Tuesday 5 April 2016

40 interesting facts about the human body.

मानव शरीर के बारे में 40 रोचक तथ्य।
1-हर मनुष्य अपने जीवन काल में लगभग 60,566 लीटर पानी पी जाता है.
2-मनुष्य के शरीर के एक इंच वर्ग के क्षेत्र में 3 करोड़ 20 लाख बैकटीरीया होते हैं.
3-45 प्रतीशत लोग हर रोज mouthwash करते है.
4-लगभग 9 प्रतीशत लोग रोज अपना नाशता नही करते.
5-90 प्रतीशत लोग सवेरे उठने के लिए अलार्म घड़ी पर निर्भर रहते हैं.
6-लगभग हर मनुष्य को सोने के लिए 7 मिनट लगते हैं. हम अपनी 33% जिन्दगी सिर्फ सौते हुए बिता देते हैं.
7-आप बोलते समय 72 किस्म की भिन्न-भिन्न मास्पेशीयां उपयोग करते है.
8-जो लोग रात को काम करते है उनका वजन साधारण से ज्यादा होता है.
9-मानव की जंघा (thigh) कीमासपेशीयाँ कंक्रीट से ज्यादा ताकतवर होती है.
10-आपका पेट हर दो हफते में बलगम की एक नयी परत बनाता है और इसे खुद ही पचा जाता है.
12 . लगभग हर साल 2,500 left-handed लोग ऐसे उपकरणों का इस्तेमाल करने से मारे जाते हैं जो कि Right-handed लोगों के लिए बनाए जाते हैं.
13 . लोग हर साल शार्को के हमला करने से ज्यादा नारीयल सिर पर गिरने से मारे जाते हैं.
14 . मनुष्य की आँख एक मिनट में 25 बार झपकती है.
15 . औसतन हर मनुष्य अपने जीवन का एक साल इधर-उधर रखी हुई चीजों को ढुढने में  लगा देता है.
16 . लगभग औसतन इन्सान Keyboard से टाईप करते समय अपने left hand का 56% use करता है.
17 . मोबाइल का लगातार उपयोग करने वाला इन्सान एक साल में 1100 कॉल करता है.
18 . लगभग 75% लोग सिर पर पानी डालकर नहाना शुरू करते हैं.
19 . एक मनुष्य अपने जीवनकाल में 27,000 किलोग्राम तक भोजन खा जाता है जो कि 6 हाथीयों के वजन के बराबर होता है.
20 . लगभग 20 लाख मरने वाले लोगों में से एक की मौत bed से नीचे गिरने से होती है.
21 . Kiss करने से ज्यादा हाथ मिलाते समय gurms एक हाथ से दुसरे पर जाते हैं.
22 . सालाना 4 लोग अपनी पैंट बदलते समय अपनी जान गवा देते हैं.
23 . ज्यादातर लोगो के रोजाना 50 से 100 बाल झड़ जाते हैं. पर सवाल तो यह है कि वह जाते कहा हैं?
24 . संसार में 2% से भी कम लोग है जो कि अपनी कुहनी चाट सकते हैं.
25 . मानव दाँत चट्टानों जितने कठोर होते हैं.
26 . विश्व की 7 अरब आबादी में सिर्फ 4 लोग ऐसे है जो कि 116 से ज्यादा की उम्र जी रहे हैं.
27 . एक औसतन मनुषय के लिए अपनी ही कुहनी चाट पाना असंभ्व है.
28 . छीकते समय आँखे खुली रख पाना नामुनकिन है और छीकते समय दिल की गती एक मिली सेंकेड के लिए रुक जाती है.
29 . अगर आप जोर से छीके तो आप अपनी पसली तुडवा सकते हैं.
30 . अगर आप छीकते वक्त अपनी आँखे जोर से खुली रखने की कोशिश करे तो आप की eyeball(डेला) तिडक सकता है.
31 . सिर्फ एक घंटा हेडफोन लगाने से हमारे कानो में जीवाणुयों की तादाद 700 गुना बढ़ जाती है.
32 . अगर आप अपना सिर एक दीवार से लगाकर दबाब लगाए तो आप एक घंटे में अपनी 150 कैलौरी खर्च करते हैं.
33 . पूरे जीवन काल के दौरान नीद में आप भिन्न-भिन्न तरह के 70 कीट और 10 मकडीयाँ खा जाते है।
34 . आपका दिल एक दिन में लगभग 100,000 बार धडकता है.
35 . आप के शरीर की लगभग 25 फीसदी हड़डियाँ आप के पैरों में होती हैं.
36 . ऊगलियों के नाखुन पैरों के नाखुनों से 4 गुना ज्यादा जलदी बढ़ते हैं.
37 . आप 300 हड़डियों के साथ जन्म लेते है., पर 18 साल तक होतो-होते आप की हड़डियाँ जुड़ कर 206 रह
जाती हैं.
38 . एक औसतन इंन्सान दिन में 10 बार हसता है.
39 . अगर आप 8 साल, 7 महीने और 6 दिनों तक चिल्लाएँ तब आप एक कप कौफी बनाने के लिए जरूरी ताप की मात्रा प्रापत कर लेगें.
40 . हमारे शरीर में सबसे ताकतवर मासपेशी हमारी जीभ है.