Friday 15 May 2015

What is "Guitar"? know in Hindi.

गिटार
गिटार (अंग्रेज़ी: Guitar) एक लोकप्रिय वाद्य यन्त्र जिसमें तार (जो कि आमतौर पर छह होते हैं) के बजाने से ध्वनि उत्पन्न होती है। इलेक्ट्रिक गिटार में विद्युत प्रवर्धन (इलेक्ट्रिकल एम्पलीफिकेशन) की मदद से ध्वनि उत्पन्न होती है।
====================================================
प्रकार
गिटार को दो व्यापक श्रेणियों में बांटा जा सकता है-
अकूस्टिक गिटार
इलैक्ट्रिक गिटार
=====================================================
पक यां मिज़राब
बाकी सभ तार वाले साज़ों की तरह ही गिटार को बजाने के लिए भी गिटार पिक (अंग्रेज़ी:Guitar Pick or Plectrum) का प्रयोग किया जाता है जिसको [फ़ारसी] में मिज़राब कहा जाता है।
गिटार विश्व के सबसे लोकप्रिय वाद्ययंत्र में से एक है जिसका प्रयोग पाश्चात्य संगीत से लेकर हर तरह के संगीत में किया जाता है।