Wednesday 16 September 2015

Bank related question answer

● भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर कौन हैं?
→ रघुराम राजन
● अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहां है
→ वाशिंगटन
● भारत में विदेशी मुद्रा पर किसका नियंत्रण है
→रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
● विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है
→ वाशिंगटन डी. सी.
● पूर्ण रूप से प्रथम भारतीय बैंक कौन-सा था?
→ पंजाब नेशनल बैंक
● एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है
→ मनीला
● भारत में 50 रुपए के करेंसी नोट पर हस्ताक्षर होते हैं
→ गवर्नर, आरबीआई
● मुख्यतः आवास ऋण का संबंध जिस बैंक से है वह है
→ HDFC
● लाला लाजपत राय के प्रयासों से शुरू किया गया बैंक
→पंजाब नेशनल बैंक
● ‘पिगमी डिपॉजिट स्कीम’ किस बैंक की प्रचलित योजना है?
→ सिंडिकेट बैंक
● भारत का सबसे अधिक शाखाओं वाला बैंक
→ भारतीय स्टेट बैंक
● भारत में कार्यरत निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक
→ आईसीआईसीआई बैंक
● भारतीय स्टेट बैंक का पुराना नाम है
→ इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया
● भारतीय रुपए को नई पहचान प्राप्त हुई
→15 जुलाई, 2010 में
● निवेश के संदर्भ में A, AA+ और AAA से तात्पर्य है
→ क्रेडिट रेटिंग
● बैंकिंग क्षेत्र जिस क्षेत्र के अंतर्गत आता है, वह है
→ सेवा क्षेत्र
● भारत का प्रथम आई.एस.ओ. प्रमाण पत्र वाला बैंक है
→ केनरा बैंक
● वर्तमान समय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अध्यक्ष
→ अरूंधती भट्टाचार्या
● बैंकों के चेकों के संसाधन के लिए प्रयोग किया जाता है
→ MICR का
● विश्व बैंक का मुख्यालय स्थित है
→ वाशिंगटन
● अल्पकालिक सरकारी प्रतिभूति-पत्र को कहा जाता है
→ ट्रेजरी बिल
● किस बैंक ने सर्वप्रथम चीन में अपनी शाखा खोली?
→ एसबीआई