Tuesday 30 June 2015

29 june 2014 new headline in Hindi

29-06-2015 मुख्य समाचार हिन्दी माध्यम के मेम्बर्स के लिये
• मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाले से जुड़े दो और अभियुक्तों की मौत। इस मामले में अब तक 25 अभियुक्तों सहित कुल 43 लोग मरे।
• प्रधानमंत्री का हर राज्य को शहद उत्पादन के लिए कम से कम एक जिले का चयन करने का आग्रह। कहा-विश्व बाजार में शहद की भारी मांग।
• चेन्नई में आज से मेट्रो रेल सेवा का शुभारंभ।
• दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर और केरल में सक्रिय। असम के लखीमपुर और सोणितपुर जिलों में हजारों लोग बाढ़ में फंसे।
• ग्रीस के ऋण न चुका पाने और यूरोजोन से निकलने की आशंका के बीच देश में बैंक एक सप्ताह तक बंद।
• और बैडमिंटन में- ज्वालागुट्टा और अश्विनी पोनप्पा ने कैनेडा ओपन महिला डबल्स खिताब जीता।
• मध्‍य प्रदेश के गृह मंत्री ने व्‍यापम घोटाले के दो आरोपियों की मौत को स्‍वाभाविक बताया। कांग्रेस की सी बी आई जांच की मांग।
• भारत और थाईलैंड ने दोहरे कराधान से बचने की संधि और प्रत्‍यर्पण संधि सहित कई महत्‍वपूर्ण समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए।
• वित्‍त सचिव ने कहा-ग्रीस संकट का असर सीधे तौर पर भारत पर नहीं पड़ेगा।
• सेंसेक्‍स में चार सौ से अधिक अंक की गिरावट। रूपया डॉलर के मुकाबले 24 पैसे कमजोर।
• चेन्‍नई में मैट्रो रेल सेवा शुरू।
• जिम्‍बाबे दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित। 15 सदस्‍यीय टीम के लिए अजिंक्‍य राहाणे कप्‍तान। एकदिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय मैचों में हरभजन सिंह की वापसी।
• मणिपुर में 18 सैन्‍यकर्मियों पर उग्रवादी हमले के मामले में राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी ने एन.एस.सी.एन.-खापलांग गुट के एक बड़े नेता को गिरफतार किया।
• पूर्व आईपीएल कमीश्‍नर ललित मोदी ने सात सौ करोड़ रूपये से अधिक के कालेधन के आरोपों का खंडन किया। प्रवर्तन निदेशालय को सबूत पेश करने की चुनौती दी।
• भारतीय जनता पार्टी ने राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे के सरकारी संपत्ति के दुरूपयोग के बारे में कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया।
• दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय ने दिल्‍ली के भ्रष्‍टाचार निरोधक शाखा प्रमुख एम के मीणा को हटाए जाने से इनकार किया।
• ग्रीस में पूंजी नियंत्रण के उपायों से यूरोप, एशिया और आस्‍ट्रेलिया के शेयर बाजार लुढ़के। सरकार ने कहा-इससे भारत पर कोई सीधा असर नहीं पड़ेगा।
• अजिंक्‍य रहाणे, जिम्‍बाब्‍वे दौरे के लिए 15 सदस्‍यीय भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान।
• विम्‍बलडन टेनिस चैम्पियनशिप के पहले दिन, सेरेना विलियम ने महिला सिंगल्‍स में और पुरूष सिंगल्‍स में नोवाक जोकोविच ने पहले दौर के मैच जीते।