Sunday 14 August 2016

15 August 2016, 70th Independence Day


हर पंद्रह अगस्त पर साथी, हम सब व्रत धारें।
जननि जन्मभूमि की खातिर, अपना सबकुछ वारे।
आजादी आ तुझसे आज दो-दो बातें कर लें।
जो मिटे तेरी डगर में, आज उनको याद कर लें।

यह दिन भारतीय भारत के राजनीतिक इतिहास का तो एक स्वर्णिम दिन है। 15 अगस्त 1947 को जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री दिल्ली में लाल किले के लाहौरी गेट के ऊपर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराये थे।

2016 के इस 70वे  स्वतंत्रता दिवस पर आप सभी को शुभकामनाये।
आइये हम मिल के सपथ लेते हैं हैं की हम अपनी इस स्वतंत्रता को यू ही बरक़रार रखेंगे, और आपस में मिल जुल कर रहेंगे।



जय हिन्द, जय हिन्द की सेना।


Know indian flag in hindi