Tuesday 1 September 2015

Throughout history, August 30

➡1836 में आज ही के दिन मेलबर्न शहर की स्थापना की गई।

➡ 1976 में आज ही के दिन नॉटिंग हिल कार्निवल में भड़के दंगे में दो सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे।
➡ 1982 में आज ही के दिन फलस्तीनी मुक्ति संगठन के नेता यासिर अराफ़ात ने बेरुत स्थित मुख्यालय को एक दशक के बाद छोड़ दिया था।

➡ 2001 में आज ही के दिन युगोस्लाविया के पूर्व राष्ट्रपति स्लोबदान मिलोसेविच के खिलाफ युद्ध अपराधों के मामले में आरोप तय किए गए।

➡ 1945 में आज ही के दिन जर्मनी पर मित्र राष्ट्रों के सैन्य नियंत्रण वाली नियंत्रण परिषद की स्थापना हुई।