Saturday 10 January 2015

Indian Civics GK Question and Answers In HIndi

.● भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है— राष्ट्रपति
.● योजना अयोग का अध्यक्ष कौन होता है— प्रधानमंत्री
.● संघीय मंत्रिमंडल की बैठक का सभापति कौन होता है— प्रधानमंत्री
.● प्रधानमंत्री का कार्यकाल कितना होता है— 5 वर्ष
.● प्रधानमंत्री पद से त्याग पत्र देने वाले पहले प्रधानमंत्री कौन थे— मोरारजी देसाई
.● कौन-से प्रधानमंत्री सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहे— जवाहर लाल नेहरू
.● प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होती है— 25 वर्ष
.● संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किसे देश में लागू हुई— ब्रिटेन
.● भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक संप्रभुता किसमें निहित है— प्रधानमंत्री में
.● भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे— जवाहर लाल नेहरू
.● अभी तक कितने प्रधानमंत्रियों की मृत्यु अपने पद पर रहते हुए हुई है— तीन
.● प्रधानमंत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है— राष्ट्रपति
.● किस प्रधानमंत्री ने एक बार अपने पद से हटने के बाद दोबारा पद संभाला था— इंदिरा गाँधी
.● जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के प्रधानमंत्री कौन बने— गुजजारी लाल नंदा
.● संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका की शक्ति किसके पास होती है— प्रधानमंत्री के पास
.● सबसे कम आयु में प्रधानमंत्री कौन बने— राजीव गाँधी
.● लोकसभा में बहुमत दल का नेता कौन होता है— प्रधानमंत्री
.● किस प्रधानमंत्री की नियुक्ति के समय वे किसी भी सदन का सदस्य नहीं थे— एच. डी. देवगौड़ा
.● कौन-से प्रधानमंत्री एक भी दिन संसद नही गए— चौ. चरण सिंह
.● यथार्थ कार्यपालिका की समस्त सत्ता किसमें निहित होती है— मंत्रिपरिषद में
.● संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री किसके प्रति उत्तरदायी होते हैं— लोकसभा के
.● भारत में किसी भी सदन का सदस्य बने बिना कोई व्यक्ति मंत्री पद पर कितने दिनों तक रह सकती है— 6 माह
.● संविधान के किस अनुच्छेद में मंत्रिपरिषद की नियुक्ति व पदच्युति का प्रावधान है— अनुच्छेद-75
.● स्वतंत्र भारत के प्रथम कानूनी मंत्री कौन थे— डॉ. बी. आर. अंबेडकर
.● मंत्रिपरिषद् के सदस्यों को गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है— राष्ट्रपति
.● भारत के मंत्रिपरिषद् में अधिकतम सदस्य कहाँ से लिये जाते हैं— लोकसभा से
.● स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रतिरक्षा मंत्री कौन थे— सरदार पटेल
.● स्वतंत्र भारत के प्रथम वित्त कौन थे— डॉ. जॉन मथाई
.● क्या राज्यसभा का सदस्य मंत्रिपरिषद का सदस्य बन सकता है— हाँ


India Related G.K. Questions
● Who appoints the Prime Minister of India-the President
● Who is the Chairman of Planning Commission-Prime Minister
● Who is the Chairman of the meeting of the federal Cabinet-Prime Minister
● What is the term of the Prime Minister is- 5 years
● resignation from the post of prime minister, the first prime minister Morarji Desai, who were-
● Which longest Prime Minister Jawaharlal Nehru Rahe
● What is the minimum age to become prime minister 25 years to-
● parliamentary system of government, who first implemented in the country Hui-Britain
●-Prime Minister of India in accordance with the Constitution lies in what factual sovereignty
● India’s first Prime Minister Jawaharlal Nehru, who were-
● How many prime ministers still in office was his death-the three
● Who draws the oath of office and secrecy to the Prime Minister-the President
● Which prime minister step down from his post after once again took over- Indira Gandhi
● Who is the Prime Minister of India after Jawaharlal Nehru, Lal Nanda Bne- Gujjari
● parliamentary system of government who have real executive power of the near-Prime Minister
● Who is the youngest prime minister Rajiv Gandhi Bne-
● Who is the leader of the majority party in the Lok Sabha-Prime Minister
● Which prime minister was not a member of either House of the time they were- h. D. Gowda
● Parliament which not even one day a newly-Chau PM. Step Singh
● All power lies in what reality is Executive in Council
● The federal cabinet ministers who are responsible to the Lok Sabha are:
● Made in India without any member of the House how long a person can stay on as minister-in 6 months
● appointment and dismissal of Ministers of the Constitution which provides in paragraph is- Article -75
● independent India’s first law minister, which were: DR. B. R. Ambedkar
● Who draws the oath of cabinet members-the president
● Ministers of India where the maximum taken from members of Parliament are:
● independent India’s first defense minister Sardar Patel who were-
● Who were: Dr. independent India’s first finance. John Mathai
● What can become a member of Rajya Sabha member of the Council of Ministers- the yes

Let's have some fun with online test based on civics related questions: