदि के अवशेष आज भी यहाँ पर देखे जा सकते हैं। इनमें राजपुखूरी, पदमपुखूरी, बामुन पुखूरी और जोरपुखूरी आदि प्रमुख हैं। इनके अलावा दीमापुर में रंगापहाड़ अभयारण्य भी देख सकते है।
कचारी भाषा के अनुसार दी का अर्थ 'नदी', मा का अर्थ 'महान' और पुर का अर्थ 'शहर' होता है। प्राचीन समय में दीमापुर में कचारी आदिवासियों का राज था। दीमापुर में कचारी शासनकाल में बने मन्दिर, तालाब और क़िले देखने लायक़ हैं।
मन्दिर, तालाब और क़िले आदि के अवशेष आज भी यहाँ पर देखे जा सकते हैं। इनमें राजपुखूरी, पदमपुखूरी, बामुन पुखूरी और जोरपुखूरी आदि प्रमुख हैं। इनके अलावा दीमापुर में रंगापहाड़ अभयारण्य भी देख सकते है।