Tuesday 31 December 2019

वनस्पति विज्ञान प्रश्न उत्तर हिंदी में vanaspati vigyan prasn uttar in hindi

होस्टोरिया या चूसने वाली जड़ें किसमें पायी जाती है?
कसक्युटा

फलों और सब्जियों में स्थित कैरोटीन उन्हें कौन सा रंग प्रदान करती है ?
नारंगी

हैलोफाइट्स पौधे कहाँ उगते है ?
खारा पानी

पौधे भोजन का निर्माण करने के लिए किससे ऊर्जा प्राप्त करते है?
 प्रकाश-संश्लेषण

पौधों का शिथिल होना किसकी वजह से होता है ?
वाष्पोत्सर्जन

ग्रेविलिया रोबस्टा किसका वैज्ञानिक नाम है ?
सिल्वर ओक

पुनिका ग्रेनेटम किसका  वैज्ञानिक नाम है ?
अनार

टैमेरिन्डस इंडिका किसका  वैज्ञानिक नाम है ?
इमली

दुनिया का सबसे बड़ा खिलने वाला फूल कौन सा है ?
रेफ्लेसिया अर्नोल्डी

मोरिंगा ओलिफेरा किसका वैज्ञानिक नाम है ?
ड्रमस्टिक

गन्ना एक प्रकार का क्या है?
घास

डेलोनिक्स रजिया रफिन (Delonix Regia Rafin) किसका  वैज्ञानिक नाम है ?
गुलमोहर

आम जलकुंभी किसे कहा जाता है?
एकोर्निया

कैरिका पपाया किसका  वैज्ञानिक नाम है ?
पपीता

एक अक्ष या तने पर पत्तियों की व्यवस्था को क्या कहा जाता है ?
फाइलोटैक्सी

कौन-सी कोशिकाएँ पौधे के विभिन्न अंगों को जन्म देती है और पौधे को बढ़ने में मदद करती है ?
मेरिस्टेमेटिक

मैग्नीफेरा इंडिका किसका वैज्ञानिक नाम है ?
आम

कौन सी पौधों की जड़ों में गाँठें होती है ?
लेग्यूमिनस पौधे

एनोना स्क्वामोसा किसका  वैज्ञानिक नाम है ?
सीताफल

अनानास कोमोसस  किसका  वैज्ञानिक नाम है ?
अनानास

ओशिमम टेयुईफ्लोरम इसका वैज्ञानिक नाम क्या है?
तुलसी

पेड़ों में ऊर्जा उत्पन्न करने की प्रक्रिया को किस नाम से जाना जाता है ?
 प्रकाश-संश्लेषण

हरित क्रांति के  जनक के रूप में किसे जाना जाता है ?
डॉ. एन. ई. बोरलॉग


केले की झाई पौधों की एक बीमारी है यह किसके कारण होता है ?
कवक

चुकंदर पौधे का कौन सा भाग है ?
मुख्य जड़

वनस्पतियों में प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया कहाँ  होती है?
पत्तियाँ

पौधें प्रोटीन-संश्लेषण कहाँ  से करते है ?
एमिनो एसिड

एलियम सीपा किसका वैज्ञानिक नाम है ?
प्याज

किस फूल में न लगने वाले और बीजाणु धारक पौधों की जड़ें होती है ?
फंर्स

मूसा पैराडिसियका किस पौधे का वैज्ञानिक नाम है ?
केला

उस स्रोत का नाम बताइए, जिससे एस्पिरिन का उत्पादन किया जाता है
विलो की छाल

अकेशिया अरेबिका किसका वैज्ञानिक नाम है ?
बबूल

पानी के वाष्पीकरण की प्रक्रिया पेड़ों की किस भाग में होती है ?
स्टोमेटा

टेक्टोना ग्रैंडिस लिन किसका वैज्ञानिक नाम है ?
सागौन

आर्टोकार्पस इंटिग्रा किसका वैज्ञानिक नाम है ?
कटहल

बाम्बुसा डेंड्रोकामस किसका वैज्ञानिक नाम है ?
बाँस

फाइकस बंगेंलेंसिस किसका वैज्ञानिक नाम है ?
बरगद

पृथ्वी के वायुमंडल की सबसे बाहरी परत क्या कहलाती है ?
एक्जोस्फीयर

ग्रीनहाउस प्रभाव में कौन-सी गैस सर्वाधिक भाग लेती है ?
पानी की वाष्प