Tuesday, 22 December 2015

History Trivia

इतिहास का सामान्य ज्ञान

1.छोटा नागपुर जनजाति विद्रोह किस सन् में हुआ?
सन् 1820 में

2.जलियांवाला बाग नरसंहार कब एवं कहाँ हुआ?
सन् 1919 में, अमृतसर में

3.गदर पार्टी की स्थापना किस वर्ष हुई?
सन् 1913 में

4.चटगाँव शास्त्रगार पर किस क्रान्तिकारी ने हमला किया था?
सूर्यसेन ने

5.भगत सिंह, सुखदेव, व राजगुरू को फाँसी कब दी गई?
23 मार्च, 1931 को

6.सन् 1939 में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की?
फॉरवर्ड ब्लॉक की

7.नौसेनिक विद्रोह कब हुआ?
सन् 1946 में

8.काकोरी ट्रेन डकैती के नायक कौन थे?
राम प्रसाद बिस्मिल

9.जनरल डायर की हत्या किसने की?
ऊधम सिंह ने

10.सन् 1908 में बालगंगाधर तिलक को कितने वर्ष की जेल हुई?
6 वर्ष की

11.अलीपुर बम कांड में अरविंद घोष का बचाव किस वकील ने किया?
सी. आर. दास ने

12.मुजफ्फरपुर में किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास कब हुआ?
सन् 1908 में

13.सांडर्स की हत्या किसने की थी?
भगत सिंह ने

14.स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद किस राज्य को भारत संघ में सैनिक कार्रवाई द्वारा बलपूर्वक मिलाया गया?
हैदराबाद को

15.मैडम भीकाजी रुस्तम सन् 1909 में पेरिस में कौन-सा समाचार पत्र प्रकाशित करती थीं?
पैट्रियट का