Friday 16 October 2015

Sufi Andolan and GK notes

सूफी आंदोलन से संबंधित कुछ प्रश्नो के उत्तर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए HindiGK.in पर


सूफी आंदोलन : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
________________________________
● कौन-सा सूफी संत यह मानता था कि भक्ति संगीत ईश्वर के निकट पहुँचने का मार्ग है—मुइनुद्दीन चिश्ती
● भारत में सबसे अधिक चिश्ती सिलसिले किसने स्थापित किए— शेख मुइनुद्दीन चिश्ती ने
● महिला सूफी राबिया कहाँ की थी— बसरा
● सूफी सिलसिला किस धर्म से संबंधित है— इस्लाम से
● इस्लामी रहस्यवादी आंदोलन को क्या कहा जाता है— सूफी आंदोलन
● भारत में किस सूफी सिलसिले को सर्वाधिक मान्यता मिली— चिश्ती को
● दारा शिकोह ने किस सूफी सिलसिले को अपनाया— कादिरी को
● निजामुद्दीन औलिया ने किस सुल्तान से मिलने से इंकार कर दिया था—  फिरोज खिलजी से
● सूफी सिलसिलों में कौन-सा संगीत के विरुद्ध था— नक्शबंदी
● सूफी संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किसके शासन काल में भारत आये—  पृथ्वीराज चौहान
● सूफी सलीम कहाँ रहते थे— फतेहपुर सीकरी में
● मध्यकालीन सूफियों में सबसे धनी सूफी कौन थे— शेख बहाउद्दीन जकारिया
● दिल्ली के सुल्तान इल्तुतमिश ने ‘शेख-उल-इस्लाम’ की उपाधि किसे दी— शेख बहाउद्दीन जकारिया को
● भागवत गीता एवं योग वशिष्ठ का फारसी में अनुवाद किसने किया— दारा शिकोह ने
● किस सूफी संत को शेख-उल-हिंद की पदवी प्रदान की गई— शेख सलीम चिश्ती को
● मुगल बादशाह औरंगजेब को किस सूफी सिलसिले में दिलचस्पी थी— नक्शबंदी
● ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती किसके साथ भारत आए— मोहम्मद गौरी
● चिश्ती परंपरा का मुख्य केंद्र कौन-सा था— अजमेर
● सूफी मत के अध्यात्मिक प्रर्वतक को क्या कहा जाता है— पीर
● ‘नक्शबंदी सिलसिला’ की स्थापना किसने की— ख्वाजा अब्दुल्ला ने
● किस सूफी संत को जहाँगीर ने कैद कर लिया था— शेख अहमद सरहिंदी को
● कादिरी संप्रदाय का प्रवर्तक कौन था— अब्दुल कादिर गिलानी
● सूफियों के आश्रम को क्या कहा जाता था— खानकाह