Friday 30 September 2016

सर्जिकल स्ट्राइक क्या है ? किस किस ने किया था सर्जिकल स्ट्राइक?

सर्जिकल स्ट्राइक क्या है ?

  • दुश्मन के इलाके में घुस कर उन्ही टारगेट पर हमला किया जाना, आतंकियों तथा घुसपैठ करने वालों को धर दबोचा सर्जिकल स्ट्राइक है.
  •  यह युद्ध नहीं है।
  • यह और पिन पॉइंटेड एक्शन है । इसे कमांडो ऑप्स भी कहा जाता है ।
  • यह रिफ्लेक्स एक्शन ता हॉट परस्युत नहीं है । रिफ्लेक्स एक्शन तुरंत ही हमले की प्रतिक्रिया में जो जवाब दिया जाता है उसे कहते हैं । हॉट परस्यूट , हमलावर को खदेड़ते हुए उसका पीछा करके हमला करने या पकड़ने को कहते हैं । पर लगातार पीछा करने में अंतराष्ट्रीय सीमा या एलओसी जब आती है तो वही इस उद्देश्य आड़े भी आ जाती है । यही वह रेखा है जहां सेना को रुकना पड़ता है ।
  • इस कार्यवाही में कोई सैनिक टारगेट नहीं होता है और न ही कोई सिविल आबादी । 
  • अगर सैनिक टारगेट को चुना गया तो वह यह एक प्रकार से युद्ध ही है । 
  • इसी लिए सेना आतंकी आकाओं को सेना के कैंप या सेना के पहरे में रखती है । 


किस किस ने किया था सर्जिकल स्ट्राइक?

  • सर्जिकल ऑप्स इराक युद्ध में भी अमेरिका ने बम गिरा कर किया था।
  • 2003 में बग़दाद पर अमेरिका ने जो सर्जिकल बमबारी हवाई जहाज से की गयी थी वह नाम की तो सर्जिकल थी पर उस से बहुत ही नुकसान हुआ था । 
  • भारत ने पाकिस्तान में किया। 
  • ओसामा का पाकिस्तान में मारना भी एक प्रकार की सर्जिकल स्ट्राइक था