Sunday 18 September 2016

Top 20 Rajasthan special geography and civics Question and Answer

1. बाणमाता कुलदेवी की आराधना होती है?
►-मेवाड़ में

2. राजस्थान की किस देशी रियासत ने स्वतंत्रता से पूर्व हिन्दी भाषा को राजकीय भाषा बनाया?
►-भरतपुर

3. राजस्थान में पशुधन की अधिकता होने के बावजूद दुग्ध व्यवसाय अविकसित अवस्था में है, इसका कारण है?
►-यहाँ अच्छी किस्म के पशुओं की कमी है।

4. राज्य में किस पंचवर्षीय योजना में प्रथम बार औद्योगिक विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई?
►-दूसरी पंचवर्षीय योजना (1956-61)

5. इन्दिरा गांधी नहर परियोजना से किन जिलों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हो रही है?
►-बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर

6. गंगनहर ने किस जिले के शुष्क भागों को फलों के उद्यान व खाद्यान्न भंडार में बदल दिया है?
►-गंगानगर

7. सबसे अधिक संख्या में ऊँट और बकरियाँ किस राज्य में हैं?
►-राजस्थान

8. भारत में सागवान उत्पादन में निरन्तर कमी हो रही है। राजस्थान में सागवान की रोपस्थली के लिए अनुकूल जिले हैं?
►-बांसवाड़ा, डूंगरपुर और उदयपुर

9. राजस्थान में राष्ट्रीयता की संवृद्धि के सर्वप्रथम प्रेरक थे?
►-सूर्यमल्ल मिश्रण के विचार

10. राजस्थान में उप-सरपंच का चुनाव किसके द्वारा किया जाता है?
►-पंचों एवं सरपंच द्वारा

11. औरंगजेब की मृत्यु तक अपने को स्वतंत्र करने का प्रयास करने वाला राजपूत राज्य था?
►-मारवाड़

12. राजस्थान के दक्षिणी-पूर्वी भौगोलिक क्षेत्र को किस नाम से जाना जाता है?
►-हाड़ौती

13. राजस्थान में अरावली पर्वत श्रेणियाँ 'मानसूनी वर्षा' कराने में असफल रहती है, क्योंकि?
►-वे हवाओं की दिशा में समानान्तर है।

14. जयपुर के बाद सबसे अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने वाला राजस्थान का नगर है?
►-उदयपुर

15. किस फसल की खेती हेतु 15 से 24 डिग्री से. तापमान तथा 100 से 200 सेमी. वार्षिक वर्षा की आवश्यकता होती है?
►-गन्ना (राजस्थान में सर्वाधिक उत्पादन बूंदी में होता है।)

16. विश्व का सबसे बड़ा चाँदी का पात्र कहाँ रखा हुआ है?
►-सिटी पैलेस, जयपुर

17. राजस्थान किस ताप कटिबंध में आता है?
►-उष्ण शीतोष्ण कटिबंध में

18. राजस्थान में भूरी दोमट मिट्टी कहां पाई जाती है?
►-बीकानेर व श्रीगंगानगर में

19. राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा वाले जिलों का समूह है?
►-झालावाड़, उदयपुर व सिरोही

20. राजस्थान को दो स्पष्ट प्रदेशों में विभाजित करने वाली सम वर्षा रेखा का नाम क्या है?
►-50 सेमी. सम वर्षा रेखा