Give a quick test based on Pollution in Hindi.
1. मोटर कार से उत्पन्न प्रदूषण कौन है, जो मानसिक रोग पैदा करता है ?
1. मोटर कार से उत्पन्न प्रदूषण कौन है, जो मानसिक रोग पैदा करता है ?
Pb
2. कौन सी गैस पृथ्वी पर हरित गृह प्रभाव में सर्वाधिक योगदान करती है ?
कार्बन डाई ऑक्साइड
3. मेट्रोपोलिटन नगरों में प्रदूषण का प्रमुख स्रोत क्या है ?
स्वतः चलित वाहन
4. भोपाल दुर्घटना में किस गैस का रिसाव हुआ था ?
मिथाइल आइसोसायनेट
5. भोपाल दुर्घटना में किस गैस का रिसाव हुआ था ?
मिथाइल आइसोसायनेट
6. कौन सा वायु प्रदूषक मनुष्य में रक्तदाब (Blood pressure) को बढ़ा देता है तथा हृदय सम्बन्धी रोग पैदा करता है ?
कैडमियम
7. लोहे की खानों में काम करने वाले मजदूरों में लौह सकितमयता रोग होने का कारण क्या है ?
सिलिका
8. वायुमंडल में कार्बन डाई ऑक्साइड का निर्माण मुख्यतः किससे हुआ है ?
जीवों के श्वसन से
9. ताजमहल को क्षति किससे पहुंच रही है ?
मथुरा तेल शोधनशाला से निकले वायु प्रदूषकों से
10. जल प्रदूषण को मापने हेतु कौन सी जांच की जाती है ?
बायोमैकेनिकल ऑक्सीजन डिमांड
11. सूर्य से आने वाले हानिकारक पराबैंगनी विकिरणों से क्या होता है ?
त्वचा का कैंसर
12. नदियों में जल प्रदूषण की माप किससे की जाती है ?
O2 की घुली हुई मात्रा से
O2 की घुली हुई मात्रा से
13. कौन सी गैस वायु को प्रदूषित नहीं करती है ?
Co2
14. ऊर्जा के किस रूप में प्रदूषण की समस्या नहीं होती है ?
सौर
15.ध्वनि प्रदूषण का अधिकतम कारण क्या है ?
जेट उड़ान
16. वायुमंडल में जिस ओजोन छिद्र का पता लगाया गया है, वह कहाँ स्थित है ?
अंटार्कटिका के ऊपर
17. धूल प्रदूषण रोकने के लिए उपयुक्त वृक्ष का क्या नाम है ?
नीम
18. कौन सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्त्पन्न करता है ?
हाइड्रोजन
19. कौन सा अपतृण औद्योगिक प्रवाह से उत्त्पन जल प्रदूषण पर नियंत्रण रखने मे उपयोगी सिद्ध हुआ है ?
जल -सम्बूल
20. सबसे खराब वायु प्रदूषण उत्त्पन्न करने वाला पदार्थ कौन सा है ?
कार्बन डाई ऑक्साइड