Friday 9 October 2015

SSC Special GK in HIndi 1

** SSC QUIZ महत्बपूर्ण 40 प्रश्न **
---------------------------------------
1.राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम निर्धारित आयु क्या है ?
►-30 वर्ष
2.भारत के किस राज्य को ‘ स्पाइस गार्डन’ के नाम से जाना जाता है ?
►-केरल
3.क्षेत्रफल के अनुसार भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है ?
►-गोवा
4.दिल्ली में लाल किला किसके द्वारा बनवाया गया ?
►-शाहजहाँ
5.भारत के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता कौन थे ?
►-रबिन्द्रनाथ टैगोर
6.भारतीय अन्तरिक्ष कार्यक्रम का पिता किसे क
हा गया है ?
►-डॉ. विक्रम ए. साराभाई
7.भारत के प्रथम उपग्रह का प्रक्षेपण कब किया गया ?
►-1975
8.बेटल कन किस खेल से सम्बंधित है ?
►-हॉकी
9.किस देश की तट- रेखा सबसे लम्बी है ?
►-कनाडा
10.भारत की प्रथम महिला शासक कौन थी ?
►-रजिया सुल्तान
11.पुस्तक ‘ग्रेट सोल – महात्मा गाँधी एण्ड हिज स्ट्रगल विद्द इंडिया’ किसने लिखी है ?
►-जोसेफ लेलिवेल्ड
12.हल्दीघाटी की लड़ाई में अकबर ने किसको हराया था ?
►-राणा प्रताप
13.किस मुग़ल शासक ने अंग्रेजो को भारत में व्यापार करने की अनुमति दी थी ?
►-जहाँगीर
14.नवजात शिशु में कितनी हड्डियाँ होती है ?
►-300
15.रतौंधी किस विटामिन की कमी का कारण है ?
►-विटामिन- ‘ए’
16.आदि- रेखांश कहाँ से होकर गुजरती है ?
►-ग्रेट ब्रिटेन
17.कोलम्बस ने अमेरिका की खोज कब की थी ?
►-1492
18.भारत में पहला आम चुनाव कब हुआ ?
►-1952
19.प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरुआत कब हुई ?
►-1951
20.बॉक्साइट किसकी कच्ची धातु है?
►-एल्युमिनियम
21.भू – पटल में सबसे अधिक मात्रा में कौन सी धातु है ?
►-एल्युमिनियम
22.किस ग्रह को ‘सान्ध्य तारा’ कहा जाता है ?
►-शुक्र
23.वायुमंडल की सबसे निचली परत को क्या कहते
है ?
►-क्षोभमंडल
24.पृथ्वी को 1० अक्षांश घूमने में कितना समय लगता है?
►-4 मिनट
25.विश्व में प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन थी ?
►-सीरोमावो भंडारनायके
26.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?
►-एनिबेसेंट
27.‘योजना आयोग’ को किस वर्ष में स्थापित किया गया ?
►-1950
28.किस वर्ष में बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था ?
►-1969
29.‘स्वतंत्रता के लिए लम्बी यात्रा’ पुस्तक किसकी आत्मकथा है ?
►-नेल्सन मंडेला
30.राज्य सभा का अध्यक्ष कौन होता है ?
►-उपराष्ट्रपति
31.शरीर में भोजन प्रायः किसमें पचता है ?
►-छोटी आंत
32.भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है ?
►-भारत के राष्ट्रपति
33.यूनिसेफ (UNICEF) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
►-न्यूयार्क में
34.विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की स्थापना कब हुई ?
►-1948
35.शरीर के आंतरिक अंगो का परिक्षण किस उपकरण द्वारा किया जाता है ?
►-एंडोस्कोप
36कंप्यूटर व दूरसंचार प्रणाली की सबसे छोटी सूचना संग्रहण इकाई कौन सी है ?
►-बिट
37.कंप्यूटर के आविष्कारक कौन थे ?
►-चार्ल्स बेबेज
38)चर्चित किताब ‘हेमलेट’ किसके द्वारा लिखी गयी थी?
►-विलियम शेक्सपीयर
39.प्रथम एशियाई खेल कहाँ आयोजित किये गए थे ?
►-=भारत
40. उबेर कप का सम्बन्ध किस खेल से है ?
►-विश्व बैडमिंटन