Thursday 25 October 2018

Invention and inventors Chemistry in Hindi - आविष्कार और आविष्कारक रसायन शास्त्र

दोस्तों इस ब्लॉग में हम आपको बताने जा रहे हैं रसायन विज्ञान के प्रमुख आविष्कार और आविष्कारक के बारे में. लगभग सभी परीक्षाओं में आविष्कार और आविष्कारक से सम्बंधित प्रश्न आते ही हैं. और अगर आप इस प्रश्नो के उत्तर सरलता से दे देते हैं तो ये आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा। इसके अनेक फायदे हैं एक तो की आप निश्चिंत हो जायेंगे की आपके एक या दो प्रतिशत आंसर तो सही ही हैं, तथा दूसरा ये की अगर आप इन प्रश्नो के उतर जल्दी दे देते हैं तो बाकि का बचा समय आप दूसरे बचे प्रश्नो पे देंगे।
इस पोस्ट में मैंने रसायन विज्ञान विषय के आविष्कार और आविष्कारक को एक जगह लिख कर, इतना आसान बना दिया हैं की ये आपको बहुत जल्दी याद हो जायेगा। तो आइये जानते हैं रसायन विज्ञान हिंदी में पूछे जाने वाले सभी आविष्कार और आविष्कारक के बारे में.

रसायन विज्ञान के आविष्कार और आविष्कारक
आविष्कारआविष्कारक
यूरिया का संश्लेषणफ्रेडरिक वोहलर (जर्मन केमिस्ट)
ऑक्सीजन की खोजकार्ल विल्हेम शेले 1772 में (स्वीडिश फार्मासिस्ट)
आणविक सिद्धांत (परमाणुवाद का सिद्धांत)जॉन डाल्टन (1808)
आवर्त सारणी (Periodic Table)दिमित्री मेंडेलेव (1869)
विद्युत द्वारा रसायन का परिवर्तनहम्फ्री डेवी
रेडियो-ऐक्तिविटीफ्रांसीसी वैज्ञानिक हेनरी बेकेलेल (1896)
इलेक्ट्रॉन की खोजजोहान विल्हेम हिटॉर्फ (वर्ष 1869 में)
निष्क्रिय गैसीय तत्व (नियॉन, क्रिप्टन, और क्सीनन)सर विलियम रामसे
रासायनिक गतिशीलता, परासरण दाबजैकबस हेनरिकस वैन टी हॉफ, जूनियर
पेनिसिलिनअलेक्जेंडर फ्लेमिंग
पॉलिथीनएरिक फावसेट
अल्युमीनियमचार्ल्स हॉल
एंटी-ल्यूकेमिया ड्रग्स गर्ट्रूड एलियन
ब्रोमाइन निष्कर्षण हर्बर्ट डॉव
बारूद अल्फ्रेड नोबेल
एचडीपीई और पॉलीप्रोपाइलीन प्लास्टिक पॉल होगन
केवलर स्टेफनी
गर्भनिरोधक गोली फ्रैंक कोल्टन
फोटोग्राफी जॉर्ज ईस्टमैन
सिंथेटिक रबर जूलियस न्यूवलैंड
टैगमैट - सिमेटिडाइनचरों गनेल्लिन
टेफ़लोन रॉय प्लंकेट
पी एच मीटरअर्नोल्ड बेकमैन
पेंटोथॉल डोनाली टैबरन, अर्नेस्ट वोल्विलर
ओजोनक्रिश्चियन शॉनबेन (जर्मनी, 1839)
आवोगाड्रो लॉ अमेडिओ एवोगैद्रो (इटली, 1811)
बाॅय्ल का नियमरॉबर्ट बॉयल (आयरलैंड, 1662)



Quiz for Invention and inventors Chemistry in Hindi: