Tuesday 3 May 2016

What is spectrometer? Explain in hindi.

आपको पता भी हैं स्पेक्ट्रोमीटर वह यन्त्र हैं जिससे प्रकाश का अपवर्तनांक ज्ञात करते  हैं.

वर्णक्रममापी (स्पेक्ट्रोमीटर, स्पेक्ट्रोफोटोमीटर, स्पेक्ट्रोग्राफ या स्पेक्ट्रोस्कोप) विद्युत चुम्बकीय वर्णक्रम के एक विशिष्ट भाग के लिए प्रकाश की विशेषतायों के मापन हेतु उपयोग किया जाना वाला यंत्र है जो आम तौर पर सामग्री की पहचान के लिए स्पेक्ट्रोस्कोपी विश्लेषण में इस्तेमाल किया जाता है।

स्पेक्ट्रोमीटर प्रकाश के गुणों को माप सकता है और फिजिकल केमिकल और बायोलॉजिकल रिसर्च में प्रयोग किया जाता है। सामान्यतया ये डिवाइसेज काफी बड़े होते हें.