Friday 11 September 2015

सामान्य ज्ञान दर्पण(सितम्बर-2015)

सामान्य ज्ञान दर्पण(सितम्बर-2015)

  • एक ही स्तर के मध्य होने वाला सम्प्रेषण कहलाता है---एकमार्गीय सम्प्रेषण ।
  • सम्प्रेषण की शुरुयात होती है---प्रेषक से ।
  • 'गैम्बिट ' शब्द किस खेल से सम्बन्धित है---शतरंज से ।
  • किसी अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉल मैच की सामान्य समयावधि कितनी होती है---90 मिनट ।
  • नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेलकूद संस्थान कहाँ पर स्थित है---पटियाला ।
  • स्क्वैश खेल में कोर्ट का आकार कितना होता है---32फुट×21फुट ।
  • विन्सचेटर कप एवम् काउड्रे पार्क स्वर्ण कप किस खेल में प्रदान किया जाता है---पोलों में। 
  • सुदीरमन कप किस खेल से सम्बंधित है---बैडमिन्टन से ।
  • किंग्स कप किस दौड़ में दिया जाता है---वायुयान रेस में ।
  • सर्वोच्य न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी---फातिमा बीबी ।
  • 'चैत्यमण्डल' किस धर्म के अनुयायियों का पूजा स्थल है---बौद्ध धर्म के ।
  • ग्रीस शब्द 'यूथेनेसिया ' का क्या अर्थ है---इच्छा मृत्यु ।
  • टिम्बुकटू किस देश में है---माली में ।
  • बारहवीं शताब्दी के किस गणितज्ञ एवम् खगोलशास्त्री ने अपनी गणित सम्बन्धी पुस्तक का नाम अपनी पुत्री लीलावती के नाम पर रखा ----भास्कराचार्य (भास्कर द्वितीय)ने ।
  • बारहवीं शताब्दी के वासव द्वारा कौनसा सम्प्रदाय एक मात्र देवता के रूप में शिव की पूजा करता है---लिंगायत सम्प्रदाय ।
Tag: Samanya Gyan Darpan, September 2015