Tuesday 6 November 2018

Top 5 tallest statue in world in Hindi GK - दुनिया की पांच ऐसे मूर्तियों के बारे में जो सबसे ऊँची हैं

दोस्तों आज हम आपको बताते हैं, दुनिया की पांच ऐसे मूर्तियों के बारे में जो सबसे ऊँची हैं.
और मुझे उम्मीद हैं की आप सोच रहे होंगे की इनमे अपना देश भारत का कोई स्थान हैं या नहीं, यह कोई ऐसी ऊँची मूर्ति हैं या नहीं? तो दोस्तों हम आपको बता दे की दुनिया की सबसे ऊँची मूर्ति एकता की प्रतिमा (Statue of Unity) हमारे देश भारत में हैं,

आइये एक एक कर के जाने सभी पांच मूर्तियॉ के बारे में:

तो पहले नंबर पे हैं
1. एकता की प्रतिमा (Statue of Unity)
यह सन 2018 को भारत के गुजरात के नर्मदा जिले में केवडिया में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर बन कर तैयार हुआ. इसकी कुल उचाई 182 मीटर (597 फीट) हैं. यह प्रतिमा सरदार वल्लभभाई पटेल की हैं.

दूसरे नंबर पे हैं
2. वसंत मंदिर बुद्ध (Spring Temple Buddha)
यह सन 2018 को चीन के वैरोकाण बुद्ध लुशान, हेनान में 19.3 मीटर (63 फीट) कमल सिंहासन पर बन कर तैयार हुआ. इसकी कुल उचाई 128 मीटर (420 फीट) हैं. यह प्रतिमा बुद्ध की हैं.

तीसरे नंबर पे हैं
3. लेकीन सेटकीर (Laykyun Setkyar)
यह सन 2008 को म्यांमार में सागैंग डिवीजन में 13.41 मीटर (44 फीट) कमल सिंहासन पर बन कर तैयार हुआ. इसकी कुल उचाई 115.8 मीटर (380 फीट) हैं. यह प्रतिमा गौतम बुद्ध की हैं.

चउथे नंबर पे हैं
4. उशिकु दाईबुत्सू (Ushiku Daibutsu)
यह सन 1993 को जापान में उशिकु, इबारकी प्रीफेक्चर में 10 मीटर (33 फीट) कमल सिंहासन पर बन कर तैयार हुआ. इसकी कुल उचाई 100 मीटर (330 फीट हैं. यह प्रतिमा अमिताभा बुद्ध की हैं.

और पांचवे स्थान पे हैं
5. सेंडाई डाइकानन (Sendai Daikannon)
यह सन 1991 को जापान में सेंडाई , मियागी प्रीफेक्चर में बन कर तैयार हुआ. इसकी कुल उचाई 100 मीटर (330 फीट हैं. यह प्रतिमा कन्नन ( गुयेनिन ) की हैं.




Quick Quiz for Tallest Statue of World related Test in Hindi



Tags: Top 5 tallest statue in world in Hindi GK, World top 5 tallest statue in Hindi GK,
World top 5 tallest statue details like country, height and more in Hindi.