Wednesday 15 January 2020

पादप रोग से सम्बंधित प्रश्न उत्तर हिंदी में (Plant Disease)

पादप रोगों का सबसे उत्तरदायी कारक कौन है ?
फफूंदी

पौधों को रोग प्रतिरोधी कैसे बनाया जाता है ?
जंगली किस्म से प्रजनन कराके

हरित बाली रोग किस फसल से सम्बंधित है ?
बाजरा

टिक्का रोग किस  फसल से सम्बंधित है ?
मूंगफली

धान का प्रसिद्ध रोग  ''खैरा रोग'' किसके कारण होता है ?
जस्ता की कमी के कारण

चाय में लाल रस्ट (Rust) रोग किसके कारण होता है ?
हरे शैवाल

निम्बू का कैंकर रोग  किसके कारण होता है ?
जीवाणु

फसलों पर आक्रमण करने की किट की प्रायः कौन सी अवस्था अधिक हानि पहुँचती है ?
केटरपिलर

मिलीबग किस फसल से संबंधित है ?
सरसो

गेहूं से सम्बंधित रस्ट(Rust)  रोग पर कार्य करने वाले वैज्ञानिक कौन है ?
के . सी . मेहता

अग्निनीरजा रोग किससे संबंधित है ?
सेब

गन्ने के लाल सड़न रोग के लिए उत्तरदायी कवक कौन है ?
कोलेटोट्रिकम फालकेटम

किस कवक के कारण बाजरे में ग्रीन इयर रोग होता है ?
स्केलेरोस्पोरा ग्रेमीकोला

आलू में ''ब्लैक' हार्ट'' का कारक कौन है ?
ऑक्सीजन की कमी