Thursday 21 November 2019

21 november 2019 current affairs (in hindi)

1.वर्चुअल  क्लास परियोजना शुरू करने वाला देश पहला राज्य कौन सा बना है ?
उत्तराखंड

2.भारत और किस देश के बीच '' जायर -अल -बहर'' नामक  पहला नौसैनिक अभ्यास शुरू हुआ है ?
क़तर

3.50वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का सुभारम्भ कहाँ किया गया है ?
पणजी

4.प्रथम राष्ट्रीय कृषि रसायन सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया है ?
नई दिल्ली

5.इंदिरा गाँधी शांति पुरस्कार 2019 से किसे सम्मानित किया गया ?
डेविड एटनबरो

6.Universal Children's Day कब मनाया गया?
20 नवम्बर

7.भारत का पहला आइस स्केटिंग हॉकी स्टेडियम कहाँ बनाया जायेगा ?
मनाली

8.Gymnastic Federation Of India के अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
सुधीर मित्तल

9.फीफा अंडर-17  विस्वकप मैक्सिको को हराकर किस देश ने जीता ?
ब्राजील

10.''उत्तपम से अंकुरित दाल पराठा'' नामक पुस्तिका किसने जारी की ?
UNICEF

11.9.5 लाख करोड़ के मार्केट कैप को पार करने वाली देश की पहली कम्पनी कौन सी है ?
रिलायंस

12.भारत ने किस देश के साथ फिर से अपनी पोस्टल सेवाएं शुरू कर दी है ?
पाकिस्तान