Monday 2 February 2015

Australia general knowledge questions and answers trick in hindi

1. ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप की खोज किसने की ?
►-ऐबेल तस्मान और कप्तान जेम्स कुक

2. विश्व में कौन-सा देश पूरे महाद्वीप पर फैला है ?
►-ऑस्ट्रेलिया

3. ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप में कितने देश हैं ?
►-22 देश

4. ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासियों को क्या कहते हैं ?
►-एबोर्जिन्स

5. ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप की प्रमुख पर्वत श्रृखंला कौन- सी है ?
►-डिवाइडिंग रेंज

6. ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च शिखर का क्या नाम है ?
►-कोस्यूस्को (यह डिवाइडिंग रेंज में स्थित है)

7. ऑस्ट्रेलिया और न्यूगिनी के बीच कौन सी जलसंधि है ?
►-टारेस जलसंधी

8. कालगूर्ली और कूलगार्डी सोने की खानें कहां हैं ?
►-ऑस्ट्रेलिया

9. विश्व प्रसिद्ध ‘मैरिनो’ ऊन  का उत्पदाक देश कौन है ?
►-ऑस्ट्रेलिया । यह विश्व का सबसे बड़ा ऊन निर्यातक देश है ।

10. जेकारू किसे कहते हैं ?
►-भेड़ पालन केंद्रों पर काम करने वाले मजदूरों को ।

11. ऑस्ट्रेलिया का सबसे लंबा रेलमार्ग कहां स्थित है ?
►-पर्थ से सिडनी तक ।

12. किस महाद्वीप में ज्वालामुखी का अभाव है ?
►-ऑस्ट्रेलिया

13. न्यूजीलैंड के मूल निवासियों को क्या कहते हैं ?
►-माओरी

14. विश्व सर्वाधिक सीसा अयस्क उत्खनित करने वाला देश कौन है ?
►-ऑस्ट्रेलिया

15. ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा नगर और बंदरगाह कौन है ?
►-सिडनी