Thursday 21 May 2015

Know about Chetan Anand in Hindi

चेतन आनन्द :-
चेतन आनन्द भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक थे। वह प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता देव आनन्द के बड़े भाई थे। १९४९ में उन्होंने अपने भाई देव आनन्द के साथ नवकेतन फ़िल्मस् की स्थापना की जो कि फ़िल्मों का निर्माण करने वाली कम्पनी थी। उनकी छोटी बहन शान्ता कपूर प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक शेखर कपूर की माँ हैं।
जन्म 3 जनवरी 1921
लाहौर, अब पाकिस्तान[1]
मृत्यु जुलाई 6, 1997 (उम्र 76)
मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
व्यवसाय फ़िल्म निर्माता, निर्देशक, अभिनेता, पटकथा लेखक
सक्रिय वर्ष १९४४-१९९४
Awards :-
1946: Palme d'Or (Best Film), Cannes Film Festival: Neecha Nagar
1965: National Film Award for Second Best Feature Film: Haqeeqat
1982: Filmfare Best Story Award: Kudrat