Thursday 23 July 2015

Do you know?

1. इंटरव्यू के दौरान अधिकतर पूछा जाने वाला सवाल कि आप कंपनी के साथ क्यों काम करना चाहते हैं, के जवाब में आपको समझाना चाहिए कि आप अपने ज्ञान और खूबियों के इस्तेमाल से कैसे कंपनी को और बेहतर बनाएंगे।
.
2. अगर वीकीपीडिया की इंग्लिश आपको बहुत कठिन लग रही है तो बांई तरफ सिम्पल इंग्लिश के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
.
3. अपनी नाक बंद करके, तीन बार निगलने से आपको हिचकी में राहत मिलेगी।
.
4. किसी चीज से ध्यान हटाने के लिए कोई पहेली या सुडोकू हल कीजिए।
.
5. जिम में एक्सरसाइज करने से पहले एक संतरा खाने से आपके शरीर में वर्क आउट के दौरान पानी की कमी नही होगी, साथ ही साथ आपके मसल्स में सूजन भी नहीं आएगी।
.
6. अपने कमरे में पढ़ाई या एक्सरसाइज करते समय जूते पहने रहने से आपके दिमाग को लगता है कि आप व्यस्त हैं।
.
7. हवाई जहाज के पिछले हिस्से में बैठे यात्रियों के हवाई जहाज क्रैश होने की स्थिति में बचने की संभावना 40 प्रतिशत बढ़ी हुई होती है।
.
8. अगर आपको रात में लंबी दूरी तक गाड़ी चलानी है तो कॉमेडी सुने। कॉमेडी सुनते हुए नींद लगना मुश्किल काम है।
.
9. एलेक्ज़ेंडर ग्राहम बेल, जिन्होने टेलीफोन की खोज की थी, ने अपनी पत्नी और मां को कभी फोन नहीं किया क्योंकि वे दोनों बहरी थीं।