Thursday 26 December 2019

जीवविज्ञान प्रश्न उत्तर हिंदी में

1.गुर्दे की पथरी किससे बनी होती है ?
कैल्शियम ऑक्जेलेट

2.भेड़  की प्रथम स्तनपायी प्रतिरूप (क्लोन) का नाम क्या है ?
डॉली

3.कोशिकाओं के अध्ययन को क्या कहा जाता है?
सायटोलॉजी

4.चूहा का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
रोडेन्शिया म्यूरिडी

5.एस्पिरिन का अविष्कार किसने किया ?
फेलिक्स होफमैन

6.वसा का पाचन करने वाला एन्जाइम लाइपेज किसके द्वारा स्रावित होता है ?
अग्न्याशय

7.झींगे किस परिवार के होते है ?
क्रस्टेशियन

8.पीने के पानी में स्थित घातक बैक्टीरिया उस पानी को कैसा बनाते है ?
पीने के लिए अयोग्य

9.केकड़े किस प्रजाति के अंतर्गत आते है ?
आर्थ्रोपोडा

10.केंचुए किस प्रजाति के अंतर्गत आते है ?
एनीलीडा

11.मानव शरीर की दूसरी सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है ?
अग्न्याशय

12.कौन सा अंग इन्सुलिन पैदा करता है ?
अग्न्याशय

13.शरीर का सबसे कठोर भाग कौन सा है ?
दांत का इनेमल

14.बीसीजी का टिका किसके बचाव के लिए दिया जाता है?
क्षय रोग

15.किस प्रकार का रोगजनक जल जनित रोग ई-कोलाई संक्रमण का कारण बनता है ?
बैक्टीरियल 

16.कौन सा रोग पानी के प्रदूषण द्वारा नहीं होता है ?
दमा

17.एक मानव कोशिका में कितने गुणसूत्र होते है ?
46

18.सौरिया लेसरटाईडी किसका वैज्ञानिक नाम है ?
छिपकली

19.ऑक्टोपस किस प्रजाति के अंतर्गत आता है ?
मोलस्का

20.विटामिन ए को किस नाम से भी जाना जाता है ?
रेटिनॉल

21.हमारे चेहरे में कितनी हड्ड़िया होती है ?
14

22.किसका स्त्राव जिगर से होता है ?
पित्त

23.कीटों में स्थित स्वसन अंग का नाम क्या है ?
श्वास नली

24.मायोपिया किस अंग को प्रभावित करता है ?
आँखें

25.बैक्टीरिया की खोज किसके द्वारा की गई थी ?
एन्टोनी वेन ल्यूवेनहुक

26.मानव त्वचा में कितनी परतें होती है ?
3

27.डीएनए का पूर्ण रूप क्या है ?
डाइराइबोन्यूक्लिक एसिड

28.किसकी कमी होती है तब, पेशियाँ थक जाती है ?
एटीपी