Thursday 23 January 2020

ऊष्मा (Heat) से संबंधित प्रश्न उत्तर हिंदी में

ऊष्मा एक प्रकार की ऊर्जा है जिससे कार्य में बदला जा सकता है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सबसे पहले किसने दिया ?
रमफोर्ड

किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया ?
डेवी

शीतकाल में हैंडपंप का पानी गर्म होता है क्यों ?
क्योंकि पृथ्वी के भीतर तापमान वायुमंडल के तापमान से अधिक होता है

ऊष्मा का यूनिट क्या है ?
जूल

ताप का SI मात्रक क्या है ?
केल्विन

गर्मियों में ताप 40 डिग्री सेल्सियस हो जाने पर भी ऊँट गर्मी से राहत महसूस करता है कैसे ?
अपने शरीर के ताप को  42 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ाकर

ताप युग्म तापमापी किस सिद्धांत पर आधारित है ?
सीबेक के प्रभाव पर

अत्यधिक ऊँचे तापों की माप किससे की जाती है ?
पूर्ण विकिरण उत्तापमापी से

पूर्ण विकिरण उत्तापमापी  किस सिद्धांत पर आधारित है ?
स्टीफन के नियम पर

दूर की वस्तुओं जैसे सूर्य आदि का ताप किस तापमापी के द्वारा मापा जाता है ?
पूर्ण विकिरण उत्तापमापी द्वारा

सूर्य का ताप किससे मापा जाता है ?
पाइरोमीटर तापमापी द्वारा

केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप कितना है ?
310

सेल्सियस पैमाने का 0 डिग्री सेल्सियस फारेनहाइट स्केल के कितने डिग्री के बराबर होगा ?
32 डिग्री

मानव शरीर का तापमान 98.6 डिग्री फारेनहाइट होता है | सेल्सियस स्केल यह कितना होगा ?
37 डिग्री सेल्सियस

फारेनहाइट मापक्रम पर सामान्य वायुमंडलीय दाब पर उबलते पानी का ताप कितना होता है ?
212 डिग्री फारेनहाइट

एक मनुष्य का तापमान 60 डिग्री सेल्सियस है तो उसका तापक्रम फारेनहाइट में क्या होगा ?
140 डिग्री फारेनहाइट

किसी मनुष्य के शरीर का सामान्य तापक्रम कितना होता है ?
98 डिग्री फारेनहाइट\

तप्त जल के थैलों में जल का प्रयोग किया जाता है क्यों ?
क्योंकि इसकी विशिष्ट ऊष्मा अधिक है

धातु की चायदानियो में लकड़ी के हैंडल क्यों लगे होते हैं ?
क्योंकि लकड़ी ऊष्मा की कुचालक होती है

जब गर्म पानी को मोटे कांच के गिलास के ऊपर छिड़का जाता है तो और टूट जाता है इसका क्या कारण है ?
अचानक ही गिलास विस्तारित हो जाता है

साइकिल की ट्यूब अधिकांशतः गर्मियों में क्यों फटते हैं ?
गर्मी के कारण ट्यूब फट जाते हैं

दो रेल पटरियों के मध्य जोड़ पर एक छोटा सा स्थान क्यों छोड़ा जाता है ?
क्योंकि धातु गर्म करने पर फैलती है तथा ठंडी होने पर संकुचित होती है

बर्फ बनी झील के अंदर मछलियां जीवित रहती है क्यों ?
झील की तली में बर्फ नहीं जम पाता

ऊष्मा के संचरण की किस विधि में पदार्थ के अणु एक स्थान से दूसरे स्थान तक स्वयं नहीं जाते ?
चालन

द्रवों तथा गैसों में ऊष्मा का स्थानांतरण किस विधि द्वारा होता है ?
संवहन

विद्युत केतली में पानी गर्म होता है क्यों ?
संवहन के कारण

सूर्य की ऊष्मा पृथ्वी पर किस प्रकार के संचार माध्यम से आती है ?
विकिरण

ऊष्मा के स्थानांतरण के किस विधि में माध्यम आवश्यक नहीं है ?
विकिरण

ऊष्मा संचरण की वह विधि जिसमें माध्यम के कण गति नहीं करते कौन- सी है ?
विकिरण

ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक क्या है ?
चांदी

बोलोमीटर यंत्र किसे मापता है ?
ऊष्मीय विकिरण

ठंड के दिनों में लोहे के गुटके और लकड़ी के गुटके को प्रातः काल मे छुए तो लोहे का गुटका ज्यादा ठंड लगता है क्यों ?
लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है

कमरे में रखे हुए रेफ्रिजरेटर के दरवाजे खुले छोड़ दिया जाए तो क्या होगा ?
कमरा धीरे-धीरे गर्म हो जाएगा

आणविक संगठन के द्वारा ऊष्मा का संप्रेषण क्या कहलाता है ?
संवहन

द्रवों में कौन सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है ?
पारा

सूर्य विकिरण का कौन सा भाग सोलर कुकर को गर्म कर देता है ?
अवरक्त किरण

शीतकाल में कपड़े हमें गर्म रखते हैं क्यों ?
शरीर की उष्मा को बाहर जाने से रोकते हैं

धूप से बचने के लिए छाते में रंग संयोजन कौन सा सबसे उचित है?
ऊपर सफेद नीचे काला

अफ्रीका के काले त्वचा वाले व्यक्ति ब्रिटेन के सफेद त्वचा वाले व्यक्तियों की तुलना में क्या महसूस करते हैं
अधिक गर्मी महसूस करते हैं

 सुबह का सूरज इतना गर्म नहीं होता, जितना दोपहर का क्यों ?
 सुबह के समय सूरज की किरणों को अंतरिक्ष में अधिक दूरी तय करनी पड़ती है

काले वस्त्रों के मुकाबले सफेद वस्त्र शीतल क्यों होते हैं?
उनके पास जो भी प्रकाश पहुंचता है उसे वे परावर्तित करते हैं

क्यों ऊनी कपड़े सूती वस्त्रों की अपेक्षा गर्म होते हैं?
ताप के अच्छे रोधक होते हैं

क्यों दिन के समय पृथ्वी समुद्र के जल की अपेक्षा बहुत जल्दी गर्म हो जाती है?
जल की विशिष्ट ऊष्मा धारिता काफी अधिक होती है

किसी ठोस पदार्थ के बिना द्रव में  बदले सीधे  वाष्प अवस्था में परिवर्तित होने को क्या कहते हैं?
उर्ध्वपातन

पानी कब उबलता है?
जल का स्थितीय वाष्प दाब वातावरणीय दाब के बराबर होता है