Tuesday 4 August 2015

About country in hindi

1. स्कॉटलैंड में सबसे ज्यादा लाल बालों वाले लोग
है.
.
2. पहली समुंदरी नौकाए मिस्त्र में
बनी थी.
.
3. हर दिन किसी न किसी पुरे देश में
किसी विशेष दिवस की छुट्टी होती है.
.
4. Afghanistan (अफगानिस्तान) इकलौता ऐसा देश
है जिसका नाम ‘A’ से तो शुरु होता है मगर ‘A’ से
खत्म नही होता.
.
5. Albania एक ऐसा देश है जिसमें अगर आप सिर
हिला के हां कहते हैं तो उसका मतलब न होगा अगर
न कहते है तो हां होगा.
.
6.आस्ट्रेलिया एकलौता महाद्वीप है जहां कोई
भी सक्रीय ज्वालामुखी नही है.
.
7.आस्ट्रेलिया में कंगारूयों की गिणती इसकी
आबादी से दुगनी है.
.
8.ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा भेड़े पाई
जाती है.
.
9. बांग्लादेश में 15 साल की उम्र के बच्चे को जेल
भेज दिया जाता है अगर वह अपने सालाना पेपरों
(final exams) में नकल करता है.
.
10.1980 में भुटान एकलौता ऐसा देश था जिसमें
टेलीफोन की सुविधा नही थी.
.
11. ब्राजील के Monumental Axis के रोड पर 160
कारें Side by side मतलब कि दाएँ-बाँए एक साथ
चल सकती हैं. यह दुनिया का सबसे चौड़ा रोड़ है.About country