Sunday, 13 September 2015

Biology basic GK Question answer

सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी

1.किस विटामिन की कमी होने पर घाव से रक्त बहना बंद नहीं होता विटामिन के

2.बीनस के फूलों की मंजूषा जो जापान में भेंट किया जाता है, जीव है- यूप्लेक्टेला

3.कच्चे फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लाई जाती है - ऐथिलीन

4.शब्द "एम्फिबिया" का अर्थ होता है- वे जन्तु जो जल और थल दोनों पर रहते हैं

5.मानव जाति का अघ्ययन कहलाता है- एन्थ्रोपोलोजी

6.प्राकृतिक वरण सिद्धान्त किसका है डारविन

7.जीन का कृत्रिम संश्लेषण किसने किया हरगोविन्द खुराना

8.नार्मन वोरलान क्यों प्रसिद्ध है हरित क्रांति के लिए

9.वृक्ष की आयु ज्ञात करने की सबसे अच्छी विधि है- वार्षिक वलयों की संख्या ज्ञात करना

10.वाष्पोत्सर्ज न मापी यंत्र है- पोटोमीटर