Wednesday 29 June 2016

कृषि क्रांति और उनके ट्रिक्स

कृषि क्रांतियां

हरित क्रांति---------------खाद्यान्न उत्पादन
श्वेत क्रांति---------------दुग्ध उत्पादन
नीली क्रांति---------------मत्स्य उत्पादन
भूरी क्रांति---------------उर्वरक उत्पादन
रजत क्रांति---------------अंडा उत्पादन
पीली क्रांति---------------तिलहन उत्पादन
कृष्ण क्रांति---------------बायोडीजल उत्पादन
लाल क्रांति---------------टमाटर/मांस उत्पादन
गुलाबी क्रांति---------------झींगा मछली उत्पादन
बादामी क्रांति---------------मासाला उत्पादन
सुनहरी क्रांति---------------फल उत्पादन
अमृत क्रांति---------------नदी जोड़ो परियोजनाए
कृषि --------------------विधियों के नाम।


कृषि क्रांति और उनके ट्रिक्स 


सेरीकल्चर---------------रेशमकीट पालन== सिर मे रेशम के कीट घूम रहे है
एपिकल्चर---------------मधुमक्खी पालन== एप्पल मे मुझे मधुमक्खी मिली
पिसीकल्चर---------------मत्स्यपालन ==पीस पीस के मछली खाऐ
फ्लोरीकल्चर---------------फूलों का उत्पादन == फ्लो मे बह गये फूल
विटीकल्चर---------------अंगूर की खेती== मीठी मीठी अंगूर
वर्मीकल्चर---------------केंचुआ पालन== वर मे कैंची से लड़ाई हो रही
थीपोमोकल्चर---------------फलों का उत्पादन == पोमा बाबा मुझे फळ दे दे
ओलेरीकल्चर---------------सब्जियों का उत्पादन == आयल देकर सब्जी ले लो
हॉर्टीकल्चर---------------
बागवानी == हाति बाग मे घूम रहे है एरोपोर्टिक---------------हवा में
पौधे को उगाना == एयरोप्लेन हवा में पौधे उगा रहा
हैहाइड्रोपोनिक्स---------------पानी मेंपौधों को उगाना ==
हडियो को पानी में डालकर पौधों को उगाओ