Wednesday 31 December 2014

What is Sentence (वाक्य) ?


Sentence (वाक्य)

We use language to exchange messages with others. Every language provides the usage of a collection of words to communicate. Such collection of words that communicate a complete message is known as a sentences.

संदेश के आदान प्रदान के लिये भाषा का उपयोग किया जाता है. हर भाषा में बोलने अथवा लिखने के लिए शब्दों के समूहों का प्रयोग किया जाता है. ऐसे शब्दों के समूह जिनके भाव पूरे हों को हम sentence (वाक्य) कहते हैं.

In a sentence we can mention any person or object and provide a description.
Sentence द्वारा किसी व्यक्ति या वस्तु का उल्लेख करते हैं और उस के सम्बन्ध में कुछ वर्णन करते हैं.

Type of Sentences - वाक्य के प्रकार
Based on the way the words are grouped and their meaning the sentences are classified into 4 sub-groups.
उपयुक्त शब्दों के समूह से जो अर्थ और भाव प्रकट होते हैं उनके आधार पर Sentences को चार वर्गों में वर्गीकृत किया जा सकता है.


  1. Declarative (डिक्लेरेटिव) या Assertive (ऐसरटिव)
  2. Interrogative (इन्टैरोगेटिव)
  3. Imperative (इन्पैरेटिव)
  4. Exclamatory (ऐक्सक्लेमेटरी)