दोस्तों इस पोस्ट के जरिये आप जानेंगे की हमारे देश में कौन से खनिज मिलते हैं एंड उनका उद्गम , उत्पादक स्थान कहा हैं , अगर आप किसी कॉम्पिटिसन का तैयारी कर रहे हैं तो ये आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। अगर आपको जनरल नोलेज का मास्टर बनना हैं तो इन सरे तथ्यों को याद कर लीजिये।
1:- संगमरमर उत्पादन की दृष्टी से राजसमंद पहले स्थान पर है ।
2:- काला संगमरमर भैंसलाना मेँ पाया जाता है ।
3:- हरा संगमरमर उदयपुर मेँ पाया जाता है ।
4:- सीसे की सबसे बड़ी खान "जावर खान" उदयपुर है ।
6:- ऐस्बेस्टोस दो वर्गो मेँ "क्राइसोलाइट तथा एम्फीबॉल" के रूप मेँ पाया जाता है । देश का 90% उत्पादन राज॰ मेँ ऐस्बेस्टोस अग्निरोधी , एवं उष्मा का अचालक होता है ।
7:- रॉक फॉस्फेट यह एक उर्वरक खनिज है । इससे "सुपर फॉस्फेट" खाद बनाई जाती है । झामर कोटड़ा (उदयपुर) प्रमुख खान है ।
8:- तामड़ा इसे "रक्तमणी" भी कहते है । राजमहल की खान (टोँक) मेँ । जिप्सम को "हरसौँठ" कहते हैँ ।
9:- पन्ना जिसे "हरी अग्नि" भी कहते है ।
यह "बेरिलियम एवं एल्यूमिनियम" का यौगिक है ।
10:- फायर क्ले /बाल क्ले कोलायत (बीकानेर) मुख्य मण्डी है । यह सिरेमिक उधोग मेँ मुख्य है। विधुत खम्भोँ पे अचालक के रुप मेँ अग्निरोधक पदार्थो के निर्माण मेँ ।
11:- जैसलमेर के सानू क्षेत्र मेँ "स्टीलग्रेड लाइमस्टोन" के भंडार मिले है ।
12:- टंगस्टन वुल्फ्रेमाइट अयस्क से प्राप्त होता है ।
13:- फैल्सपार सर्वाधिक मकरेश (अजमेर) मेँ उत्पादन लगभग 95% ।
14:- फ्लोराइट- मांडोँ की पाल (डूँगरपुर) मेँ ।
15:- घीया पत्थर- उदयपुर जिले मेँ ।
16:- जैसलमेर के घोटारू मेँ गैस के भंडार मिले है ।
17:- राजस्थान का चाँदी उत्पादन मेँ प्रथम स्थान है 90% ।
18:-
सीसा-जस्ता- रामपुरा आंगुचा भीलवाड़ा ।
रॉक-फॉस्फेट- झामर कोटड़ा उदयपुर ।
जिप्सम- गोठ मंगलोद नागौर ।
टंगस्टन- डेगाना नागौर ।
ग्रेनाइट- जालौर ।
क्वार्टज एवं केल्साइट- सीकर ।
पन्ना , घीया पत्थर , ऐस्बेस्टोस- उदयपुर ।
हीरा- केसरपुरा प्रतापगढ़ ।
लिग्नाइट कोयला- बीकानेर ।
अभ्रक- भीलवाड़ा ।
प्रेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस- बाड़मेर ।
ताँबा- खेतड़ी झुंझुनू ।
Tag:Know minerals and the biggest mine In India