Monday 14 September 2015

GENERAL KNOWLEDGE QUESTION ANSWER

1.बी.सी.जी. का अर्थ है- बैसिलस कालमेट
ग्यूरेन
2.किस विटामिन की कमी से पेलाग्रा रोग होता
है- नियासिन
3.हाइग्रोमिटर से क्या मापा जाता है -
वातावरणीय आर्द्रता
4.वाशिंग मशीन किस सिद्धांत पर आधारित है.-
अपकेन्द्रीकरण
5.लाख उत्पन्न होता है- कीटों के शरीर के
स्त्रावण से
6.सूर्य के प्रकाश की सहायता से विटामिन डी
का संश्लेषण कहां होता है त्वचा में
7.नेशनल बोटानिकल रिसर्च इन्सटीट्यूट स्थित
है- लखनऊ में
8.गर्म पानी के गिजरो के अंदर का अस्तर किस
धातु का बनाया जाता है? - तांबा