Saturday 14 February 2015

Khilji dynasty (Khilji vans)

Top 20 History General knowledge Question  and answer related with Khilji dynasty.
खिलजी वंश, अगर आप इससे परिचित नहीं है तो कोई बात नहीं, जान जाइये अमीर खुसरो का सम्बन्ध इसी वंश से हैं

खिलजी वंश **
---------------------
1. जलालुद्दीन फिरोज खिलजी के शासन का समय रहा है ?
►-(1290-96) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी
2. जलालुद्दीन फिरोज खिलजी दिल्ली की गद्दी पर कब बैठा ?
►-1290 ई.
3. सुल्तान बनने से पहले जलालुद्दीन क्या था ?
►-बुलंदशहर का इफ्तादार
4. नवीन मुसलमान किसे कहा गया ?
►-दिल्ली में बसने वाले मंगोलों को ।
5. किसने जलालुद्दीन फिरोज खिलजी की हत्या कर दिल्ली की गद्दी हासिल की
►-अलाउद्दीन खिलजी (1296 ई. में)
6. अलाउद्दीन खिलजी के शासन का समय रहा है ?
►-(1296-1316 ई.) अलाउद्दीन खिलजी
7. जलालुउद्दीन खिलजी के शासन में अलाउद्दीन क्या था ?
►-कड़ा-मानिकपुर का सुबेदार
8. उसने देवगिरी पर कब आक्रमण किया ?
►-1296 ई.
9. सिकंदर-ए- सानी की उपाधि किसने ग्रहण की ?
►-अलाउद्दीन
10. अलाउद्दीन के समय किसने दिल्ली में विद्रोह किया था ?
►-हाजियों ने ।
11. हाजियों के विद्रोह को किसने खत्म किया ?
►-हमीदुद्दीन
12.अलाउद्दीन ने कौन- सा सिद्धांत चलाया था ?
►-दैवी अधिकार
13. अलाउद्दीन खिलजी ने सेना में कौन-सी प्रथा शुरू की ?
►-हुलिया रखने की प्रथा ।
14. खिलजी वंश में घोड़ों को दागने की पद्धति किसने शुरू की ?
►-अलाउद्दीन खिलजी ।
15. भू-राजस्व व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के लिए अलाउद्दीन खिलजी ने किसकी स्थापना की ?
►-दीवान-ए-मुस्तखराज
16. अलाउद्दीन का प्रसिद्ध सेनापति कौन था जिसने दक्षिण भारत अभियान का नेतृत्व किया था ?
►-मलिक काफूर
17. अलाउद्दीन के दरबारी कवि कौन थे ?
►-अमीर खुसरो
18. सितार एवं तबले के अविष्कार का श्रेय किन्हें जाता है ?
►-अमीर खुसरो
19. इब्नबतूता की पुस्तक रेहला में किस शासक की घटनाओं का वर्णन है ?
►-मुहम्मद तुगलक
20. अलाउद्दीन की मृत्यु के बाद दिल्ली का सुल्तान कौन बना ?
►-कुतुबुद्दीन मुबारक । इसने खलीफा की उपाधि ग्रहण की ।