Wednesday, 22 January 2020

यांत्रिकी (Mechanics) से सम्बंधित प्रश्न उत्तर हिंदी में

कार्य का मात्रक क्या है ?
जूल

ल्यूमेन किसका मात्रक है ?
ज्योति फ्लक्स का

क्यूरी किसकी इकाई का नाम है  ?
रेडियोएक्टिव धर्मिता

दाब का मात्रक क्या है ?
पास्कल

कैण्डेला किसका मात्रक है ?
ज्योति तीव्रता

जूल किसकी इकाई है ?
ऊर्जा

मात्रकों की अंतर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई ?
1971 इसवी में

खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं ?
कैलोरी

विद्युत मात्रा की इकाई क्या है ?
एंपियर

SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है ?
डायोप्टर

डेसीबल किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ?
वातावरण में ध्वनि

एंपियर क्या मापने की इकाई है ?
करंट

किसके बीच की औसत दूरी को खगोलीय एकक कहा जाता है ?
पृथ्वी तथा सूर्य

पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है ?
द्रव्यमान

जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण संभव है ?
तृतीय नियम

घूर्णन करती एक गोलमेज पर अचानक एक लड़का आकर बैठ जाता है मेज के कोणीय वेग पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
कम हो जाएगा

न्यूटन के पहले नियम को और क्या कहा जाता है ?
जड़त्व का नियम

चलती हुई बस जब अचानक ब्रेक लगाती है तो उसमें बैठे हुए यात्री आगे की दिशा में गिरते हैं इसको किसके द्वारा समझाया जा सकता है ?
न्यूटन का पहला नियम


रॉकेट की कार्य प्रणाली किस सिद्धांत पर आधारित होती है ?
संवेग संरक्षण

क्रिकेट का खिलाड़ी तेजी से आती हुई बॉल को क्यों अपने हाथ को पीछे खींचकर पकड़ता है ?
बॉल विश्राम की स्थिति में आ सकती है

एक अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी तल की तुलना में चंद्रतल अधिक ऊंची छलांग लगा सकता है, क्यों ?
चंद्र तल पर गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी तल की तुलना में अत्यल्प है

जाड़े की रातों में अत्यधिक ठंड पड़ने पर पानी की पाइप फट जाती है, क्यों ?
जमने के बाद पानी का आयतन बढ़ जाता है |

जल के आयतन में क्या परिवर्तन होगा यदि तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से गिरा कर 3 डिग्री सेल्सियस कर दिया जाता है ?
आयतन पहले घटेगा और बाद में बढ़ेगा

किसी कालीन की सफाई के लिए यदि उसे छड़ी से पीटा जाए, तो उसमें कौन सा नियम लागू होता है ?
गति का पहला नियम

सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन होता है, क्यों ?
बर्फ में सड़क के अपेक्षा घर्षण कब होता है

लोहे की कील पारे में क्यों तैरती है, जबकि यह पानी में डूब जाता है ?
क्योंकि लोहे का घनत्व पानी से अधिक है तथा पारे से कम

बर्फ पानी में तैरती है, परंतु अल्कोहल में डूब जाती है, क्यों ?
बर्फ पानी से हल्की होती है तथा अल्कोहल से भारी होता है

स्टील की गोली पानी में तैरती है क्यों ?
पारे का घनत्व स्टील की अपेक्षा घनत्व होता है

पानी का घनत्व अधिकतम कब होता है ?
4 डिग्री सेल्सियस पर

तैराक को नदी के मुकाबले समुद्री पानी में तैरना आसान क्यों लगता है ?
समुद्री पानी का घनत्व साधारण पानी से ज्यादा होता है

वायुमंडल में बादलों के तैरने का क्या कारण है ?
घनत्व

बांध के नीचे की दीवार मोटी बनाई जाती है क्यों ?
क्योंकि गहराई बढ़ने के साथ द्रव का दाब बढ़ता है

दलदल में फंसे व्यक्ति को लेट जाने की सलाह दी जाती है क्यों ?
क्योंकि क्षेत्रफल अधिक होने से दाब कम हो जाता है

बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते हैं ?
क्योंकि दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट  जाता है

प्रायः तेज आंधी आने पर फुस या टिन की हल्की छते उड़ जाती है क्यों ?
क्योंकि छत के ऊपर बहने वाली उच्च वेग की वायु छह सतह पर दाब उत्पन्न कर देती है तथा छत के नीचे दाब सामान्य रहता है

पहाड़ों पर कभी-कभी व्यक्तियों के नाक व मुंह से खून निकलने लगता है क्यों ?
ऊंचाई बढ़ने के साथ वायुमंडलीय दाब घटता है

ऊंचाई की जगहों पर पानी 100 डिग्री सेल्सियस के नीचे के तापमान पर क्यों उबलता है ?
क्योंकि वायुमंडलीय दाब कम हो जाता है अतः उबलने का बिंदु नीचे आ जाता है

प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है क्यों ?
इससे पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है

वायुदाब मापी की रीडिंग में अचानक गिरावट किस बात का संकेत है ?
मौसम तूफानी होगा

समतल की अपेक्षा पर्वतों पर सांस लेना क्यों कठिन होता है ?
क्योंकि ऊंचाई के बढ़ने पर वायु दाब घट जाता है और ऑक्सीजन की आवश्यकता बढ़ जाती है

जब फोर्टीन वायुदाब मापी किसी ऊंचे पर्वत पर ले जाया जाता है तो नलिका में पारा गिर जाता है, क्यों ?
वहां पर वायुमंडलीय दाब निम्न हो जाता है

उड़ान से पहले हवाई जहाज दौड़ मार्ग पर दौड़ाया जाता है क्यों ?
कार्यकारी वायुदाब बढ़ाने के लिए

हाइड्रोजन से भड़ा रबड़ का गुब्बारा वायु में ऊपर जाकर फट जाता है क्यों ?
क्योंकि वायुदाब घट जाता है

प्रेशर कुकर में खाना कम समय में पकता है क्यों ?
क्योंकि अधिक दाब के कारण उबलते पानी का ताप बढ़ जाता है

जब हम रबर के गद्दे वाले सीट पर बैठते हैं या गद्दे पर लेटते हैं तो उसका आकार परिवर्तित हो जाता है ऐसे पदार्थ में क्या पाया जाता है ?
स्थितिज ऊर्जा

सीढ़ी पर चढ़ने में अधिक ऊर्जा खर्च होती है क्यों ?
क्योंकि व्यक्ति गुरुत्व के विरुद्ध कार्य करता है

कौन सा नियम इस कथन को वैध ठहराता है, की द्रव्य का ना तो सृजन किया जा सकता है और ना ही विनाश ?
ऊर्जा संरक्षण का नियम

साइकिल चलाने वाला मोड़ लेते समय क्यों झुकता है?
वह झुकता है,  ताकि गुरुत्व केंद्र आधार के अंदर बना रहे, और  वह गिरने से बच जाएगा

जेट इंजन किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
रैखिक संवेग के संरक्षण का सिद्धांत

भूस्थिर उपग्रह (Geostationary Satellite) का आवर्तकाल क्या होता है?
24 घंटे

यदि किसी पिंड को पृथ्वी से 11.2 किलोमीटर प्रति सेकंड के वेग से फेंका जाए, तो क्या होगा ?
पृथ्वी पर कभी नहीं लौटेगा

किसी लिफ्ट में बैठे हुए व्यक्ति को अपना भार कब अधिक मालूम पड़ता है ?
जब लिफ्ट त्वरित गति से ऊपर जा रही हो

टेनिस की गेंद मैदान की अपेक्षा किसी पहाड़ी पर अधिक ऊंची उछलती है क्यों ?
क्योंकि पर्वतों पर पृथ्वी का गुरुत्वीय त्वरण कम हो जाता है

लोलक घड़ियां गर्मियों में क्यों सुस्त हो जाती है ?
लोलक की लंबाई बढ़ जाती है जिससे इकाई दोलन में लगा हुआ समय बढ़ जाता है

 हुक का सिद्धांत किससे संबंधित है ?
प्रत्यास्थता से

तेल जल के तल पर फैल जाता है क्यों ?
तेल का पृष्ठ तनाव जल से कम है

द्रव की बूंद की आकृति गोलाकार होने का क्या कारण है ?
पृष्ठ तनाव

वर्षा की बूंद गोलाकार होती है क्यों ?
सतही तनाव के कारण

स्थिर पानी मिट्टी का तेल डालने पर मच्छर कम होते हैं क्यों ?
लार्वा के सांस में बाधा डालता है

पानी से निकालने पर शेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते हैं इसका क्या कारण है ?
पृष्ठ तनाव

कपूर के छोटे-छोटे टुकड़े जल की सतह पर क्यों नाचते हैं ?
पृष्ठ तनाव के कारण

श्यानता की इकाई क्या है ?
प्वाइज

लैंप की बत्ती में तेल चढ़ता है किसके कारण ?
कैपिलरी क्रिया के कारण

पानी में लोहे की सुई डूब जाती है लेकिन जहाज तैरता रहता है यह किस सिद्धांत पर आधारित है ?
आर्कमिडीज का सिद्धांत

जल पृष्ठ पर लोहे के टुकड़े के न तैरने का कारण क्या है ?
लोहे द्वारा विस्थापित जल का भार लोहे के भार से कम होता है

महान वैज्ञानिक आर्किमिडीज किस देश से संबंधित थे ?
ग्रीस

पानी की बूंदों का तैलीय पृष्ठों पर न चिपकने का कारण क्या है ?
आसंजक बल का अभाव

पानी के एक गिलास में 1 बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है, जब बर्फ पिघलती है तो पानी के स्तर पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
उतना ही रहेगा


गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया ?
न्यूटन

ऊर्जा संरक्षण का आशय क्या है ?
ऊर्जा का न तो सृजन हो सकता है और ना ही विनाश

पास्कल किसकी इकाई है ?
दाब की

क्यूसेक से क्या मापा जाता है ?
जल का बहाव

स्वचालित कलाई घड़ियों में ऊर्जा कहां से मिलती है ?
बैटरी से

अंडा मृदु जल में डूब जाता है किंतु नमक के सांद्र घोल में तैरता है क्यों ?
क्योंकि नमक के घोल का घनत्व अंडे के घनत्व से अधिक हो जाता है|

न्यूटन मीटर किसका मात्रक है ?
ऊर्जा का


चंद्रमा पर वायुमंडल नहीं है क्यों ?
क्योंकि यहां परमाणुओं का पलायन वेग उनके वर्ग माध्य मूल वेग से कम है

एक हॉर्स पावर (H.P) कितने वाट के बराबर होता है ?
746 वाट