Sunday 12 July 2015

Unique facts of animal and human GK in Hindi

* शरीर में जीभ और स्वर नली होने के बाद भी जिराफ गूंगा होता है।

* छछूंदर में देखने और सुनने की क्षमता नहीं होती है।

* मनुष्य की सुनने की क्षमता से कुत्ते की सुनने की क्षमता 9 गुना अधिक होती है।

* कुत्ते को पसीना नहीं आता है।

* सारे जानवरों में हाथी ऐसा प्राणी है, जो कूद नहीं सकता।

* मच्छर के उड़ने की अधिकतम गति 3 मील प्रति घंटा होती है।

* मच्छर को मनुष्य का शरीर लाल अंगारे के समान दिखाई देता है।

* घोड़े खड़े-खड़े ही अपनी नींद पूरी करते हैं।

* शेर भले ही जंगल का राजा हो, लेकिन वह कभी भी हाथी और गेंडे से लड़ाई करना पसंद नहीं करता।